आज हम सभी स्मार्टफोन के जरिए इंटरनेट का उपयोग कर रहे है और मोबाइल मे इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए हमें अलग अलग सिम कार्ड्स का प्रयोग करते है जिसमे की रिचार्ज करना पड़ता है तब जाकर एक सीमित इंटरनेट पैक हमें मिलता है जिसे मोबाइल डाटा या डेटा भी कहते है। कई बार मोबाइल डाटा खत्म हो जाता है लेकीन इसकी हमें खबर ही नहीं होती है पता तब चलता है जब हमारा इंटरनेट नहीं चलता है इसी वजह से मोबाइल डाटा कितना बचा है कैसे चेक करे, इसके बारे मे जानने की आवश्यकता है।
क्योंकि आज भी ऐसे काफी सारे लोग है जिन्हे की अपने मोबाइल से डाटा कितना बचा है इसे चेक करना नहीं आता है भले ही लोगों को मोबाइल के बारे मे सब पता है। यह एक निराशाजनक बात है क्योंकि हम डाटा के जरिए इंटरनेट केा इस्तेमाल करके अपने जरूरी कार्यों को कर रहे है और ऐसे मे हमारा डाटा अचानक से खत्म हो जाए तब इससे हमें धक्का लगेगा।
इसी वजह से हमें अपने डाटा को चेक करते रहना जरूरी है फिर जब वह खत्म होने वाला हो तब हम तुरंत ही डाटा रिचार्ज कर पाए या फिर कम से कम इंटरनेट का उपयोग करे जिससे हमारे काम मे कोई बाधा उत्पन्न न हो। तो अगर आप भी अपने मोबाइल मे कितना डाटा बचा है और अपने रिचार्ज प्लान से जुड़ी समस्त जानकारी को चेक करना चाहते है तब सही स्थान पर आए है क्योंकि यह लेख मेरा मोबाइल डाटा कितना है, कैसे चेक करे? इसी पर आधारित है।
क्या हम मोबाइल डाटा कितना बचा है, इसका पता लगा सकते है?
जी हाँ हम अपने Mobile Data Kitna Bacha Hai, इसका पता लगा सकते है पहले के समय मे अधिकतर कीपैड और 2G मोबाइल का उपयोग कीया जाता था तब उस समय हम USSD कोड के द्वारा सिम कार्ड मे मौजूद डाटा के बारे मे जानकारी प्राप्त कर पाते थे लेकीन आज के समय मे हम कई तरीकों का इस्तेमाल करके हम मात्रा 1 से 2 मिनट मे हम सिम कार्ड मे बचे हुए डाटा को जान सकते है, उसके खत्म होने के बाद दोबारा डाटा कब मिलेगा यह भी जान सकते है एवं डाटा और रिचार्ज प्लान से संबंधित समस्त जानकारीयो को कुछ ही समय मे आसानी से जान सकते है।
मोबाइल डाटा कितना बचा है कैसे चेक करे?
इसके बारे मे तो आप सब अवश्य ही पता होगा की हम सब अलग अलग सिम कार्ड्स का उपयोग करते है जैसे कुछ लोग जिओ का इस्तेमाल करते है तो कुछ एयरटेल, तो ऐसे मे अलग अलग सिम कार्ड्स का मोबाइल डाटा कितना बचा है इसका पता लगाने के भी अलग अलग तरीके है जिसकी सहायता से हम हमारे फोन मे कितना मोबाइल डाटा बचा है इसका पता लगा सकते है।
सबसे पहले तो हम USSD कोड Run करके किसी भी सिम मे मौजूद डाटा को जान सकते है इसके अलावा हर एक सिम कार्ड कंपनी का खुद का एक ऑफिसियल मोबाइल ऐप होता है जिसके जरिए भी हम मोबाइल डाटा कितना बचा है, इसके बारे मे जान सकते है इसके अलावा और भी तरीके है जिसके जरिए हम अपने फोन मे बचे हुए डाटा बैलेंस को चेक कर सकते है तो चलिए मैं अब आपको उन सभी तरीकों को एक एक कर के स्टेप बाय स्टेप बताता हूँ जिसके जरिए हम किसी भी सिम मे बचे हुए डाटा बैलेंस को जान सकते है –
जिओ मे कितना डाटा बैलेंस बचा है कैसे चेक करे?
भारत मे रहने वाले अधिकतर मोबाइल उपयोगकर्ता जिओ का ही सिम कार्ड इस्तेमाल करते है ऐसे मे अगर आपका जिओ का सिम कार्ड है तब आप किस तरह अपना डाटा बैलेंस चेक कर सकते है, तो आपको बता दे की जिओ के सिम कार्ड का डाटा बैलेंस चेक करने के भी कई सारे तरीके है यहाँ पर हम आपको तीन तरिके स्टेप बाय स्टेप बताने वाले है जिसकी मदद से आप जिओ सिम कार्ड का डाटा बैलेंस चेक कर सकते है।
1. कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके जिओ का डाटा बैलेंस जानिए.
हर एक सिम कार्ड कंपनी अपना कस्टमर केयर नंबर जारी करती है जिसके जरिए ग्राहक किसी भी तरह के सिम कार्ड से जुड़ी परेशानी को ग्राहक सेवा अधिकारी को बता कर अपनी समस्या का समाधान कर सकते है इसी तरह अगर आप अपने जिओ सं कार्ड का डाटा बैलेंस जानना चाहते है तब इसके बारे मे भी जान सकते है –
- इसके लिए सबसे पहले जिओ के कस्टमर केयर नंबर 198 पर कॉल कीजिए।
- जिसके बाद आपका कॉल जिओ कस्टमर केयर तक पहुँच जाएगा।
- कॉल पहुंचते ही आपको आपके सिम कार्ड मे मौजूद डाटा बैलेंस के बारे मे बता दिया जाएगा।
2. USSD कोड के जरिए जिओ का डाटा बैलेंस जानिए.
पहले के समय मे जब 4G नहीं आया था तब उस समय डाटा बैलेंस और Main बैलेंस चेक करने के लिए हमें USSD कोड डायल करना होता था जिसके बाद कुछ ही समय मे हमारे सिम कार्ड का बैलेंस दिखाई देने लगता था सी तरह हम आज भी USSD कोड डायल करके अपने जिओ के सिम कार्ड का डाटा बैलेंस चेक कर सकते है –
- इसके लिए सबसे पहले अपने फोन मे डायल पैड ओपन कीजिए।
- उसके बाद 1299 डायल करके इस नंबर पर केवल मिस कॉल दीजिए।
- जिसके बाद मैसेज या पॉप अप के जरिए आपको आपके सिम कार्ड मे मौजूद डाटा दिखा दिया जाएगा।
3. My Jio ऐप की मदद से जिओ का डाटा चेक कीजिए.
हर एक टेलीकॉम कंपनी खुद का एक आधिकारिक मोबाइल ऐप लॉन्च करती है जिसमे हम सिम कार्ड समबंधित काफी सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है और अपने सिम कार्ड मे मौजूद डाटा बैलेंस, रिचार्ज कितने का है और वह कब तक चलेगा जैसी जानकारीयो को चेक कर सकते है इसी तरह जिओ कंपनी का My Jio ऐप है जिसके जरिए आप कुछ इस प्रकार अपने जिओ के सिम का डाटा बैलेंस चेक कर सकते है –
- सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाकर My Jio ऐप अपने फोन मे इंस्टॉल करके और अगर पहले से ही इंस्टॉल है तब उसे अपडेट कर ले उसके बाद उसे ओपन कीजिए।
- ओपन करने के बाद अब अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर कर लीजिए।
- जैसे ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया हो जाती है तब उसके बाद वह ऐप पूरी तरह ओपन हो जाएगा।
- फिर आपको समाने मे ही My Accounts वाले विकल्प मे आपके सिम कार्ड मे मौजूद डाटा बैलेंस दिखा दिया जाएगा।
एयरटेल का डाटा बैलेंस कैसे चेक करे?
जिओ के बाद एयरटेल ही एक ऐसा टेलीकॉम कंपनी है जिसका की इस्तेमाल काफी अधिक कीया जाता है और इसका इस्तेमाल भारत मे ही नहीं बल्कि इसके अलावा और भी कई सारे देशों मे किया जाता है तो अगर आपका भी एयरटेल का सिम कार्ड है और एयरटेल मे कितना डाटा बचा है यह चेक करना चाहते है तब आप निम्नलिखित तरीकों की सहायता से एयरटेल का डाटा बैलेंस चेक कर सकते है।
1. कस्टमर केयर के जरिए एयरटेल का डाटा बैलेंस चेक कीजिए.
एयरटेल भी बाकी टेलीकॉम कंपनी की तरह ही अपने ग्राहकों के लिए कस्टमर केयर नंबर की सुविधा प्रदान करता है जिस पर हम कॉल करके अपने सिम कार्ड से जुड़ी किसी भी समस्या का तुरंत ही समाधान करवा सकते है और अगर आप अपने एयरटेल सिम कार्ड का डाटा बैलेंस जानना चाहते है तब आप नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करके बड़ी ही आसानी से कस्टमर केयर से कॉल करके एयरटेल का डाटा बैलेंस जान सकते है –
- इसके लिए सबसे पहले अपने फोन मे डायल पैड ओपन कीजिए।
- उसके बाद एयरटेल का कस्टमर केयर नंबर 198 या 121 पर कॉल कीजिए।
- फिर अपनी भाषा का चयन करे और फिर बैलेंस समबंधित जानकारी वाला विकल्प का चयन करे।
- अब कस्टमर केयर से डाटा बैलेंस बताने वाला विकल्प चयन करे।
- जिसके बाद आपको कॉल पर ही आपके बचे हुए मोबाइल डाटा को बता दिया जाएगा।
2. USSD कोड के जरिए एयरटेल का डाटा बैलेंस चेक कीजिए.
हर एक कंपनी USSD कोड Run करके बहुत सारे कार्य करने की सुविधा प्रदान करती है पुराने समय मे इसी के द्वारा ही रिचार्ज संबंधित कार्य कीये जाते थे भले ही आज जमाना बदल चुका है और वहीँ कार्य ऑनलाइन किए जा रहे है ऐसे मे हम आज भी USSD कोड के जरिए एयरटेल का डाटा बैलेंस चेक कर सकते है इसके लिए आपको अपने फोन मे *121*51# डायल करना होगा।
3. Airtel Thanks ऐप के जरिए एयरटेल का डाटा बैलेंस चेक कीजिए.
जैसा की मैंने आपको बताया की हर एक टेलीकॉम कंपनी का खुद का एक ऐप अवश्य होता है उसी तरह टेलीकॉम कंपनी एयरटेल का अपना मोबाइल ऐप है जिसका नाम Airtel Thanks है इसके जरिए हम रिचार्ज से संबंधित एवं सिम कार्ड से जुड़ी काफी सारे कार्यों को कर सकते है और अगर आप अपने एयरटेल सिम कार्ड का मोबाइल डाटा बैलेंस जानना चाहते है तब आप कुछ इस प्रकार Airtel Thanks ऐप के जरिए एयरटेल का डाटा बैलेंस चेक कर सकते है –
- सबसे पहले प्ले स्टोर मे जाकर Airtel Thanks ऐप को अपने फोन मे इंस्टॉल कर ले।
- पहले से इंस्टाल कीया हुआ है तब उसे जरूर से ही एक बार अपडेट कर ले।
- उसके बाद Airtel Thanks ऐप मे लॉगिन कीजिए।
- जिसके बाद Airtel Thanks ऐप पूरी तरह ओपन हो जाएगा।
- फिर Services वाले सेक्शन मे आपका बचा हुआ एयरटेल डेटा बैलेंस दिखाई देने लगेगा।
VI सिम कार्ड का डाटा बैलेंस कैसे चेक करे?
VI भी जिओ और एयरटेल के बाद तीसरी काफी बड़ी टेलीकॉम कंपनी है, VI का पूरा नाम Vodafone और Idea है दोनों ही अलग अलग टेलीकॉम कंपनी थे लेकीन अब ये एक दूसरे से Embedded है। अगर आपका सिम कार्ड VI कंपनी का है और आप उस सिम कार्ड का डाटा कितना बचा है यह पता लगाना चाहते है तब आप निम्नलिखित तरीकों की मदद से पता लगा सटे है।
1. कस्टमर केयर के जरिए VI का डाटा बैलेंस चेक कीजिए.
VI भी बाकी टेलीकॉम कंपनी की तरह ही अपना कस्टमर केयर नंबर प्रदान करता है ताकि VI सिम कार्ड के उपयोगकर्ता को सिम कार्ड से संबंधित किसी भी तरह की परेशानी होने पर वह सीधे इस नंबर पर कॉल करके अपनी परेशानी को सुलझा सके, इस कस्टमर केयर नंबर के द्वारा हम अपना VI डाटा बैलेंस भी जान सकते है कुछ इस प्रकार –
- सबसे पहले अपने फोन का डायल पैड ओपन करके 199 पर कॉल कीजिए।
- अब कॉल पर अपनी भाषा चयन करके बैलेंस समबंधित जानकारी का विकल्प चुने।
- उसके बाद डाटा बैलेंस वाला विकल्प चुने जिसके बाद आपको कॉल पर ही आपके VI सिम कार्ड का डाटा बैलेंस बता दिया जाएगा।
2. USSD कोड के जरिए VI का डाटा बैलेंस चेक कीजिए.
हम VI का डाटा बैलेंस यानि VI सिम कार्ड मे कितना मोबाइल डाटा बचा है इसका USSD कोड के जरिए भी पता लगा सकते है तो आप सभी को बता दे की अगर आप USSD कोड के जरिए तुरंत VI का डाटा बैलेंस पता करना चाहते है तब इसके लिए सबसे पहले अपने फोन का दल पैड ओपन कीजिए और उसमे *199# USSD कोड डायल करके आप अपने VI सिम कार्ड का डाटा इतना बचा है इसका पता लगा सकते है।
3. VI ऐप के जरिए VI डाटा बैलेंस चेक कीजिए.
एयरटेल, जिओ जैसी टेलीकॉम कंपनी की तरह ही VI का भी ऐप है जिसके जरिए हम अपने VI सिम कार्ड से जुड़ी काफी सारी जानकारीयो को प्राप्त कर सकते है जैसे रिचार्ज से समबंधित समस्त जानकारी। इत्यादि इसके अलावा अगर आप आपके VI सिम कार्ड मे कितना मोबाइल डाटा बचा है यह भी चेक कर सकते है कुछ इस प्रकार –
- सबसे पहले प्ले स्टोर मे जाइए और वहाँ पर जाकर VI ऐप को इंस्टॉल कर लीजिए।
- पहले से ही VI ऐप को इंस्टॉल कर रखा है तो अपडेट अवश्य कर ले और उसके बाद उसे ओपन कीजिए।
- अब मोबाइल नंबर के द्वारा लॉगिन या रजिस्ट्रेशन कर लीजिए।
- जिसके बाद वह ऐप पूरी तरह दिखाई देने लगेगा और शुरू मे ही आपके VI से मौजूद डाटा बैलेंस दिखाई देने लगेगा।
निष्कर्ष
वर्तमान समय मे सारी चीजे ऑनलाइन हो चुकी है ऐसे मे अगर हम अपने मोबाइल का बचा हुआ डाटा बैलेंस का पता लगाना चाहते है तब इसके लिए सबसे अच्छा तरीका यह है की हम ऑनलाइन टेलीकॉम कंपनी के ऑफिसियल ऐप द्वारा इस बात का पता लगाए है, मैं आपको सबसे पहले यहीं तरीका Recommend करूंगा क्योंकि यह बाकी तरीकों से अच्छा है।
उम्मीद है की आज का यह लेख जिसमे मैंने आप सभी पाठको को Jio, Airtel, VI का बचा हुआ डाटा कैसे चेक करे? इसके बारे मे बताया है यह आपके लिए काफी काम का रहा होगा। अब इस लेख के अंत मे मेरा आप सभी पाठको से यहीं गुजारिश है की आपके पास इस विषय से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो उसे आप Comment मे लिखकर हमें बता सकते है।