हर एक फोन पे यूजर को फोन पे मे बैंक अकाउंट कैसे डिलीट कैसे करे? यह पता होना चाहिए क्योंकि अगर आप फोन पे App की मदद से मोबाईल बैंकिंग करते हैं तो तब एक समय ऐसा जरूर आएगा की जब आपको अपने फोन पे अकाउंट से लिंक बैंक अकाउंट को डिलीट करना पड़े।
लेकिन फोन पे मे अकाउंट कैसे डिलीट कैसे करते हैं। यह पता नहीं होने के शायद आप फोन पे से लिंक अकाउंट को डिलीट न कर पाए, इससे कई सारी समस्याए उत्पन्न हो सकती हैं। फोन पे APP वर्तमान मे सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मोबाईल बैंकिंग App मे से एक हैं जिसकी मदद से रोजाना हजारों लोग अपने दैनिक जीवन मे लाखों रुपये का लेनदेन करते हैं।
अगर आपको भी फोन पे मे बैंक अकाउंट कैसे डिलीट किया जाता हैं तो इस लेख को पूरा पढ़कर जान सकते हैं और फोन पे से लिंक बैंक अकाउंट को डिलीट करना सिख सकते हैं, तो चलिए जानते हैं और सीखते हैं।
फोन पे App क्या है?
फोन पे App यूपीआई आधारित मोबाईल बैंकिंग सेवा App हैं जिस पर हमें फ्री मे अकाउंट बनाकर और फोन पे अकाउंट से बैंक अकाउंट को जोड़कर हम मोबाईल के माध्यम से हम अपने बैंक Accounts से रिलेटेड सभी लेनदेन के कार्य जैसे. किसी के बैंक अकाउंट मे पैसे भेजना, मोबाईल रिचार्ज करना, बिजली बिल का पेमेंट करना इत्यादि जैसे ऑनलाइन संबंधित लेनदेन फोन पे App से कर सकते हैं वह भी फ्री मे,
आज के समय मे फोन पे यूजर्स की संख्या बहुत ही तेजी से बढ़ रही हैं, वर्तमान मे फोन पे App को रोजाना इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या लाखों मे हैं, फोन पे App इस्तेमाल करने मे बहुत ही सरल हैं इस वजह से लोग अन्य मोबाईल बैंकिंग App मे लेनदेन करने के बजाय फोन पे App से लेनदेन करना ज्यादा पसंद करते हैं।
फोन पे मे बैंक अकाउंट कैसे डिलीट कैसे करे?
अगर आप भी फोन पे से लिंक बैंक अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से फोन पे से लिंक बैंक अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं.
1. सबसे पहले फोन पे App मे जाएं, और अपने प्रोफाइल इमेज पर क्लिक करे।
2. इतना करने के बाद Payment Method मे आपके फोन पे से लिंक सभी बैंक अकाउंट आ जाएंगे।
3. फिर जिस बैंक अकाउंट को फोन पे से डिलीट करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
4. उसके बाद नीचे की ओर स्लाईड करे और फिर नीचे आपको एक ऑप्शन मिलेगा Unlink bank account जिस पर क्लिक करें।
5. फिर आपके सामने दो और ऑप्शन आएंगे Cancel और Unlink का जिसमे से Unlink पर क्लिक करें।
इतना सब करने के बाद आपके फोन पे से लिंक बैंक अकाउंट सफलतापूर्वक डिलीट हो जाएगा कुछ इस प्रकार बढ़ी आसानी से फोन मे बैंक अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं।
- फोन पे वॉलेट सक्रिय कैसे करे ?
- फोन पे मे रिडीम कोड कैसे खरीदे ?
- फोन पे मे पैसा फस जाएं तो क्या करे ?
निष्कर्ष
उम्मीद हैं की आप सभी लोगों को इस लेख के माध्यम से बहुत कुछ नया सीखने को मिला होगा और आपने यह जान लिया होगा की फोन पे मे बैंक अकाउंट कैसे डिलीट कैसे करे? अगर आपके मन मे सोशल मीडिया और इंटरनेट से जुड़े कोई भी सवाल हैं तो हमें नीचे कमेन्ट मे अवश्य पूछे।
इस लेख को उन सभी लोगों के पास सोशल मीडिया के माध्यम से अवश्य शेयर करें जो फोन पे App का इस्तेमाल करते हैं, और इस लेख के माध्यम से दी गई जानकारी आपको कैसा लगा कमेन्ट मे लिखकर जरूर बताएं।