आज हम कम्प्यूटर पर वर्चुअलाइजेशन टेक्नोलॉजी कैसे चालू करे और बंद करे, यह जानने वाले है Virtualization को चालू करने से हमारा कम्प्यूटर बेहद फास्ट और स्मूथ चलने लगता है जिससे हम अपने कम्प्यूटर या लैपटॉप पर सॉफ्टवेयर को आसानी के साथ चला सकते है जो कि हमारे लिए फायदे कि बात है.
अगर आप गेम्स खेलते है और Emulator के प्रयोग से मोबाइल गेम्स को कम्प्यूटर पर खेलना चाहते है तो गेम के परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए हमारे कम्प्यूटर पर Virtualization का चालू होना बेहद जरूरी है.
अगर आप VT यानी वर्चुअलाइजेशन टेक्नोलॉजी आपके कम्प्यूटर पर चालू नही है तो आपका कम्प्यूटर बेहद स्लो चलेगा और आप हाई परफॉर्मेंस वाले गेम्स को जब आप अपने कम्प्यूटर पर इस्तेमाल करना चाहेंगे तो आपका कम्प्यूटर हैंग भी होता है.
वर्चुअलाइजेशन टेक्नोलॉजी यानी VT का मतलब आप उसके नाम से ही लगा सकते है वर्चुअलाइजेशन टेक्नोलॉजी आपको वर्चुअल आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने की अनुमति देता है जिससे आपका कम्प्यूटर कि परफॉर्मेंस पर भी फर्क पड़ता है.
वर्चुअलाइजेशन टेक्नोलॉजी कैसे चालू करे?
अपने कम्प्यूटर पर वर्चुअलाइजेशन टेक्नोलॉजी को चालू करने कि लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा
- सबसे पहले अपने कम्प्यूटर को रिस्टार्ट करें फिर आपको अपने कम्प्यूटर को स्टार्ट होने से पहले F10 (यह BIOS सेटिंग मे जाने का बटन होता है यह अलग भी हो सकता है आपको कम्प्यूटर के मदरबोर्ड के हिसाब से) दबाकर अपने कम्प्यूटर के BIOS सेटिंग मे चले जाना है.
- BIOS सेटिंग के ऊपर आपको POWER वाले सेटिंग मे चले जाना है वहां जाने के बाद आपको नीचे एक ऑप्शन मिलेगा वर्चुअलाइजेशन टेक्नोलॉजी.
अब आप उस ऑप्शन पर क्लिक करके उसे चालू कर सकते है इस सेटिंग को सेव करने के लिए enter दबाना है फिर आपका वर्चुअलाइजेशन टेक्नोलॉजी चालू हो जायेगा.
यह भी जानिए : कंप्युटर मे Quick Heal Antivirus कैसे इंस्टॉल करे ?
वर्चुअलाइजेशन टेक्नोलॉजी बंद कैसे करे?
वर्चुअलाइजेशन टेक्नोलॉजी को बंद करने के लिए भी आपको चालू करने के वक्त आपने जैसा किया कुछ उसी प्रकार आपको करना है.
- सबसे पहले कम्प्यूटर के BIOS सेटिंग मे जाये.
- अब ऊपर POWER वाले सेटिंग मे जाये.
- फिर आपको वर्चुअलाइजेशन टेक्नोलॉजी वाले ऑप्शन पर क्लिक करें फिर आपको ENTER दबा दे जब DISABLED लिखा आ जाये तब आप enter दबाकर सेटिंग् को सेव कर दे.
- अब आपका वर्चुअलाइजेशन टेक्नोलॉजी बंद हो चुका है.
तो आप लोग कुछ इस प्रकार अपने कम्प्यूटर पर वर्चुअलाइजेशन टेक्नोलॉजी VT का चालू बंद कर सकते है जब आप अपने कम्प्यूटर पर कोई emulator को इंस्टॉल करके उस पर मोबाइल गेम को emulator के जरिये कम्प्यूटर पर अच्छा परफॉर्मेंस के साथ खेलने के लिए आपको अपने कम्प्यूटर का VT चालू करना होगा.
निष्कर्ष
अब हमने इस लेख के जरिए आप सभी के साथ कंप्युटर मे वर्चुअलाइजेशन टेक्नोलॉजी को चालू/बंद करने से संबंधित समस्त जानकारी साझा कर दी है उम्मीद है की अप सभी ने वर्चुअलाइजेशन टेक्नोलॉजी को कैसे चालू/बंद करे, सिख गये होंगें इसे अपने दोस्तों फैमिली के साथ इस लेख को जरुर साझा ताकि वे भी सिख पाये और हमें कमेन्ट बाॅक्स मे लिखकर जरूर बताये यह लेख आपको कैसा लगा.