मोबाइल वर्तमान समय मे प्रत्येक व्यक्ति के बाकी जरूरतों की तरह ही एक आम जरूरत बन चुका है लेकिन यह एक ऐसा उपकरण है जिसे एक आम व्यक्ति जब चाहे तब खरीद या बदल नहीं सकता है बल्कि इसे खरीदते समय हमें काफी चीजों का ध्यान रखना पड़ता है और इस पर गौर करना पड़ता है की स्मार्टफोन हमारी जरूरत के अनुसार हो और वह लंबे समय तक बिना किसी परेशानी के अच्छे से चल सके।
इसी वजह से हम सभी को सही से स्मार्टफोन खरीदना आना चाहिये और किसी भी तरह का मोबाइल खरीदते समय हमें किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिये और स्मार्टफोन के समस्त Specification को समझने पर भी गौर करना चाहिये ताकि एक सही फोन खरीद पाए, इसी वजह से इस लेख मे हम नया स्मार्टफोन खरीदते समय क्या ध्यान रखना चाहिए? इस विषय को विस्तृत जानकारी के साथ समझते है।
नया मोबाइल खरीदते समय क्या देखे?
अगर हम अपने मेहनत से कमाए हुए पैसों को खर्च करके गलत फोन ले लेते है तब इससे हमें नुकसान झेलना पड़ता है और कुछ ही समय मे दोबारा स्मार्टफोन करना पड़ जाता है इसी वजह से नीचे दिए गए समस्त पॉइंट को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उसे समझे की असल मे स्मार्टफोन मे क्या क्या चीजे होती है जो स्मार्टफोन को बेहतर बनती है और एक नए स्मार्टफोन खरीदते समय किन किन बातों का अधिक ध्यान रखना चाहिये –
बजट निर्धारित करे
नया मोबाइल खरीदते समय सबसे पहले ध्यान देने वाली चीज है बजट, की आपका बजट क्या है, जिसके हिसाब से आगे बढ़ेंगे। आप अपना बजट तय करे की आप कितने तक का फोन खरीद सकते है इसके साथ आप अपने जरूरत का भी ध्यान रखे की आपको किस तरह के फोन की जरूरत है।
जैसे Low Range के फोन आमतौर पर 7 हजार से 12 हजार तक का मिल जाता है वही पर Mid Range के फोन 12 हजार से 25 हजार तक का मिल जाता है और उसके बाद अगर आप High End फ्लैग्शिप मोबाइल चाहते है तब वह 30 हजार से 80 हजार तक का मिल जाता है।
उपयोगकर्ता की जरूरते
अगर आप एक अच्छा फोन खरीदना चाहते है जो आपके जरूरतों को पूरा करते हुए लंबे समय तक चले तब इसके लिए आपको अपने जरूरत को समझना होगा कि आपको किस तरह के फोन की जरूरत है जैसे –
- अगर आप आम नागरिक, स्टूडेंट्स है और हल्का फुल्का उपयोग के लिए फोन चाहिये तब आप Low Range वाले फोन को खरीद सकते है यह आपके जरूरतों को पूरा करेगा।
- वही पर अगर आप सामान्य उपयोग, थोड़ा बहुत गेमिंग, कैमरा, 5G कानेक्टिविटी एवं सभी तरह के चीजे चाहिये तब इसके लिए आप Mid-Range फोन खरीद सकते है।
- अगर आप प्रोफेशनल यूज के लिए, हाई एंड गेमिंग के लिए, हाई एंड कैमरा, परफॉरमेंस और ब्रांड नेम के लिए फोन चाहिये तब आप High-end फ्लैग्शिप फोन खरीद सकते है।
रेम और स्टोरेज
फोन का RAM (रैंडम एक्सेस मेमोरी) फोन मे हो रहे मल्टीटास्किंग की क्षमता की निर्धारित करता है अर्थात फोन मे जितना अधिक रेम होगा फोन मे उतने ही तेजी के साथ और उतना ही अधिक मल्टीटास्किंग कीया जा सकता है इसके अलावा इसका थोड़ा बहुत योगदान फोन की परफॉरमेंस मे भी होता है इसी वजह से रेम का चयन काफी ध्यान से कीजिए सामान्य यूज के लिए कम से कम 8जीबी रेम होना ही चाहिये।
फोन का स्टोरेज, जहां पर फोन के सभी डेटा जैसे फोटोज, वीडियोज, दस्तावेज, ऐप्स इत्यादि स्टोर होते है इसीलिए अपने जरूरत के अनुसार स्टोर वाले फोन को चुनना होगा, वर्तमान समय की जरूरतों को देखते हुए एक सामान्य इस्तेमाल के लिए फोन मे कम से कम 128जीबी तो होना ही चाहिये।
प्रोसेसर
मोबाइल मे लगा हुआ प्रोसेसर मोबाइल का दिमाग होता है यह मोबाइल मे हो रहे समस्त कार्यो को कंट्रोल करता है, फोन का सबसे अहम पहलू फोन का स्पीड और परफॉरमेंस यही निर्धारित करता है। फोन मे प्रोसेसर जितना अधिक क्षमता वाला होगा, फोन उतना ही फास्ट और स्मूथ चलेगा और गेमिंग करते वक्त यह किसी भी तरह का अन्य कार्य करते वक्त फोन हैंग नहीं होगा।
इसी वजह से अगर आप एक अच्छा स्मार्टफोन चाहते है तब फोन मे प्रोसेसर पर गौर करे।
कैमरा
फोन मे एक अच्छा क्वालिटी वाला कैमरा होना जरूरी होता है क्योंकि वर्तमान समय मे फोटोज वीडियो कैप्चर हर उपयोगकरता करता ही है, इसलिए कैमरा की क्वालिटी पर गौर करे जैसे फोन के समस्त कैमरा के मेगापिक्सल पर, अल्ट्रा वाइड माइक्रो लेंस इत्यादि देखे, लेटेस्ट कैमरा फीचर्स इत्यादि भी चेक करे।
बैटरी
मोबाइल मे बैटरी तो काफी अधिक जरूरी होता है साथ मे मोबाइल मे एक अच्छा बैटरी होना जरूरी है इसलिए मोबाइल खरीदते वक्त बैटरी का खास ध्यान रखे। वर्तमान समय के हाई टेक हार्डवेयर पार्ट्स को देखते हुए बैटरी कम से कम 5000 MH का तो होना ही चाहिये। इसके अलावा फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे 20W+ हो तो यह भी काफी बेहतर होगा। इससे फोन की बैटरी काफी जल्दी चार्ज होने लगेगी।
डिस्प्ले
मोबाइल का डिस्प्ले मोबाइल का एक सबसे जरूरी पार्ट है यह इनपुट और आउट्पुट दोनों के लिए ही जरूरी होता है, डिस्प्ले का साइज़ आप अपने अनुसार चुने वहीं पर डिस्प्ले AMOLED या फिर SUPER AMOLED डिस्प्ले तो होना ही चाहिये, वही पर कम से कम 90Hz या 120Hz का रिफ्रेश रेट होना चाहिये।
बैटरी खपत, वीडियोज या फोटोज किस तरह दिखाई देगा, ब्राइट्नेस इत्यादि डिस्प्ले पर ही निर्भर होता है इसी वजह से ध्यानपूर्वक डिस्प्ले का चयन करे।
5G सपोर्ट
वर्तमान समय मे आने वाले समस्त फोन 5G कानेक्टिविटी सपोर्ट करते है ऐसे मे जरूरी है की आप जिस भी तरह का नए फोन लेने की सोच रहे है उसमे 5G सपोर्ट होना चाहिये ताकि आप 5G नेटवर्क और नए नए 5G ऑफर का लाभ उठा पाए।
सॉफ्टवेयर
सॉफ्टवेयर स्मार्टफोन अहम पहलू होता है इसी वजह से इससे संबंधित समस्त चीजों को ध्यान दे चेक करे जैसे की अगर आप एंड्रॉयड फोन ले रहे है तब उसमे एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम लेटेस्ट वर्ज़न होना चाहिये उसी तरह आईफोन ले रहे है तब उसमे लेटेस्ट आईओएस होना चाहिये, इसके अलावा कंपनी कितने समय तक नए अपडेट्स को सपोर्ट करेगी।
नजदीकी सर्विस सेंटर जाँचे
आप जिस भी कंपनी या ब्रांड का फोन ले रहे है उस कंपनी या ब्रांड का सर्विस सेंटर अवश्य चेक करे की आपके आस पास या कितने नजदीक मे उस कंपनी का सर्विस सेंटर है क्योंकि स्मार्टफोन कभी भी जाने अनजाने मे डायमेज या खराब हो सकता है ऐसे मे सर्विस सेंटर पर मोबाइल के ओरिजनल पार्ट्स मिल जाते है जिससे मोबाइल ठीक रहता है इसके अलावा यहाँ पर सही दाम मे काम हो जाता है।
रिव्यू चेक करे
किसी भी फोन को खरीदने का निर्णय लेने से पहले ऑनलाइन उस फोन के रिव्यू जरूर से चेक करे ले, इससे फोन कैसा है और यह किस तरह से होने वाला है उसमे किसी तरह की कोई परेशानी तो नहीं है इस बारे मे बेसिक जानकारी पता चल जाएगी और कोई परेशानी होगी तब उसके बारे मे भी पता चल जाएगा।
यूट्यूब, गूगल इन सब के माध्यम से तो रिव्यू चेक तो करे ही साथ मे ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म जहां पर भी आपका फोन ऑनलाइन उपलब्ध हो वहाँ के रिव्यू भी चेक करे क्योंकि वहाँ खरीदने वाले लोगों ने सीधे रिव्यूज दिए हुए होते है।
ऑफर्स जरूर चेक करे
मोबाइल खरीदते समय अलग अलग तरह के ऑफर और डेल का भी पता लगाए जिससे की आपको फोन सस्ते मे मिल जाए, जैसे अलग अलग फेस्टिवल के दौरान फोन जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स के दाम गिरा दिए जाते है, उसी तरह से क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर कुछ प्रतिशत का छूट मिल जाता है, इसके साथ पुराने मोबाइल को एक्सचेंज करके भी अपने नए मोबाइल को कम कीमत मे खरीद सकते है इत्यादि।
निष्कर्ष
अगर आप ऊपर बताए हुए समस्त पॉइंट को ध्यान मे रखते है तब आप अपने जरूरत के अनुसार एक बेहतरीन फोन खरीद पाएंगे जिसे आप बिना किसी परेशानी के लंबे समय तक इस्तेमाल कर पाएंगे, उम्मीद है यह New Smartphone Buying Guide in Hindi आप सभी पाठको के काफी काम आई होगी जिसके माध्यम से आप सभी ने नया मोबाइल खरीदते समय क्या देखे? जैसे समस्त सवालों के जवाब प्राप्त कर लिए होंगे।