कितना पैसा लगता है कमाई करने वाली वेबसाइट बनाने मे?

इंटरनेट की दुनिया मे वेबसाइट की काफी अधिक अहमियत है यह इंटरनेट का ही एक हिस्सा है इसके बिना इंटरनेट मुमकिन नहीं है इसी वजह वेबसाइट इंटरनेट की शुरुआत से है और हमेशा रहेंगे, हम वेबसाइट का उपयोग पैसा कमाने के लिए कर सकते है क्योंकि वेबसाइट एक एसेट्स की तरह है जो की अलग अलग तरीकों से पैसा बना कर दे सकता है इसी वजह से हर कोई जिसे इस फील्ड मे जानकारी है वह वेबसाइट बनाना चाहता है।

सच कहे तो वेबसाइट वर्तमान समय मे एक बेहतरीन और इंटरनेट की दुनिया मे सबसे अच्छा पैसा कमाने का माध्यम हो सकता है, आज कई सारे एक्स्पर्ट्स अलग अलग तरह की वेबसाइट बनाकर काफी अच्छा खासा पैसा कमा रहे है ऐसे मे कई सारे लोग इस फील्ड मे आना चाहते है लेकिन उन्हे यह पता नहीं एक कमाई करने वाली वेबसाइट बनाने मे कितना पैसा लगता है? आज का यह लेख इसी बारे मे है जिसमे हम इस बारे मे विस्तृत जानकारी प्राप्त करेंगे।

क्या बिना पैसे की वेबसाइट बन सकता है?

अगर कोई व्यक्ति एक ऐसा वेबसाइट बनाना चाहता है जिससे की वह सच मे कुछ कमाई कर सके और आगे उस वेबसाइट को अपने भविष्य की तरह देखता है तब उसे कुछ पैसे लगाकर वेबसाइट बनाना होगा, वैसे ब्लॉगर (Blogger.com) जो की गूगल का एक फ्री ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है इसके माध्यम से फ्री मे वेबसाइट बना सकते है जो की लगभग किसी काम का नहीं होता है।

क्योंकि यहाँ पर ब्लॉगर ही डोमेन की स्थान पर एक Subdomain प्रदान करता है जिसे आगे चलकर कभी कभी न कभी बदलना ही पड़ता है जिसके बाद आपकी Subdomain वाली वेबसाइट मे की गई मेहनत किसी काम की नहीं होती है और इस तरह की वेबसाइट कभी भी सर्च इंजन मे रैंक करने के लायक ही नहीं होती है इसी वजह से इस फ्री मे वेबसाइट तो बना सकते है लेकिन वह बहुत कम काम आएगी।

कमाई करने वाली वेबसाइट बनाने मे कितना पैसा लगता है?

एक वेबसाइट कई प्रकार की होती है और किस प्रकार से वेबसाइट आप बनाना चाहते है या जरूरत है उसी के हिसाब से उस वेबसाइट की बनावट, डिज़ाइनिंग एवं पर्पस इत्यादि होता है साथ मे उसी के हिसाब से उस वेबसाइट को बनाने और उसे मैनेज करने का लागत सेट होता है पैसा एक 20 हजार की लागत से बनाई गई वेबसाइट से भी कमाया जा सकता है और एक 1 लाख की लागत से बनाई गई से भी।

वेबसाइट बनाने के जरूरी चीजे –

एक वेबसाइट को बनाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण चीजों की जरूरत पड़ती है जिनकी एक अलग अलग कीमत होती है और वेबसाइट को बनाने मे इनका महत्वपूर्ण भूमिका होती है जो की कुछ इस प्रकार है –

  • डोमेन नेम – डोमेन नेम वेबसाइट का नाम होता है जिसे खरीदना पड़ता है इसकी कीमत लगभग 1 हजार रुपये (13 डॉलर) एक साल के लिए, आस पास होती है।
  • होस्टिंग – होस्टिंग इंटरनेट मे वह एक तरह से जगह होती है जहां पर वेबसाइट होस्ट होता है और जहां पर आपकी वेबसाइट का सारा डेटा जिसे फोटोज, वीडियोज, फाइल, कोड इत्यादि इंटरनेट मे एक सर्वर पर स्टोर कीया जाता है इसकी कीमत वर्तमान समय मे लगभग न्यूनतम 10 हजार के करीब होता है एक सामान्य वेबसाइट के लिये।
  • थीम – 8 हजार रुपये (100 डॉलर) मे Generatepress जैसे अच्छी थीम वेबसाइट के लिए वेबसाइट के लिए मिल जाती है, थीम आसान शब्दों मे वेबसाइट के डिजाइन होता है जो की बड़े बड़े ब्रांडस के द्वारा तैयार कीया गया होता है।
  • कुछ आवश्यक प्लगइन – वेबसाइट के लिए कुछ प्लगइन की जरूरत होती है जो की आपके वेबसाइट मे कुछ सुविधाओ को जोड़ती है, अगर बजट कम हो तो फ्री प्लगइन का इस्तेमाल कर सकते है लेकिन वेबसाइट को अच्छा रखना चाहते है तब कुछ जरूरी प्लगइन की जरूरत पड़ती है जिन सभी की कीमत 8 हजार रुपये (100 डॉलर) हो सकती है।

ये सभी चीजे बेहद जरूरी होती है इसके बिना एक वेबसाइट तैयार नहीं हो सकता है कम से कम डोमेन और होस्टिंग तो खरीदना ही पड़ता है वेबसाइट बनाने के लिए।

एक बेसिक वेबसाइट

एक बेसिक स्तर के वेबसाइट का लागत काफी कम आता है और इस तरह की वेबसाइट को मैनेज करने के लिए कम पैसा खर्च करने की आवश्यकता पड़ती है एवं इस तरह की वेबसाइट से ठीक ठाक पैसा भी कमाया जा सकता है तो चलिए बेसिक स्तर की वेबसाइट को बनाने के लिए कितना खर्च होता है इसे समझते है –

  1. डोमेन – डोमेन नेम का कीमत लगभग हर तरह की वेबसाइट मे एक जैसा ही रहता है ऐसे मे 700 से 1000 रुपये मे अच्छा उच्च गुणवत्ता वाला डोमेन नेम मिल जाता है।
  2. होस्टिंग – कम से कम 10000 हजार रुपये की कीमत वाली होस्टिंग एक बेसिक स्तर की वेबसाइट के लिय पूर्णतः पर्याप्त होता है।
  3. डिज़ाइनिंग – अगर आपको वेबसाइट डिज़ाइनिंग नहीं आती है तब 3000 हजार से 5000 हजार डेवलपर को वेबसाइट बनवाने के लिए चार्ज देना होगा।
  4. थीम – 3000 हजार रुपये मे एक बेहतरीन थीम मिल जाता है एक बेसिक स्तर की वेबसाइट के लिए।
  5. प्लगइन – बेसिक स्तर की वेबसाइट के किसी भी पैड प्लगइन का इस्तेमाल नहीं करेंगे, सभी फ्री वाले होंगे इसलिए प्लगइन मे कोई पैसा खर्च नहीं होगा।

तो यहाँ पर अब जो सभी जरूरी खर्च है उन सब के खर्चों को जोड़ ले जैसे Domain (700)+ Hosting (10000) + Designing (3000) + Theme (3000) = 16,700 रुपये मे एक अच्छा बेसिक स्तर की वेबसाइट जिससे पैसा कमाया जा सकता है वह बनकर तैयार हो जाएगा और अगर आपको वेबसाइट डिज़ाइनिंग आती है तब वह मात्र 13,700 रुपये की ही खर्च आएगी एक बेसिक स्तर की कमाई वाली वेबसाइट बनाने मे।

ई कॉमर्स वेबसाइट

कमाई के लिए ई कॉमर्स वेबसाइट भी काम आता है यह दरअसल एक तरह से बिजनेस वेबसाइट होता है जिसके माध्यम से मालिक अपना बिजनेस चलाता है और इस तरह बिजनेस मे ई कॉमर्स वेबसाइट पर ही मालिक का पूरा बिजनेस निर्भर होता है तो चलिए जानते और समझते है की एक कमाई वाली ई कॉमर्स वेबसाइट को बनवाने मे कितना पैसा खर्चा होता है –

  1. डोमेन नेम और एसएसएल सर्टिफिकेट – ई कॉमर्स वेबसाइट के लिए एक अच्छा उच्च गुणवत्ता वाले डोमेन नेम और उसके साथ एक एसएसअल सर्टिफिकेट खरीदना पड़ेगा जिन दोनों के कीमत मिलाकर 1500 हजार प्रतिवर्ष इसका खर्चा आएगा।
  2. होस्टिंग – ई कॉमर्स वेबसाइट के लिए एक बेहतरीन होस्टिंग की आवश्यकता होती है जैसे वीपीएस/क्लाउड होस्टिंग जिसकी कीमत प्रतिवर्ष कम से कम 10,000 से 15,000 हजार हो सकता है।
  3. पेमेंट गेटवे – ई कॉमर्स वेबसाइट पर अपने ग्राहकों से पेमेंट्स स्वीकार करने के लिए एक पेमेंट गेटवे का होना जरूरी है जिसका की सेटअप फीस और हर लेनदेन मे कुछ चार्ज देना पड़ता है।
  4. WooCommerce सेटअप – WooCommerce बिना किसी अतिरिक्त मेहनत के एक सामान्य वर्डप्रेस वेबसाइट को ई कॉमर्स वेबसाइट बनाने मे मदद करता है जिसमे किसी प्रकार की कोडिंग की जरूरत नहीं पड़ती है और यह बिल्कुल फ्री है लेकिन कुछ प्रीमियम सेवाओ के लिए शुल्क देना पड़ता है जिसका की 10,000 हजार रुपये एक सामान्य वेबसाइट के लिए हो सकता है।

ई कॉमर्स बिजनेस एक बड़ा बिजनेस होता है और इस तरह की वेबसाइट को सेटअप करने मे थोड़ा अधिक मेहनत करना पड़ता है इसी वजह से इसमे खर्चा भी ज्यादा होगा, अब हम ऊपर बताए गए खर्चों को जोड़े जैसे Domain+SSL Certificate (1500) + Hosting (10000) + Woo Commerce Premium services (10000) + Payment Gateway (Per Transaction %) तो अब इन सभी को एक साथ जोड़ने पर 21,500 रुपये खर्च होगा, सामान्य कमाई वाली ई कॉमर्स वाली वेबसाइट को बनाने मे।

निष्कर्ष

वेबसाइट इंटरनेट की शुरुआत से और वर्तमान मे भी कमाई के एक बेहतरीन तरीका है जिसके माध्यम से बाकी अलग अलग बिजनेस की ही तरह काफी सारा पैसा कमाया जा सकता है लेकिन साथ मे बाकी बिजनेस की तरह ही वेबसाइट को बिल्ड करने मे पैसों की जरूरत पड़ती है अब उम्मीद है की इस लेख के माध्यम से आप सभी पाठको को कितना पैसा लगता है कमाई करने वाली वेबसाइट बनाने मे? इस विषय से जुड़े अपने समस्त सवालों के जवाब मिल गए होंगे।

Leave a Comment