अगर आप भी किसी ऐसे ऐप्स की तलाश मे है जिसकी सहायता से मात्र फोटो खींचकर किसी भी तरह के प्रश्न का उत्तर आप प्राप्त कर सके तब आप बिल्कुल सही स्थान पर आए है ऐसा इसलिए क्योंकि आज के इस लेख मे हम फोटो खींचकर आंसर देने वाला ऐप्स के बारे मे ही बताएंगे जिसकी सहायता आप अपने सवालों को मात्र अपने मोबाइल मे स्कैन करके उसका उत्तर तुरंत ही प्राप्त का सकते है।
हम सभी को अक्सर पढ़ाई करते वक्त ऐसे कई सारे सवाल मिल जाते है जिसका हल या उत्तर हमें पता नहीं होता है जिसके लिए अक्सर पहले हम अपने शिक्षक या किसी मित्र की सहायता लेना पड़ता है लेकिन आज का समय तकनीकी रूप से काफी Advance है हम मोबाइल का उपयोग करके काफी आसानी से अपने समस्त सवालों का जवाब कुछ ही मिनट्स मे प्राप्त कर सकते है।
इसके अलावा कई सवाल ऐसे होता है जिसे मोबाइल मे लिखना और उसका जवाब प्राप्त करना काफी कठिन होता है, जैसे गणित इत्यादि के सवाल, ऐसे सवालों के लिए हम फोटो खींचकर आंसर देने वाला ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते है जिसमे आपको सिर्फ और सिर्फ अपने सवाल का फोटो खींचना होता है अर्थात उसे बस स्कैन कर लेना है जिसके बाद वह ऐप उस सवाल का उत्तर अपने आप ही Process करके दे देगा।
तो चलिए फोटो खींचकर आंसर बताने वाला ऐप्स और फोटो खींचकर आंसर कैसे प्राप्त करे? इसके बारे मे हम जानना शुरू करते है।
फोटो खींचकर आंसर देने वाला ऐप्स
इंटरनेट पर अनेकों सवाल का जवाब देने वाले ऐप्स मौजूद है लेकिन उसमे से कुछ ही ऐप्स ऐसे है जो की सवाल के फोटो को स्कैन करके उसका जवाब सटीकता से देने की सुविधा प्रदान करते है, इसके अलावा इन फोटो खींचकर सवाल का आंसर देने वाला ऐप की सहायता से आप किसी भी तरह के अपने सवाल का उत्तर प्राप्त कर सकते है इसके लिए आपके फोन मे इंटरनेट होना चाहिये क्योंकि ऐसे ऐप्स इंटरनेट से काम करते है।
फोटो खींचकर प्रश्न का उत्तर प्राप्त करने वाले ऐप्स के बारे मे नीचे विस्तार से बतलाया है जहां पर हमने ऐप को किस तरह इस्तेमाल करना है इस बारे मे भी बतलाया है –
1. Socratic by Google
Socratic by Google, गूगल द्वारा निर्मित की गई एक काफी बेहतरीन प्लेटफॉर्म है जिसके द्वारा हम किसी भी तरह के सवाल का फोटो खींचकर उसका जवाब पा सकते है, सवाल किसी भी तरह का हो जैसे की अगर कोई गणित का सवाल है जिसे हल करने मे काफी परेशानी हो रही है तब ऐसी स्तिथि मे हम उस सवाल को Socratic by Google ऐप मे स्कैन कर सकते है और उस सवाल का सही उत्तर पा सकते है।
आपकी जानकारी के लिए यह बता दे की Socratic by Google ऐप बिल्कुल फ्री प्लेटफॉर्म है लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है की यह ऐप किसी भी तरह के सवाल का फोटो खींच कर उसको सटीकता के साथ स्कैन कर देता है और उस सवाल का उत्तर वेब से प्राप्त होता है जो की इसी ऐप पर ही सीधे देखने को मिलता है ऐसे मे ऐसा कोई सवाल जिसका उत्तर वेब पर उपलब्ध नहीं है उसका जवाब आपको इस ऐप पर नहीं मिल पाएगा।
लेकिन आज इंटरनेट मे Almost सभी तरह की जानकारी मौजूद है इसी वजह से Socratic by Google के माध्यम से हम किसी भी तरह के सवाल का फोटो खींचकर उसका उत्तर और उसके बारे मे जानकारी प्राप्त कर सकते है निम्नलिखित Steps को फॉलो करके हम Socratic by Google ऐप को इस्तेमाल कर सकते है –
1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या फिर ऐप स्टोर मे जाकर Socratic by Google नामक ऐप को ढूंढकर उसे अपने मोबाइल पर इंस्टॉल कीजिए।
2. ऐप इंस्टॉल हो जाने के बाद उसे अपने मोबाइल फोन मे ओपन कर लीजिए फिर Sign in to Continue का विकल्प मिलेगा जिस पर की क्लिक कीजिए।
3. जिसके बाद आपके मोबाइल मे लॉगिन गूगल अकाउंट की सूची आ जाएगी जिसमे से आप जिस गूगल अकाउंट से इस ऐप मे लॉगिन करना चाहते है उस पर क्लिक कीजिए।
4. उसके बाद उस गूगल अकाउंट से आप इस ऐप मे लॉगिन हो जाएंगे और Socratic by Google ऐप पूरी तरीके से ओपन हो जाएगा।
5. जहां पर सबसे पहले दिखाई दे रहे है Lets Go वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिए, जिसके बाद ऐप को अपने फोन का कैमरा Access करने की अनुमति दे दीजिए।
6. जिसके बाद ऐप का कैमरा ओपन हो जाएगा, अब आप जिस भी सवाल का फोटो खींचकर उसका जवाब प्राप्त करना चाहते है उस सवाल का का फोटो Socratic by Google इस ऐप मे कैमरा वाले आइकान पर क्लिक करके खींचिए।
7. जिसके बाद सवाल को फोटो मे सटीकता से Crop कीजिए और नीचे दिखाई दे रहे Go वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिए।
8. उसके बाद उस सवाल को सटीकता से Analyze कर लेने के बाद इस ऐप मे उस सवाल का उत्तर आपको मिल जाएगा।
2. Photomath
फोटो खींचकर आंसर देने वाले ऐप्स की सूची मे Photomath भी एक अनोखा ऐप है जिसके द्वारा हम गणित से जुड़े हुए प्रश्नों का मात्र फोटो खींचकर उसका सटीक उत्तर प्राप्त तो कर ही सकते है इसके अलावा Photomath ऐप की सहायता से गणित के किसी भी तरह के प्रश्न को हल करने की प्रक्रिया के बारे मे जानकारी हासिल कर सकते है।
यह ऐप गणित के प्रश्नों का फोटो खींचकर उसका उत्तर प्राप्त करने के लिए काम का है इसमे हम गणित के अलावा किसी भी तरह के दूसरे प्रश्नों का उत्तर नहीं प्राप्त कर सकते है वर्तमान समय मे इस Photomath ऐप को प्ले स्टोर पर 10 करोड़ से अधिक बार Install किया जा चुका है वहीं पर इस ऐप को 29 लाख से अधिक Reviews भी मिल चुके है जिस हिसाब से इस ऐप की रेटिंग 4.2 है।
App Link : Install
3. Doubtnut
यह एक काफी लोकप्रिय फोटो खींचकर आंसर देने वाला ऐप है जिसका की इस्तेमाल आज के समय मे काफी सारे स्टूडेंट्स कर रहे है वैसे तो इस Doubtnut ऐप मे Jee, Neet, NCERT से समबंधित अध्ययन के लिए Study Material मौजूद लेकिन इसमे एक सुविधा यह भी उपलब्ध है की इस ऐप के जरिए हम किसी भी तरह के सवाल का फोटो खींचकर झट से उस सवाल का उत्तर प्राप्त कर सकते है।
सवालों का फोटो खींचकर उत्तर प्राप्त करने की सुविधा के अलावा इस Doubtnut ऐप मे पढ़ाई से समबदनहित अनेकों सुविधा उपलब्ध है जिसकी सहायता से स्टूडेंट्स को उनकी पढ़ाई मे काफी मदद मिल सकती है, अभी तक Doubtnut ऐप को प्ले स्टोर पर 5 करोड़ से अधिक बार इंस्टॉल किया जा चुका है वहीं पर इस ऐप के करीबन 10 लाख Reviews भी मौजूद है जिस हिसाब से इस ऐप की रेटिंग 4.0 है।
App Link : Install
4. Homework Help App
किसी भी तरह के सवाल का फोटो खींचकर उसका सटीक जवाब प्राप्त करने हेतु Homework Help App एक काफी बेहतरीन ऐप है जिसके द्वारा हम गणित, विज्ञान या किसी भी विषय के सवाल का फोटो खींचकर बहुत ही कम समय मे उस सवाल का सटीक उत्तर प्राप्त कर सकते है, यह ऐप खास इसलिए है क्योंकि इसमे हम हिन्दी अंग्रेजी दोनों ही तरह के सवाल का जवाब प्राप्त कर सकते है।
इस Homework Help App ऐप को इस्तेमाल करने हेतु केवल प्ले स्टोर से इंस्टॉल करके इसमे मोबाइल नंबर के द्वारा खाता बनाना पड़ता है जिसके बाद इस ऐप को इस्तेमाल करना शुरू कर सकते है यह बिल्कुल फ्री भी है यही वजह है की इस ऐप को काफी पसंद किया जा रहा है तभी तो इस ऐप को प्ले स्टोर पर 10 लाख से भी अधिक बार काफी कम समय मे इंस्टॉल किया जा चुका है।
App Link : Install
निष्कर्ष
किसी भी सवाल का फोटो खींचकर आंसर कैसे प्राप्त करे? यह काफी सारे लोगो का और खासकर स्टूडेंट्स का सवाल होता है ऐसे मे ये सभी Photo Scan and Get Answer Apps in Hindi स्टूडेंट्स और कुछ लोगों के काफी काम आएगा जिसकी सहायता से हम किसी भी तरह के सवाल का फोटो खींचकर अर्थात मोबाइल मे हम उस सवाल को स्कैन करके चुटकियों मे उसका उत्तर हासिल कर सकते है।
उम्मीद है आज का यह लेख जिसमे हमने आप सभी पाठको के साथ Photo Khinchkar Answer Dene Wala Apps के बारे मे जानकारी साझा की है वह आप सभी पाठको को पसंद आई होगी, अब इस लेख के अंत मे यही गुजारिश है की इस लेख से जुड़ा हुआ कोई सवाल या सुझाव आपके दिमाग मे रह गया है तब उसे नीचे Comment Box मे लिखकर अवश्य बताए।