क्या आप सभी पाठको को यह पता है की हम इस बारे मे काफी आसानी से पता लगा सकते है की किस व्यक्ति ने आपके मोबाइल नंबर को किस नाम से सेव कीया है, जी हाँ लोग आपके मोबाइल नंबर को अपने फोन मे किस या कौन से नाम से सेव करते है इस बारे मे पता लगाया जा सकता है इस लेख के माध्यम से हम किसने आपके नंबर को किस नाम से सेव कीया है यह कैसे पता लगाए? इसी बारे मे विस्तृत जानकारी साझा करेंगे।
क्या नंबर को किस नाम से सेव कीया है यह पता लगाया जा सकता है?
अगर कोई व्यक्ति यह पता लगाना चाहता है की उसके मोबाइल नंबर को उसके कान्टैक्ट के लोग या अन्य लोग किस नाम से सेव करते है तब यह वर्तमान समय मे मुमकिन है पूरी सटीकता के साथ तो नहीं लेकिन वर्तमान समय मे तकनिके और ऑनलाइन इतना डेटा मौजूद है जिसकी वजह से ऐसे कई तरीके है जिनकी मदद से इस बारे मे पता काफी आसानी से लगाया जा सकता है।
किसने आपके नंबर को किस नाम से सेव कीया है कैसे पता लगाए?
एंड्रॉयड या आईफोन किसी भी स्मार्टफोन मे सीधे ऐसा कोई विकल्प या सेटिंग मौजूद है जिसकी सहायता से हम किन किन लोगों ने हमारे नंबर को किस नाम से सेव कीया है यह पता लगा पाए लेकिन हम कुछ विशेष एप्लीकेशन का उपयोग करके हम इसका पता लगा सकते है जिसके लिए नीचे गए बताए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो कीजिए –
Step 1. सबसे पहले अपने मोबाइल फोन मे प्ले स्टोर या फिर ऐप स्टोर को ओपन कर लीजिए उसके बाद सर्च वाले विकल्प पर चले जाइए।
Step 2. अब सर्च वाले विकल्प मे Get Contact लिखकर सर्च कीजिए जिसके बाद प्रथम स्थान पर दिखाई देने वाले Get Contact नामक ऐप को इंस्टॉल कीजिए।
Step 3. जैसे ही आपके फोन मे Get Contact ऐप सफलतापूर्वक इंस्टॉल हो जाता है उसके बाद इस ऐप को अपने फोन मे ओपन कर लीजिए।
Step 4. जिसके बाद सबसे पहले Continue के विकल्प पर क्लिक करके Start वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए।
Step 5. जिसके बाद इस ऐप के कुछ Privacy Policies और Terms को स्वीकार कीजिए जिसके बाद Get Contact को डिफ़ॉल्ट रूप से अपने फोन मे ऐप पर बताए गए विकल्पो के अनुसार सेट कर लीजिए।
Step 6. उसके बाद अब इस ऐप मे लॉगिन करना होगा, ईमेल या फिर गूगल खाते की मदद से इस ऐप मे बड़ी ही आसानी से लॉगिन कर सकते है।
Step 7. लॉगिन कर लेने के बाद इस ऐप के प्रीमियम प्लान का पॉप अप आ जाएगा जिसे स्किप कर दीजिये जिसके बाद यह ऐप पूरी तरह से ओपन हो जाएगा।
Step 8. अब Phone वाले सेक्शन मे नीचे की ओर स्लाईड कीजिए, जहां पर My Tags का विकल्प मिलेगा जिसमे की ऊपर तीर का निशान मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए।
Step 9. जिसके बाद Tags मे वे सभी नाम आ जाएंगे जिस नाम से आपके दोस्त, परिवार या ऐसे जिसने आपके नंबर को सेव कीया है वे किस नाम से आपके नंबर को सेव कीया हुआ है।
नोट : यह ऐप पूरी तरह सटीक जानकारी तो नहीं देता है लेकिन काफी अच्छी जानकारी प्रदान करता है जो को काफी हद तक सही होता है, जिससे की आप काफी अच्छे से किसने आपके नंबर को किस नाम से सेव कीया है यह पता लगा सकते है।
निष्कर्ष
इस लेख के माध्यम से हमने आप सभी प्रिय पाठको के साथ किस व्यक्ति ने अपने फोन मे आपके नंबर को किस नाम से सेव कीया है यह कैसे पता लगाया जा सकता है, इस बारे मे विस्तृत जानकारी साझा की है उम्मीद है की यह जानकारी आपके काम आई होगी, अगर इस विषय से जुड़ा कोई सवाल है तब आप उसे नीचे कमेन्ट मे लिख सकते है।