आज के समय मे बच्चे बुड़े जवान सभी सोशल मीडिया का उपयोग कर रहे है और सभी लोकप्रिय मीडिया साइट्स मे फेसबूक का काफी बड़ा नाम है क्योंकि सोशल मीडिया मे सबसे बड़ा नाम इसी का आता है जिसका की इस्तेमाल आज के समय मे करोड़ों लोग करते है, आज हम बेस्ट फेसबूक टिप्स और ट्रिक्स जानने वाले है जो की आपके लिए काफी काम का रहेगा अगर आप फेसबूक का इस्तेमाल करते है।
हम सब अपने जीवन किसी न किसी Phase मे फेसबूक का उपयोग जरूर करते है क्योंकि फेसबूक अपने आप मे काफी दिलचस्प सोशल मीडिया है जिसका की इस्तेमाल आजकल काफी सारे लोग कर रहे है और पुरानी पीढ़ी ने भी इसका इस्तेमाल कहीं न कहीं किया है ऐसे मे काफी सारे ऐसे फेसबूक उपयोगकर्ता है जिन्हे सही ढंग से फेसबूक का इस्तेमाल करना नहीं आता है।
क्योंकि फेसबूक पर ऐसे कई सारे Tips और Tricks है जो की अगर हम फेसबूक का इस्तेमाल कर रहे है तब हमारे काफी काम आ सकता है जिनके बारे मे सिर्फ कुछ गिने चुने लोगों को ही पता है और वहीं इन टिप्स और ट्रिक्स का इस्तेमाल कर रहे है। आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से इन्ही सभी Facebook Tips Tricks in Hindi के बारे मे जानने वाले है जो की आपके लिए काफी Usefull रहने वाला है।
तो फिर चलिए अब हम अधिक देरी न करते हुए Best Facebook Tips Tricks in Hindi के बारे मे एक एक कर के विस्तार से जानना और इस आर्टिकल के माध्यम से कुछ नया सीखना शुरू करते है।
Facebook Tips Tricks in Hindi
फेसबूक एक सोशल नेटवर्क है जिसमे की हम सबसे पहले अकाउंट बनाते है और उसके बाद हम फेसबूक की दुनिया से जुड़ जाते है जिसमे की पूरी दुनिया के लोग जुड़े हुए होते है, फेसबूक मे ऐसी कई सारे सेटिंग मौजूद है जिसके बारे मे बहुत ही कम लोगों को पता है उन सेटिंग का उपयोग करके हम फेसबूक मे काफी सारी नई नई चीजे कर सकते है और अपने फेसबूक अकाउंट को बेहतर और Secure बना सकते है।
उन्ही सभी गुप्त settings जो हम फेसबूक पर कर सकते है उसी को Facebook Tips Tricks के नाम से जानते है तो चलिए उन्ही सभी Facebook Tips Tricks को एक एक कर के जानते है।
1. फेसबूक प्रोफाइल को लॉक कीजिए.
फेसबूक का सबसे पहला ट्रिक यह है की आज के समय मे फेसबूक अपने उपयोगकर्ताओ को ऐसी सुविधा प्रदान करता है जिससे की हम अपने प्रोफाइल को लॉक कर सकते है जिसके बाद हमारा प्रोफाइल फोटो, बैनर प्रोफाइल फोटो एवं हमारे प्रोफाइल से संबंधित समस्त जानकारी जैसे About, Friend, Post, Date of Birth इत्यादि को हमारे फेसबूक Friends ही सिर्फ देख सकते है।
बाकी ऐसे फेसबूक उपयोगकर्ता जो की हमारे फेसबूक के Friend List मे नहीं है वे हमारे फेसबूक प्रोफाइल के किसी भी तरह की जानकारी को नहीं देख सकते है यह काफी अच्छी सेटिंग है अपने फेसबूक अकाउंट को अनजान फेसबूक उपयोगकर्ताओ से सुरक्षित रखने के लिए क्योंकि क्या कौन सा व्यक्ति हमारे फेसबूक आइडी मे मौजूद फोटो या जानकारी का गलत उपयोग कर ले।
इस सेटिंग को अपने फेसबूक प्रोफाइल मे लागू करने के नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए :-
- सर्वप्रथम फेसबूक को ओपन करके अपने प्रोफाइल मे जाइए।
- अब आपको आपके प्रोफाइल के साथ तीन बिन्दु दिखाई देगा जिस पर क्लिक कीजिए।
- अब कुछ विकल्प आ जाएंगे जिसमे से Lock Profile का भी विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए।
- उसके बाद एक पॉप अप आ जाएगा जिसमे नीचे Lock Your Profile का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए।
- जिसके बाद आपका फेसबूक प्रोफाइल सफलतापूर्वक लॉक हो जाएगा।
2. फेसबूक पर किसी दूसरी आइडी का नंबर निकालिए.
अक्सर हमें कभी कभी फेसबूक का इस्तेमाल करते समय अचानक किसी फेसबूक Friend के नंबर की आवश्यकता पड़ती है क्योंकि फेसबूक मे हम किसी व्यक्ति से तभी बात कर सकते है जब तक की वह ऑनलाइन है और अगर वह ऑफलाइन है तब हमें उससे कितना भी जरूरी काम क्यों न हो उस समय हम उससे फेसबूक पर बात नहीं कर सकते है।
ऐसे समय मे हमें उसके मोबाइल नंबर की आवश्यकता पड़ती है ताकि तुरंत ही उससे संपर्क कर पाए इसलिए आपको मैं एक गुप्त तरीका बताता हूँ जिससे की आप किसी फेसबूक आइडी का नंबर देख सकते है अगर उसने अपने Hide नहीं किया है इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए :-
- सबसे पहले उस प्रोफाइल को ओपन कीजिए जिस फेसबूक प्रोफाइल का नंबर देखना चाहते है।
- उसके बाद See About Info.. का एक विकल्प दिखाई देगा जिस पर की क्लिक कीजिए।
- जिसके बाद उस प्रोफाइल की काफी सारी जानकारी आ जाएगी।
- अगर फेसबूक प्रोफाइल का मोबाइल नंबर Hide नहीं किया गया है तब Contact Info वाले विकल्प पर उस फेसबूक आइडी का मोबाइल नंबर दिखाई देने लगेगा।
3. फेसबूक पेज को अब फेसबूक आइडी की तरह इस्तेमाल करे.
जैसा की हम जानते है की बड़े बड़े हस्तीयो का फेसबूक पर कोई आइडी नहीं होता है बल्कि उनका फेसबूक पेज होता है जिसमे की उन्हे Unlimited लोग फॉलो कर सकते है एवं वे उससे पैसे भी कमा सकते है और ध्यान देने वाली बात यह भी है की ब्लू टिक भी फेसबूक पेज पर ही मिलता है न कि फेसबूक आइडी पर।
ऐसे मे हाल ही मे फेसबूक ने अपने सेटिंग मे यह Update किया है जिसकी सहायता से हम अपने फेसबूक अकाउंट पर बनाए हुए किसी फेसबूक पेज को बिल्कुल फेसबूक आइडी की तरह ही उपयोग कर सकते जिसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए।
- सबसे पहले अपने फेसबूक अकाउंट पर जाइए।
- उसके बाद कोने मे दिखाई दे रहे तीन लाइन पर क्लिक कीजिए।
- उसके बाद आपके फेसबूक आइडी के साइड मे आपके पेज का दिखाई देगा जिसमे की Switch का आइकान भी मौजूद रहेगा।
- जिस पर की क्लिक कीजिए उसके बाद आप फेसबूक पेज भी बिल्कुल फेसबूक आइडी की तरह ही ओपन हो जाएगा और उसे आप उसी तरह से इस्तेमाल भी कर सकते है।
4. फेसबूक पर ब्लू टिक प्राप्त करे.
फेसबूक उपयोगकर्ताओ मे से बहुत ही कम ऐसी लोग है जिन्हे की फेसबूक पर ब्लू टिक प्राप्त है एवं ऐसे बहुत ही कम लोग है जिन्हे फेसबूक पर ब्लू टिक कैसे मिलता है इस विषय मे जानकारी प्राप्त है। आप सभी को बता दे की फेसबूक पर ब्लू टिक एक Verified Badge है।
जो की सिर्फ हस्तियों और कुछ कुछ अधिकारियों को फेसबूक की तरफ से दिया जाता है जब उनका फेसबूक पेज Verified हो जाता है जिसके लिए उपयोगकर्ता को खुद से ही Apply करना पड़ता है जिसके लिए उपयोगकर्ता को अपना एक आइडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस इनमे से किसी एक दस्तावेज को Submit भी करना पड़ता है।
इसके बारे मे कुछ ही फेसबूक उपयोगकर्ता को जानकारी है अगर आप इसके बारे मे विस्तार से जानना चाहते है तब “फेसबूक पर ब्लू टिक कैसे प्राप्त करे” इसे पढ़ सकते है।
5. फेसबूक से पैसे भी कमाया जा सकता है.
आज के समय मे फेसबूक का इस्तेमाल तो करोड़ों लोग कर रहे है लेकीन ध्यान दें वाली बात यह है की उनमे से सिर्फ कुछ ऐसे लोग है जिन्हे फेसबूक से पैसे कमाया जा सकता है, फेसबूक खुद यह सुविधा अपने उपयोगकर्ताओ को प्रदान करता है, कुछ ही लोगों को इस गुप्त ट्रिक के बारे मे पता है और उसमे से कुछ ही ऐसे उपयोगकर्ता है जो की वाकई मे फेसबूक से पैसा कमा रहे है।
जी हाँ आपको बता दे की यूट्यूब की तरह ही फेसबूक Creators को यह सुविधा प्रदान करता है की हम फेसबूक पर पेज बनकर और उसमे वीडियोज डालकर अपने फेसबूक पेज को Monetize कर सकते है और उसमे Advertisement के माध्यम से पैसा कमा सकते है इस सुविधा को फेसबूक द्वारा लागू किया कुछ ही वर्ष हुए है और काफी सारे ऐसे लोग है जो इस सुविधा की मदद से पैसा कमा रहे है।
इसके बारे मे विस्तार से जानने के लिए आप “फेसबूक पेज Monetize कैसे करे” इस आर्टिकल को पढ़ सकते है।
6. किसी भी पोस्ट को सहेज सकते है.
फेसबूक पर दुनियाभर के लोग तरह तरह की चीजे पोस्ट करते रहते है जिसमे से काफी सारे पोस्ट फालतू होते है और कुछ कुछ पोस्ट काफी काम के होते है ऐसे कई सारे काम के पोस्ट होते है जिनकी आवश्यकता हमें बाद मे पड़ती है या फिर उन पोस्ट को मे बाद मे विस्तार से पढ़ना या देखना चाहते है लेकीन उस पोस्ट मे वापिस जाने के लिए हमें उसे ढूँढना होगा जो की काफी कठिन है और कभी कभी वह पोस्ट मिलता ही नहीं है।
ऐसे मे फेसबूक मे हमें एक गुप्त विकल्प मिलता है जिसके बारे मे बहुत ही कम लोगों को पता है जिसकी सहायता से हम फेसबूक पर किसी भी पोस्ट को सहेज सकते है और भी जब भी हमें उस पोस्ट की आवश्यकता पड़ती है तब हम उस पोस्ट को वापिस से देख सकते है। आप निम्नलिखित प्रक्रियाओ को फॉलो करके आप किसी भी पोस्ट को फेसबूक पर सहेज सकते है :-
- इसके लिए आप जिस किसी भी पोस्ट को Save करना चाहते है उसे ओपन कीजिए।
- उस पोस्ट के ऊपर साइड मे तीन लाइन का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए।
- उसके बाद कुछ विकल्प आ जाएंगे जिसमे से Save Post का विकल्प मिलेगा जिस पर की क्लिक कीजिए।
- उसके बाद एक पॉपअप आ जाएगा जिसमे कुछ Collection के नाम दिखाई देंगे जिसमे से किसी एक Collection को सिलेक्ट कीजिए जिसके बाद वह पोस्ट उस Collection मे Save हो जाएगा।
- अब उन Save किए गए समस्त पोस्ट को दोबारा Access करने के लिए https://www.facebook.com/saved/ इस लिंक पर जाइए।
7. अपना ब्लॉक List चेक कीजिए.
फेसबूक पर हम काफी सारे मित्र बनाते रहते है जिसमे से कुछ मित्र या कुछ लोग ऐसे भी होते है जो की हमें फालतू मे मैसेज करके परेशान करते रहते है ऐसे मे हमें उन लोगों को ब्लॉक करना पड़ जाता है और फेसबूक एक ऐसा सोशल नेटवर्क है जिसमे दुनियाभर के लोग मौजूद है एवं इसमे कई सारे मित्र हम बना सकते है ऐसे हमें फालतू लोग इसमे बहुत सारे मिलते है जिन्हे ब्लॉक करना पड़ जाता है।
अब ऐसे मे अगर आपने फेसबूक अकाउंट के माध्यम से कितने सारे लोग को ब्लॉक किया है यह देखना चाहते है तब आपको बता दे की यह आप बड़ी ही आसानी से देख सकते है जिसके लिए आपको नीचे दिए गए प्रक्रियाओ को फॉलो करना है :-
- इसके लिए सबसे पहले फेसबूक को ओपन कीजिए, जिसके बाद साइड मे फेसबूक प्रोफाइल मे तीन लाइन का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए।
- उसके बाद कुछ विकल्प आ जाएंगे जिसमे से सबसे नीचे Setting का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए।
- अब आपको नीचे आना है जहां पर Audience and Visibility वाले Section मे Blocking का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए।
- अब आपने जितने भी लोगों को फेसबूक पर ब्लॉक किया उनकी फेसबूक आइडी दिखाई देने लगेगा जिस पर क्लिक करके उन्हे आप Unblock भी कर सकते है।
8. Active Status को छुपा सकते है.
जब हम कभी भी फेसबूक पर ऑनलाइन आते है तब हमारा Active Status जो की हरे रंग का होता है वह हमारे Facebook friends को दिखाई देता है जिससे की वे यह जान पाते है की हम अभी फेसबूक चला रहे है उसी तरह हमारे फेसबूक Friends जब फेसबूक चला रहे होते है तब उनका Active Status हमें दिखाई देता है जिससे की हम जान पाते है की वे अभी फेसबूक चला रहे है।
लेकीन आप सभी को बता दे की एक ऐसी गुप्त सेटिंग भी फेसबूक पर मौजूद है जिससे की हम Active Status को छुपा सकते है जिसके बाद अगर हम जब भी फेसबूक चला रहे होंगे तब किसी को भी हमारा Active Status दिखाई नहीं देगा और हमारे किसी भी Facebook Friend को यह पता नहीं चलेगा की हम अभी फेसबूक चला रहे है, इस सेटिंग को चालू करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए :-
- सबसे पहले फेसबूक पर जाकर फेसबूक की सेटिंग मे जाइए।
- उसके बाद Audience And Visibility वाले Section मे आपको Active Status का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए।
- अब Show When Your Active का विकल्प मिलेगा जिसे बंद कर दीजिए।
- जिसके बाद आपका Active Status आपके फेसबूक के दोस्तों को दिखाई देना बंद हो जाएगा।
9. अपना मोबाइल नंबर छुपा सकते है.
काफी सारे ऐसे फेसबूक उपयोगकर्ता है जिनका की मोबाइल नंबर अन्य फेसबूक उपयोगकर्ता देख सकते है क्योंकि उन्होंने अपने मोबाइल नंबर को अपने फेसबूक प्रोफाइल से Hide नहीं किया हुआ होता है जिस वजह से कोई भी उपयोगकर्ता उनके प्रोफाइल मे जाकर उनके मोबाइल नंबर का पता लगा सकता है और उसका वह गलत उपयोग भी कर सकता है क्योंकि मोबाइल नंबर एक गुप्त जानकारी होती है।
ऐसे मे सभी फेसबूक उपयोगकर्ता को अपने मोबाइल नंबर को फेसबूक प्रोफाइल से Hide कर देना चाहिए ताकि मोबाइल नंबर को कोई भी अन्य व्यक्ति देख न सके। फेसबूक प्रोफाइल से मोबाइल नंबर को Hide करने के नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए :-
- इसके लिए सबसे पहले फेसबूक पर जाइए और उसके बाद अपने फेसबूक प्रोफाइल पर जाए।
- उसके बाद आपको नीचे की ओर आना है जहां पर Edit Public Details का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए।
- फिर आपको नीचे आना है जहां पर Edit You About Info का एक विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए।
- उसके बाद Contact Info वाले Section मे जाइए जिसमे की Edit का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए।
- अब अपने मोबाइल नंबर जिसे आपने Contact Info मे जोड़ रखा है उसे Public या Friends से Only Me करके Save कर दे।
- जिसके बाद आपका मोबाइल नंबर अन्य फेसबूक उपयोगकर्ता को दिखना बंद हो जाएगा।
10. रोजाना कितना समय तक फेसबूक चलाते है यह भी जानिए.
काफी सारे फेसबूक उपयोगकर्ता दिन भर फेसबूक चलाते रहते है और कई ऐसे भी लोग होते है जो किसी काम से कुछ ही समय के फेसबूक खोलते है लेकीन एक बार फेसबूक पर आने के बाद उनका कितना समय कब बीत गया, इसका कोई पता ही नहीं चलता है ऐसे मे मैं आप सभी को फेसबूक की एक खुफिया सेटिंग के बारे मे बताता हूँ।
जिसके माध्यम से आप इस बारे मे पता लगा सकते है की आपने कब कितना समय तक फेसबूक का इस्तेमाल किया या फिर आप रोजाना कितना समय फेसबूक का इस्तेमाल करते है यह जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए :-
- सर्वप्रथम फेसबूक पर जाइए और उसके बाद फेसबूक की सेटिंग को ओपन कीजिए।
- फिर आपको Preferences का एक Section मिलेगा जिसमे Your Time On Facebook का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए।
- उसके बाद कुछ विकल्प आ जाएंगे जिसमे से See Your Time का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए।
- अब आप फेसबूक पर कितना समय व्यतीत करते है इससे संबंधित समस्त जानकारी दिखाई देंगे लगेगी।
निष्कर्ष
फेसबूक मे काफी सारे गुप्त सेटिंग मौजूद है जिसके बारे मे अक्सर एक आम फेसबूक उपयोगकर्ता को पता ही नहीं होता है और जो सेटिंग हम सभी फेसबूक उपयोगकर्ताओ के लिए काफी काम की है उन्ही सभी फेसबूक मे मौजूद गुप्त और काम की सेटिंग को इस आर्टिकल मे मैंने आप सभी को बताने का प्रयास किया है।
उम्मीद है की आज का यह Facebook Tips Tricks से संबंधित आर्टिकल आप सभी प्रिय पाठकों के लिए काफी Usefull रहा होगा जिसको की अंत तक पढ़ने के बाद फेसबूक टिप्स ट्रिक्स से संबंधित आपको आपके काफी सारे सवालों का जवाब मिल गया हॉगा और कोई सवाल या सुझाव अभी भी आपके Mind मे रह गया है तो उसे बेहिचक लिख दीजिए।