किताब कैसे लिखे, कैसे छपवाए, कैसे पब्लिश करे?

अपनी किताब कैसे पब्लिश करे? यह सवाल उन लोगों का है जिन्हे की लिखने मे काफी अधिक रुचि है और जो अपनी खुद की किताब लिखना चाहते है और फिर उसे आगे चलकर पब्लिश करना चाहते है लेकिन उन्हे किताब को लिखने, छपवाने और पब्लिश करने के विषय मे किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं होने की वजह से वे ऐसा कर नहीं पा रहे है दरअसल आज का यह लेख इसी विषय पर पूर्णतः आधारित है।

पुराने जमाने मे किताब ही एक मात्र एक ऐसा साधन था जिसमे की ज्ञानी अपने ज्ञान को Store करके रखते थे आज हम स्कूल कॉलेज एवं हर एक जगहों पर किताबों को ही बढ़कर ज्ञान प्राप्त करते है पहले के समय मे खुद का किताब लिखना और उसे पब्लिश करना अपने आप मे एक काफी कठिन और महंगा प्रक्रिया था लेकिन आज के इस समय मे जहां सभी तरह की सुविधाये आ चुकी है।

ऐसे मे कोई भी व्यक्ति अगर अपना खुद का किताब लिखकर उसे छपवाकर पब्लिश करना चाहता है तब वह बड़ी ही आसानी से कर सकता है और अगर किताब लोगों को कई पसंद आता है तब वह इसके जरिए काफी सारे पैसे भी कमा सकता है इस लेख मे हम इसी विषय के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी जैसे किताब कैसे लिखे, अपना किताब कैसे छपवाए, किताब कैसे पब्लिश करे? इत्यादि साझा करने वाले है।

किताब कैसे लिखे?

वर्तमान समय मे किताब लिखकर उसे प्रकाशित करना कोई कठिन कार्य नहीं है यह काफी आसानी किया जा सकता है लेकिन यहाँ सबसे अहम जो चीज वह किताब लिखना है, किताब लिखने के लिए आपके एक विषय होना चाहिये जिस पर आप लिख रहे है जैसे अपनी जीवनी, पैसा, कारोबार, स्वास्थ्य, जीवन इत्यादि। यहाँ पर एक सवाल यह उठता है की आप जिस भी बारे मे लिख रहे है उसके बारे मे कोई और किताब तो नहीं है।

अगर है तो उस किताब लिखी गई जानकारी का ध्यान रखे, जो जानकारी पहले से किसी किताब मे लिखी हुई है वहीं तो आप अपने किताब मे नहीं लिखने वाले, आपकी जानकारी सबसे अलग होनी चाहिये जिससे की लोगों के जीवन मे बदलाव आए आप कहानी भी लिख सकते है लेकिन ऐसा लिखे जिसे लोग पढ़ना चाहे और पढ़ने के बाद उन्हे किताब Valuable लगे, नहीं तो आपके द्वारा लिखी गई किताब से आपको और दूसरों को कोई फायदा नहीं होगा।

आप निम्नलिखित चरणों को ध्यानपूर्वक फॉलो करके बड़ी ही आसानी से आप अपना किताब लिख सकते है –

1. विषय चुने और रिसर्च करे

किताब लिखने के लिए हमारे पास किसी बारे मे एक अच्छा अनुभव या जानकारी होनी चाहिये जिस पर की हम किताब लिख सके, जिससे लोग कुछ सिख सके, आप किसी कहानी पर किताब लिख सकते है या किसी भी विषय के बारे मे लिख सकते है जिस विषय के बारे मे आपको काफी अच्छी जानकारी और अनुभव दोनों ही है, जो की लोगों के काफी काम आ सकती है।

आप जिस भी विषय या जिस भी बारे मे अपनी किताब लिख रहे है उस बारे मे एक बार अच्छे से रिसर्च कर ले, की उस बारे मे कोई और किताब तो नहीं है और आप जो जानकारी अपने किताब मे लिखना चाहते है वह किसी और किताब मे तो मौजूद नहीं है इसके अलावा आप अपने किताब मे जो लिखना चाहते है उसके बारे मे पूरी तरह से रिसर्च कर ले।

2. कंप्युटर पर किताब लिखना शुरू करे

अपने किताब मे लिखने के बारे मे पूरी तरह से रिसर्च कर लेने के बाद अब आपको अपने किताब को लिखना शुरू करना होगा, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है की जिस तरह हम किताबों मे पेन से लिखते है कुछ उसी तरह से लिखे, इसके लिए आपको एक कंप्युटर या लैपटॉप की आवश्यकता पड़ेगी।

कंप्युटर या लैपटॉप मे आप किसी भी तरह के वर्ड सॉफ्टवेयर जैसे एमएस वर्ड, गूगल डॉक्स इत्यादि मे अपने बुक लिखना शुरू कर सकते है, जहां पर आपको किताब लिखने से जुड़ी समस्त विशेषता मिल जाएगी। ध्यान रहे की अपने किताब को लिखने से पहले अलग अलग पाठ्यक्रम मे बांटे और उसके बाद किताब को सभी पाठ्यक्रम मे एक एक करके के क्रमअनुसार लिखना शुरू करे।

3. गलतियों को ढूँढे

अपने किताब को अच्छे से कंप्युटर या लैपटॉप के अंदर किसी वर्ड सॉफ्टवेयर मे लिखने के बाद आप एक एक कर के किताब के प्रत्येक पेज को दोबारा पढ़िए और गलतियों को ढूंढिए क्योंकि हर एक व्यक्ति कंप्युटर या लैपटॉप मे लिखने के दौरान काफी सारी गलतीया कर देता है इसी वजह से अपने किताब को लिखने के बाद उसमे गलतियों को सटीकता के साथ ढूंढिए।

ढूँढने के बाद आपको उसमे एक एक कर के सुधार करना है आप अपने लिखे हुए किताब मे गलतियों को ढूंढकर इस तरह सुधार करले की उसमे किसी भी तरह कोई भूल चूक न बचे।

4. दूसरों से Feedback लीजिए

अपने किताब को पूरी तरह से लिखने के बाद इस बात का खुद ही अंदाज न लगाइए की आपका किताब कैसा बल्कि आपको अपने किताब के बारे मे दूसरों से Feedback अर्थात प्रतिक्रिया लेनी चाहिये इससे आपको यह पता चल पाएगा की आपका किताब लोगों केे लिए कैसा हो सकता है।

लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है की आप हर किसी व्यक्ति से अपने किताब के बारे मे Feedback न ले बल्कि आप किसी ऐसे व्यक्तियों से Feedback ले जो की किताबे पढ़ने मे कफ़ों रुचि रखते है और काफी सारी पढ़ भी चुके है इसके अलावा आप उन व्यक्तियों से भी Feedback ले जो की सफल किताबे लिखकर प्रकाशित कर चुके है।

Feedback लेने के बाद उनके द्वारा दिए गए सुझावों को आप परखकर अपने किताब मे अवश्य उतारे।

अपना किताब कैसे छपवाए?

जैसे ही आप अपने कंप्युटर या लैपटॉप पर अपने सफलतापूर्वक अच्छे और सटीकता से किताब को लिख लेते है तब उसके बाद अब आपको अपने किताब को प्रकाशित करने हेतु छपवाना पड़ेगा, यहाँ पर आपको अपने किताब को काफी अधिक Quantity मे नहीं छपवाना है बल्कि आपको केवल अपने जरूरत अनुसार जैसे Sample के लिए, बांटने के लिए इत्यादि हेतु छपवाना है।

फिर जब किताबों की बिक्री अच्छी खासी शुरू हो जाती है तब आपको बिक्री के अनुसार छपवाना है ताकि किसी भी तरह का कोई नुकसान न हो, आप निम्नलिखित प्रक्रियाओ को अपनाकर आप अपनी किताब छपवा सकते है –

1. अपने किताब का कवर पेज डिजाइन और एडिट करवाए

किताब को छपवाने के लिए सिर्फ किताब को कंप्युटर पर लिख लेना जरूरी नहीं है बल्कि किताब के Theme को पूरी तरीके से डिजाइन करवाना होता है तभी किताब की की छपाई हो पाएगी और किताब पूरी तरीके से तैयार हो पाएगा। इसी वजह से किताब छपवाने से पहले आपको अपने किताब का कवर पेज तैयार करवाना होगा।

अगर आपको खुद से ही किताब का कवर पेज डिजाइन करना आता है तब उसे आप खुद से ही कर सकते है अन्यथा आप किसी भी बुक एडिटर को Hire कर सकते है वे आपके लिए किताब का कवर पेज डिजाइन कर देगा, आपके किताब को कवर पेज के साथ अच्छे से एडिट कर देगा एवं Overall आपके किताब के Theme को डिजाइन कर देगा।

2. अपने नजदीकी बुक प्रिंटिंग दुकान मे जाए

जैसे ही बुक से संबंधित समस्त कंप्युटर के कार्य पुरे हो जाते है उसके बाद आपको अपने नजदीकी किसी भी बुक प्रिंटिंग फैक्ट्री मे जाना है जहां पर आपको अपने किताब को छपवाने के विषय मे बात करनी है उनके द्वारा छापे हुए बुक्स को भी Sample के तौर पर देखे इससे उनके गुणवत्ता का अंदाजा लग जाएगा।

आप प्रति किताब छपाई के हिसाब से कीमत पता करे, अलग अलग तरह के बुक के Samples भी दिखाए जाएंगे जिन्हे आप अपने बजट के हिसाब से चुनिये।

3. अब अपना किताब छपवाए

बुक प्रिंटिंग फैक्ट्री मे सारी चीजे चुनने के बाद आप बुक छपवाने के लिए ऑर्डर दे सकते है पहले आप अपने बुक का एक Sample छपवा सकते है फिर जब आपको उनकी बुक पसंद आती है तब आप उन्हे एक अच्छे Quantity मे बुक छापने के लिए ऑर्डर दे सकते है वे काफी जल्दी ही छाप कर दे देंगे।

अपनी किताब कैसे पब्लिश करे?

किसी भी किताब को पब्लिश करना आज से कुछ समय पहले काफी कठिन था लेकिन आज सभी तरह की सुविधाये आ जाने की वजह से कोई भी व्यक्ति अपने किताब को बड़ी ही आसानी से पब्लिश करवा सकता है यहाँ तक Self Publishing अर्थात कोई व्यक्ति खुद से भी अपने किताब को लिखकर उसे पब्लिश कर सकता है जहां पर जिम्मेदारी और पैसा दोनों खुद का होगा।

आप अपने किताब को निम्नलिखित तरीकों की मदद से पब्लिश करवा और कर सकते है –

1. खुद ही अपनी किताब पब्लिश कीजिए

अक्सर नए लेखक जिन्होने पहली बार कोई किताब लिखा है और जिन्हे बुक पब्लिशिंग के बारे मे इनकी जानकारी नहीं है वे किसी दूसरे पब्लिशर के द्वारा ही अपना बुक पब्लिश करवाते है, लेकिन यहाँ पर हम कुछ ही स्टेप्स मे बुक को खुद ही पब्लिश करवा सकते है जहां पर सारी चीजे हमें खुद से करनी पड़ेगी हमें बुक की मार्केटिंग और Supply दोनों ही खुद से करना होगा यहाँ पर किताब से आए हुए पैसों मे पूरा हिस्सा खुद का होगा।

Step 1 – सबसे पहले अपना किताब लिखकर उसका Theme डिज़ाइनिंग की प्रक्रिया पूरी कर ले और Sample के तौर पर किसी भी बुक प्रिंटिंग फैक्ट्री से अपना किताब कुछ Quantity मे छपवा ले।

Step 2 – उसके बाद अब आप अपने किताब को Amazon, Flipkart एवं अलग अलग बुक्स वाले प्लेटफॉर्म पर लिस्ट कीजिए। इसे आप खुद से कर सकते है अन्यथा आप किसी दूसरे व्यक्ति को Hire करके भी करवा सकते है।

Step 3 – इसके अलावा आप अपने किताब को ऑफलाइन बुक्स स्टोर मे भी उपलब्ध करवा सकते है जहां पर बुक स्टोर वाला शुरू मे आपसे कुछ कमीशन चार्ज कर सकता है।

Step 4 – अब आप अपने किताब की मार्केटिंग अलग अलग स्थानों पर कीजिए साथ मे अलग अलग सोशल मीडिया Influencers की मदद से भी आप अपने किताब की मार्केटिंग करवाए।

Step 5 – आपके किताब के ऑनलाइन आने वाले ऑर्डर को भी आपको खुद से संभालना होगा, इसके लिए आप किसी भी Shipping Service का इस्तेमाल करके अपने किताब को ऑनलाइन आने वाले ग्राहकों को Supply कर सकते है इसके लिए आप भारतीय डाक विभाग का स्पीड पोस्ट का इस्तेमाल भी कर सकते है।

2. किताब किसी पब्लिशर से पब्लिश करवाइए

अपनी किताब को पब्लिश करने का सबसे अच्छा तरीका यह है की किसी पब्लिशर के द्वारा अपने किताब को पब्लिश करवाए यहाँ पर आपकी किताब को छपवाना, ऑनलाइन ऑफलाइन उपलब्ध करवाना, ग्राहकों को Supply करना एवं समस्त जिम्मेदारी पब्लिशर की होगी आपको बस प्रत्येक के किताब पर Royalty का Commission मिल रहा होगा, जो की पब्लिशर आपको प्रदान कर रहा होगा।

लेकिन यहाँ पर जानने वाली बात यह है की कोई भी पब्लिशर किसी नए लेखकर या नए व्यक्ति के किताब को आसानी से पब्लिश करता है क्योंकि जरूरी नहीं है की वह किताब की अच्छी खासी बिक्री हो और लोगों को पसंद आए लेकिन आप मोलभाव करके पब्लिशर से अपनी किताब पब्लिश करवा सकते है।

वहीं पर किसी लोकप्रिय हस्तियों के किताब को पब्लिशर पब्लिश करने हेतु सदैव लालयित रहते है क्योंकि यहाँ पर किताब की मांग रहती है जिससे पब्लिशर को काफी अच्छा लाभ मिल रहा होता है।

आप अपने आस पास के किसी पब्लिशर से संपर्क करके अपने किताब को पब्लिश करवाने की विषय मे बात करके अपना किताब पब्लिश करवा सकते है इसके अलावा आप अलग अलग किताब जो ऑनलाइन और ऑफलाइन उपलब्ध है उसके कवर पेज मे बुक पब्लिशर की संपर्क जानकारी डी गई होती है जिसके द्वारा भी आप पब्लिशर को संपर्क कर सकते है और अपने बुक को पब्लिश करने के विषय मे बात कर सकते है।

निष्कर्ष

आज के समय मे सभी तरह के कार्यो को करना काफी आसान सा हो गया है इसी तरह खुद का किताब लिखना, उसे छपवाना और आगे प्रकाशित करना भी काफी आसान प्रक्रिया है यहाँ पर बुक लिखने के लिए और उसे पब्लिश करने के लिए आपको केवल और केवल पैसों की आवश्यकता पड़ेगी और साथ मे आपके द्वारा लिखा गया बुक भी Valuable होना चाहिये।

उम्मीद है की आज के इस लेख से आप सभी पाठकों ने अपने सवाल जैसे बुक कैसे लिखे, बुक कैसे छपवाए, बुक कैसे प्रकाशित करे? इत्यादि के बारे मे काफी अच्छी जानकारी प्राप्त कर लि होगी। अब इस लेख के अंत मे आप सभी से यही गुजारिश है की इस लेख को जरूर से Facebook, Twitter जैसे सोशल मीडिया पर साझा कीजिए तकी अन्य लोग भी इस विषय मे जानकारी प्राप्त कर सके।

Leave a Comment