इन दिनों कार्टून वीडियो जिसे 3D Animation वीडियो भी कहा जाता है वह काफी Trend मे है लोगों द्वारा काफी अधिक पसंद किया जा रहा है हर जगह इस तरह के वीडियोज का इस्तेमाल किया जा रहा है ऐसे मे काफी सारे लोगों को कार्टून वीडियो बनाना चाहते है उन्ही लोगों के लिए आज का यह लेख है जिसमे कार्टून वीडियो कैसे बनाएं? इसके बारे मे विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे जिसकी सहायता से आप भी Animation कार्टून वीडियो बना पाएंगे।
कार्टून वीडियो बनाना एक तरह का पेशा है और इसे पेशे मे काफी Scope है क्योंकि टीवी, सोशल मीडिया सभी जगह इस तरह के वीडियोज का काफी इस्तेमाल किया जा रहा है और इससे लोगों को काफी अधिक फायदा भी हो रहा है काफी सारे लोग इस तरह के एनिमेशन वीडियोज बनाकर यूट्यूब पर भी अपलोड कर रहे है और लाखों रुपये कमा रहे है।
ऐसे मे और भी लोग इन्ही से प्रेरित होकर कार्टून वीडियोज बनाने की चाह रखते है उन सभी को बता दे की कार्टून वीडियोज मोबाइल और कंप्युटर दोनों ही तरीके से बनाया जा सकता है यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यह है की कार्टून वीडियोज को बनाने मे मेहनत लगती है इसमे समय भी लगता है क्योंकि इसमे सभी चीजों को ध्यान मे रखना पड़ता है इस लेख मे हम मोबाइल और कंप्युटर दोनो ही तरीकों से कार्टून वीडियोज कैसे बना सकते है यह समझेंगे।
फिर चलिए अब हम एनिमेशन वीडियो कैसे बनाए, मोबाइल से कार्टून वीडियो कैसे बनाए? इस बारे मे जानना शुरू करते है।
एनिमेशन क्या है?
दरअसल एनिमेशन को एक तरह Visual Art Form या फिर एक तकनिक कह सकते है जिसमे की अलग अलग काफी सारे Objects या Images को एक अनुक्रम मे व्यवस्थित किया जाता है जिसके बाद उन Images या Objects को एक Frame के बाद दूसरे Frame मे व्यवस्थित किया जाता है हर एक Frame मे थोड़ी थोड़ी हलचल होती है जिसके बाद जब इन सभी Frames को एक साथ काफी तेज गति से प्रदर्शित किया जाता है तब यह वीडियो की तरह दिखता है जिसे ही एनिमेशन कहा जाता है।
कार्टून वीडियो कैसे बनाएं?
एक Professional कार्टून वीडियो जिसमे मौजूद सभी Character आपके अनुसार बने हुए हो इसे बनाना इतना आसान नहीं है इसके लिए Animation को काफी गहराई से सीखने की आवश्यकता पड़ती है साथ मे इसके लिए एक उच्च गुणवत्ता वाले कंप्युटर की भी आवश्यकता पड़ती है साथ मे Animation का बेहतरीन सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ती है।
लेकिन ये सब हर कोई नहीं खरीद सकता है और हर किसी के पास इतना समय और पैसा नहीं है की वे Animation सिख सके, ऐसे मे मोबाइल और कंप्युटर दोनों के लिए कई ऐसे एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर मौजूद है जिसकी सहायता से Animation सीखे बिना ही इनकी सहायता से काफी सरलता के साथ कार्टून वीडियो बना सकते है जो की कुछ इस प्रकार है –
Vyond की मदद से कार्टून वीडियो बनाये.
कार्टून वीडियोज को सरलता के साथ बनाने हेतु Vyond एक काफी बेहतरीन कंप्युटर एप्लीकेशन है इसका इस्तेमाल यूट्यूब और अलग अलग स्थानों पर काफी तेजी से किया जा रहा है दर्शकों को इस प्लेटफ़ॉर्म के द्वारा बनाए गए वीडियोज भी काफी पसंद आ रहे है। Vyond के माध्यम से कार्टून वीडियोज बनाने के लिए बहुत कुछ सीखने सीखने की आवश्यकता नहीं है बल्कि यहाँ पर पहले से ही काफी कुछ बना बनाया हुआ मिल जाता है।
क्योंकि इसमे अनेक Characters पहले से ही मौजूद है जिनका की Expressions से लेकर सारी चीजे बदल सकते है आप जैसे चाहे वैसे आप अपने कार्टून वीडियोज को बना सकते है, इसमे जरूरत के अनुसार Background, Characters, Animations, Expressions एवं कार्टून वीडियोज को बनाने से जुड़ी समस्त जरूरी मटेरियल बने बनाए ही मौजूद है।
Vyond मे बने बनाए हुए समस्त मटेरियल मे हम अपने कार्टून वीडियो के हिसाब से किसी भी तरह का बदलाव कर सकते है इसमे वे समस्त Features मौजूद है जो की कार्टून वीडियो बनाने मे काम आती है लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है की इसे हम कंप्युटर पर ही इस्तेमाल कर सकते है इसका कोई मोबाइल संस्करण नहीं है इसके अलावा यह फ्री नहीं है यह एक Paid सॉफ्टवेयर है।
मोबाइल मे कार्टून वीडियो कैसे बनाये?
काफी सारे लोगों को लगता है की मोबाइल के माध्यम से कार्टून वीडियोज नहीं बनाया जा सकता है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है मोबाइल मे ऐसे कई सारे प्लेटफॉर्म है जिसकी सहायता से हम बेहतरीन से बेहतरीन कार्टून वीडियोज बना सकते है जिन्ही मे से एक Chroma Toons है यह एक तरह का मोबाइल एप्लीकेशन जिसके द्वारा हम मोबाइल से ही उच्च गुणवत्ता के कार्टून वीडियोज बना सकते है।
Chroma Toons ऐप मे जरूरत के अनुसार सभी तरह के Characters मौजूद है इसके अलावा हम इंटरनेट से अपना मनपसंद Character भी इसमे जोड़ सकते है जैसे हमारे Indian Gods के Characters को भी इसमे जोड़ सकते है और उसका इस्तेमाल अपने कार्टून वीडियोज मे कर सकते है इसमे तरह तरह के Objects, Effects एवं कार्टून वीडियोज बनाने के लिए समस्त सामग्री मौजूद है।
अगर हम गौर करे तो मोबाइल मे कार्टून वीडियोज बनाने हेतु Chroma Toons से बढ़िया कोई प्लेटफॉर्म नहीं है क्योंकि इसमे कार्टून वीडियोज बनाने हेतु समस्त सुविधाये मौजूद है एवं दूसरी बात यह भी है की यह ऐप फ्री भी है, प्ले स्टोर के माध्यम से इस ऐप को इंस्टॉल करके इस्तेमाल करना शुरू कर सकते है।
कार्टून वीडियो बनाने हेतु की बातों का ध्यान रखे?
किसी भी तरह का कार्टून वीडियोज बनाते समय हमें कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना पड़ता है जो की कुछ इस प्रकार है –
- कार्टून वीडियोज हम मोबाइल और कंप्युटर दोनों पर बना सकते है लेकिन कंप्युटर मे अधिक सुविधाये और उच्च गुणवत्ता मिलती है।
- कार्टून वीडियोज बनाने के लिए Animation का कोर्स करके इसे बारीकी से सीखने की आवश्यकता नहीं है कई प्लेटफॉर्म है जिसके द्वारा हम Animation यानि कार्टून वीडियोज काफी आसानी से बना सकते है।
- Professional तरीके से काफी उच्च गुणवत्ता के कार्टून वीडियोज जिसमे सभी Characters आपके खुद के द्वारा बनाए गए हो इस तरह के कार्टून वीडियोज को बनाने हेतु Animation को बारीकी से सीखना पड़ता है।
- कार्टून वीडियोज मे जान डालने के लिए Voiceover करना पड़ता है तब जाकर कार्टून वीडियो बनकर पूरी तरह से तैयार होता है।
- हम खुद का या किसी दूसरे के फोटो का भी कार्टून वीडियोज बना सकते है लेकिन ऐसा करने के लिए Animation बारीकी से आना चाहिये।
निष्कर्ष
आज के इस समय मे कार्टून वीडियोज कोई भी काफी आसानी से किसी प्लेटफॉर्म की मदद से बना सकता है इसके लिए Animation सीखने की आवश्यकता नहीं है लेकिन अगर कोई कार्टून वीडियोज यानि Animation की दुनिया मे अपना करियर स्थापित करना चाहता है तब उसे 3D Animation का बारीकी से अध्ययन करके इसे सीखना चाहिये, उम्मीद है की आज के इस लेख के जरिए आप सभी पाठको को कार्टून वीडियो कैसे बनाये? इस विषय मे पूरी जानकारी मिल गई होगी।
अब इस लेख के अंत मे आप सभी से यही गुजारिश है की अगर आप सभी पाठको के दिमाग मे इस लेख से जुड़ा कोई सवाल है तब उसे नीचे Comment मे लिख सकते है और इस लेख को जरूर से Facebook, Twitter इत्यादि पर साझा करने की कोशिश करे।