Canon कैमरा कैसे चलाये? All Setting Explained in Hindi

क्या आप भी जानना चाहते है कि Canon कैमरा कैसे चलाये? और canon कैमरा मे कैसे फोटो खिंचे या सभी प्रकार कि जानकारी कि कैनन का DSLR कैमरा कैसे इस्तेमाल करते है तो आप सही जगह आये आज के इस लेख मे हम Canon के कैमरा को इस्तेमाल करना फोटो बेहतर विडियो और फोटो कैसे खिंच सकते है यह सभी चिजे सिखने वाले है.

Canon DSLR कैमरे या mirrorless कैमरे का सेटिंग्स बिल्कुल उसी प्रकार होते है जिस प्रकार हर एक Dslr कैमरे कि सेटिंग होती है हमें बस बटन इधर उधर देखने को मिलते है Dslr कैमरा जितना महंगा होता है उसी प्रकार उसमे फिचर्स देखने को मिलते है.

Canon के कैमरे के सेटिंग भी आपको सभी Dslr कैमरे जैसे ही देखने को मिलता है लेकिन अगर हम canon कंपनी के dslr कि बात करें तो यह कैमरे विडीयो के लिए बेहद ही अच्छे होते है.

मतलब सेम प्राइस वाले दोनो कैमरे है तो अगर हम Nikon कि बात करें तो वह विडीयो रिकॉर्ड करने मे Canon से बेहतर परफॉर्मेंस नही दे सकता क्यों कि Nikon कैमरा फोटोज खिचने के लिए बेहतर है तो Canon फोटोज खिचने के लिए Nikon से अच्छा नही है.

Canon कैमरा कैसे चलाये?

Canon DSLR कैमरा इस्तेमाल करने के लिए जरूरी नही है कि आपको कैमरा के बारे मे जानकारी होनी चाहिए अगर आप एकदम बिल्कुल नये है फिर भी आप बड़ी आसानी के साथ Canon के DSLR कैमरे चला सकते है.

यह कुछ Canon कैमरे कि यह जरुरी सेटिंग है जिनको हमे मेंटिनेंस करके रखना होता है.

  • ISO
  • Aperture
  • Auto Focus
  • Sutter speed

यह सब एक जरुरी सेटिंग है कैमरे का यह जरुरी नही कि यह सेटिंग सिर्फ़ Canon कैमरे मे मौजुद होती है ये सेटिंग हर एक कैमरे मे रहता है ये Canon या किसी भी DSLR या mirrorless कैमरे कि मैन सेटिंग होती है इन सेटिंग से ही विडियो फोटो कि क्वालिटी बढ़ती घटती है.

ISO

Iso विडियो फोटो कि क्वालिटी बढ़ाने मे बेहद सहायक है अगर आप कैमरे मे iso बढ़ाते है तो फोटो या विडीयो चमकदार (bright) होती जायेगी अगर आप iso कम करते है तो आपकी फोटो या विडीयो मे चमक कम होता है यानी फोटो या विडीयो dark होता है अगर फोटो मे subject बहुत दुर है तो हमे कैमरे मे iso बढ़ाना चाहिए.

Aperture

यह हमारे कैमरे का खास सेटिंग होता है जितना हम अपने कैमरे कि Aperture कम करेंगें उतना ही कैमरा सिर्फ़ सब्जेक्ट को फोकस करने लगेगा और चमक बढ़ जाएगी यानी अगर हम किसी व्यक्ति कि फोटो या वीडियो बनाते है और हम subject के पिछे के बैकग्राउंड को  blur करना चाहते है.

तो हम Aperture घटाएंगे और हम जब ऐसे फोटो या वीडियो बनाते है जिसमे हमे सभी multiple subjects और objects पर फोकस करना होता है ऐसे समय पर हम Aperture को बढ़ाएंगे.

Shutter speed

अब अगर आप सोच रहे है shutter speed क्या होता है इसे कैसे canon कैमरे मे कैसे इस्तेमाल करना चाहिए हमारे कैमरे मे एक shutter होता है और उस shutter कि बंद या खुलने कि speed को shutter speed कहते है आप सभी लोगो को बता दे shutter speed को हमे कैमरे मे मेंटिनेंस रखना पड़ता.

अच्छी फोटो खिचने के लिए हमे कितना कैमरे मे कितना Shutter speed रखना है यह निर्भर करता है आप कैसी फोटो लेना चाहते है और फोटो जिस जगह आप कैमरे से फोटो लेना चाहते है उस जगह लाइट कितनी है अगर आप shutter speed कम करते है तो आपकी अगर आप ऐसी जगह फोटो खिंच रहे है.

जहां लाइट कम है तो उस जगह हमे कैमरे मे shutter speed कम करना ही पड़ेगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लाइट हमारे कैमरे आ सके और हम अगर ऐसी जगह फोटो खिंच रहे है जहां लाइट बहुत ज्यादा है उस जगह हमे Sutter speed बढ़ानी होती है और अगर आपका subject मूवमेंट मे है तो हमे shutter speed बढ़ानी होती है.

यह भी जानिए : निकॉन कैमरा कैसे चलाए ?

तभी हमारा कैमरा उस मुवमेंट को कैप्चर कर पायेगा अन्यथा हमारी फोटो blur हो जायेगा जिसे हम motion blur भी कहते है अगर हमारी subject कोई मूवमेंट नही कर रहा है उस समय shutter speed कम रखे.

Auto Focus

यह एक कैमरे का फिचर है यानी यह फिचर हर एक कैमरे मे नही होता है अभी के समय मे यह फिचर 50 हजार रू से ऊपर आने वाले canon के कैमरो देखने को मिलता है इस Autofocus फिचर कि सहायता से कैमरा अपने Subject पर अपने आप Automatic फोकस कर लेता है विडीयो बनाते समय हमे मैनुअल फोकस करना पड़ता है subject पर और फिर विडीयो बनानी पड़ती है.

लेकिन यह फिचर आपके कैमरे पर है तो आपका कैमरा Automatic subject को फोकस कर लेता है यह कैनन के कैमरो मे बेहद जरूरी होती है क्योंकि कैनन विडीयो के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है यह फिचर हर Canon के DSLR कैमरे पर नही होता है.

Canon कैमरा मे फोटो खिंचे?

आप नीचे दिए गए प्रक्रिया को अपनाकर एक सामान्य Canon कंपनी के कैमरा मे फोटो खींच सकते है –

  1. आपके canon कैमरे के ऊपर मे एक ऑन/ऑफ का बटन मिलेगाCanon कैमरा कैसे चलाये जिसे दायी ओर बायीं ओर घुमाने से आपका कैमरा चालू और बंद होगा.
  2. Canon कैमरे मे फोटो खिंचने के लिए के लिए कैमरे एक ऑन/ऑफ करने के बटन के ऊपर बीच मे एक गोल बटन होता हैcanon camera best setting जिसे दबाकर रखना होता है फोटो खिंचने के लिए.
  3. कैमरे के ऊपर साइड मे एक बटन होता है Canon कैमरा कैसे चलायेजिसे दबाने पर हमारे कैमरे कि लाइट चालू/बंद होता है.
  4. Canon कैमरे मे ज़ूम और ज़ूम आउट करने के लिए लेंस को घुमाना होता है
  5. कैमरा को हमेशा मेनुअल में चलाये.

निष्कर्ष

उम्मीद है कि आप सभी लोग canon के कैमरे को बारिकी से इस्तेमाल करना सिख गये होंगे और यह जन गए होंगे की Canon कैमरा कैसे चलाते है? इस लेख से जुड़े आपके कोई भी सवाल हैं तो हमें नीचे कमेन्ट बॉक्स मे लिखकर जरूर बताए  इस लेख को अपने दोस्तों फैमिली के साथ जरुर शेयर करें और हमे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरुर बताएं कि आपको यह लेख कैसा लगा.

Leave a Comment