5 बेस्ट फोटो Edit करने वाला Apps | सुंदर फोटो Edit करे

क्या आप भी जानना चाहते हैं 5 बेस्ट फोटो Edit करने वाला Apps के बारे में तो आप सही जगह पर आये है आज के इस लेख मे हम जानने 5 ऐसे फोटो Edit करने वाले ऐप के बारे मे जिनकी सहायता से आप बहुत ही अच्छे से अपने फोटो को Edit कर सकते है और इन ऐप्स कि मदद से आप अपने इस फोटो Editing कि अमेजिंग Journey कि शुरुआत कर सकते है.

हर किसी का सपना होता है कि वह बहुत ही अच्छा फोटोज को Edit करना सिख जाये तो आप सभी लोगो को यह बता दे कि आप इन 5 ऐप्स कि मदद से आप फोटोज को जैसा चाहे वैसा Edit कर सकते है बिल्कुल कम्प्यूटर मे Photoshop जैसे Software के जैसे इन ऐप्स पर Edit कर सकते है.

यह पांच ऐप्स मे अगर आप फोटो Editing professional तरिके से सिख गये तो आप अपना आने वाला Future भी बना सकते है इन ऐप्स मे फोटोज Edit कर के आपके इस फोटो एडिटिंग के करियर मे यह पांच ऐप्स बहुत Helpful होने वाले है तो चलिए जानते है.

फोटो Edit करने वाले ऐप्स (Photo Edit Karne Wala Apps)

अगर आप भी Professional फोटोज को Edit करना चाहते है तो आपको बता दे मैने इन पांचो ऐप्स कि मदद से अपने इस Photo Editing करने के सपने को पुरा किया है इन ऐप्स कि मदद से मैने धीरे धीरे फोटोज को Edit करना सिखा, फोटो Edit करने बहुत सारे Apps है.

लेकिन जो बहुत ही अच्छी तरह से फोटो Edit करने के लिए आपको मात्रा इन पांच ऐप्स कि जरुरत पड़ती है यह ऐप्स Play Store पर भी अत्यधिक पॉपुलर है हर कोई फोटो Editor इन ऐप्स का इस्तेमाल करता है तो चलिए जानते हैं इन अमेजिंग फोटो Edit करने वाले ऐप्स के बारे में.

1. PicsArt से फोटो Edit करें

जो हमारा सबसे पहले नम्बर पर आने वाला ऐप है वह PicsArt है इस ऐप कि मदद से आप अपने फोटोज को बड़े Professional तरिके से Edit कर सकते है जैसा हम कम्प्यूटर से Photoshop मे फोटोज को Edit करते है कुछ उसी प्रकार इस ऐप का इस्तेमाल हर फोटोज को Edit करने वाला करता है.

इस ऐप को 50 करोड़ बार लोगो ने अपने फोन मे इंस्टॉल किया है प्ले स्टोर से इसका मतलब आप जान सकते है कि इस ऐप ने Editors कि Life को पुरी तरह बदल दिया इस ऐप के माध्यम से आप अपने फोटोज के Background को बदलने से लेकर सभी तरह के कार्य कर सकते है.

Features

इस ऐप पर आपको बहुत सारे अमेजिंग Features मिलते है जिनसे आप अपने फोटो Editing के Journey कि शुरुआत कर सकते है जैसे – Background blur, flip, rotate, crop, resize, scratch, clone, motion, curves, tilt shift, enhance, adjust, selection, perspective, beauty, sticker, text, add photo, effects, draw, shape mask, frame, mask, border, effects इत्यादि.

ये भी पढे – 5 बेस्ट विडिओ Edit करने वाले Apps

2. Lightroom से फोटो Edit करे

जो हमारा दुसरे नम्बर पर आने वाला ऐप है वह lightroom cc है इस ऐप से आप अपने फोटोज को professionally retouch कर सकते है इस ऐप मे आपको बस कुछ Adjustments करने होते है फिर कुछ ही समय मे आपकी फोटो मे Natural चमक आ जायेगी.

इस ऐप से आप Natural फोटो को आप बहुत ही आकर्षक बना सकते है क्योकि इस ऐप मे आपको कुछ ऐसे Features मिलते है जो और किसी भी ऐप मे नही मिलता यही इस ऐप कि खासियत है हर एक professional फोटो Editor इस ऐप का use जरुर करता है.

Features

इस ऐप मे आपको कुछ ऐसे Features मिलते है जो और किसी भी ऐप मे नही मिलता है जैसे – Exposure, contrast, highlights, healing, masking, shadow, crop, color adjustment, presets, auto इत्यादि

3. Snapseed से फोटो Edit करे

जो हमारा तीसरे नंबर पर आने वाला ऐप है वह Snapseed है इस ऐप से आप बहुत ही unique बना सकते है अपने फोटोज को इस ऐप के इस्तेमाल से आप अपने फोटो मे चमक बड़ा सकते है अपने Natural बैकग्राउंड को और भी अमेजिंग कर सकते है.

अपने फोटोज के Face मे चमक ला सकते है और भी बहुत सारे काम कर सकते जो आपके फोटो को बहुत ही unique बना देगें इस ऐप का इस्तेमाल भी हर एक फोटो Editer करता है इस ऐप से आप अपने Editing करियर को Amazing बना सकते है.

Features

इस ऐप मे आपको कुछ unique Features मिलते है जिसकी मदद से आप अपने फोटोज को इस ऐप मे Edit कर सकते है जैसे – tune image, white balance, perspective, glamour glow, tonal contrast, vintage, HDR scape, selective, brush, detail, curves, healing, drama, expand, vignette इत्यादि.

4. Pixllab एप से फोटो Edit करे

अब जो चौथे नंबर पर जो हमारा फोटो Edit करने वाला ऐप है वह Pixllab है इस ऐप मे आपको ऐसे Features मिलते है जो और किसी भी ऐप मे नही मिलता है इस ऐप कि मदद से आप शानदार poster, thumbnail डिजाइन कर सकते है बिल्कुल क्रिएटिव तरिके और पुरी creativity के साथ.

इस ऐप मे अमेजिंग text fonts मिलते है और उन्ही के साथ मे आपको अन्य और भी Tools मिलते है जिनकी मदद से इस पर फोटोज को Edit करना आसान हो जाता है इस ऐप को 5 करोड़ से भी अधिक बार लोगो ने play store पर इस ऐप को अपने फोन मे इंस्टॉल किया है.

Features

इस pixllab ऐप मे आपको कुछ Extra features मिलते है जो कि इस प्रकार है जैसे – opacity, texture, colour filters, stroke, eraser, mask, colour eraser, 3d rotate, 3d shape, shadow, inner shadow, imboss इत्यादि.

5. Autodesk (sketchbook) ऐप से फोटो Edit करे

जो हमारा पांचवे नंबर पर आने वाला ऐप है वह Autodesk है इस ऐप के भी अपने अलग unique Features है जो कोई और अन्य ऐप प्रोवाइड नही करता यही इस ऐप कि सबसे बड़ी खास बात है इस ऐप से आप अपने फोटोज मे Vector Art कर सकते है जो कि कोई और ऐप से नही कर सकते है.

इस ऐप से आप अपने फोटो  के hair को इस ऐप से Customize कर सकते है इस ऐप को प्ले स्टोर पर 5 करोड़ से भी ज्यादा बार लोगो ने अपने फोन मे इंस्टॉल किया है और 4 लाख से भी ज्यादा लोगो ने अच्छे Review दिये है.

Features

इस ऐप पर आपको सभी unique Features मिलते है जिससे आप अपनी फोटोज को अच्छे से Edit कर सकते है जैसे – pencil, vector art, tradition pencil, curves इत्यादि.

FAQ’s (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

मोबाईल से पासपोर्ट फोटो किस ऐप पर बनता है?

मोबाईल से पासपोर्ट फोटो Picsart ऐप पर बनता हैं.

फोटो पर चमक लाने वाला ऐप कौन सा है?

फोटो पर चमक लाने वाला ऐप Snapseed हैं.

निष्कर्ष

इन पांचो ऐप्स का इस्तेमाल करके आप किसी भी फोटो को आप सुंदर बना सकते है यह पांच ऐप्स मोबाइल फोटो Editing कि दुनिया मे सबसे पहले आने वाले ऐप है इन ऐप्स मे अगर आप Professionally फोटो को Edit करना सिख जाते है तो आप इसमे अपना करियर भी बना सकते है.

उम्मीद है कि आप लोगो को यह 5 बेस्ट Photo Edit Karne Wala Apps पसंद आये होगें और आप इन ऐप्स कि हेल्प से आप अपने इस फोटो Editing के जज्बे को अमेजिंग बना पायेंगें इन पांचो ऐप्स मे से कौन सा ऐप्स आपको सबसे अच्छा लगा हमें कमेंट बॉक्स मे लिखकर जरुर बताएं और इस लेख को अपने दोस्तों और फैमिली के साथ जरुर साझा करें ताकी वे भी सिखे.

2 thoughts on “5 बेस्ट फोटो Edit करने वाला Apps | सुंदर फोटो Edit करे”

    • भारत एक लोकतांत्रिक देश होने के कारण हम भी अपनी कुछ पहचान और कुछ देश के लिए करना चाहते हैं

      Reply

Leave a Comment