किस्तों पर बाइक कैसे ले? किस्तों पर बाइक कैसे खरीदते है

आज के समय मे हर घर मे बाइक होना काफी जरूरी है क्योंकि आजकल हमें हमेशा एक स्थान से दूसरे स्थान जाने की आवश्यकता पड़ती है ऐसे ऑटो, रिक्शा बस ये सभी एक निश्चित समय तक ही चलते है जिसकी वजह से आपातकालीन समय मे बाइक की काफी अधिक आवश्यकता पड़ती है क्योंकि क्या पता कब क्या हो जाए।

वैसे आज के समय मे लगभग हर घर मे बाइक उपलब्ध है लेकीन कुछ ऐसे भी लोग है जिनके पास खुद का बाइक नहीं है और वह खरीदना चाहते है लेकीन उनके पास इतने पैसे नहीं है की वे एक नया बाइक खरीद पाए इस वजह से किस्तों पर बाइक खरीदना चाहते है लेकीन उन्हे किस्तों पर बाइक कैसे ले? यह पता नहीं होने की वजह से वह बाइक खरीद नहीं पाते है।

तो आप सभी को बता दे की आज के समय बड़ी ही आसानी के साथ बिना किसी झंझट के किस्तों पर बाइक ले सकते है क्योंकि वर्तमान मे लगभग हर एक बाइक के Showroom मे किस्त पर बाइक लेने की सुविधा उपलब्ध है, आपके पास तुरंत पेमेंट देने के लिए Amount अगर बहुत कम भी है तो भी कोई बात नहीं।

क्योंकि कई सारे ऐसे Showroom है जो की अपने ग्राहकों Minimum Amount पर बाइक किस्तों मे देते है बस ग्राहक को किस्तों को सही समय पर देना होता है तो फिर चलिए अब हम EMI पर बाइक कैसे खरीदते है? इसके बारे मे विस्तार से जानना शुरू करते है।

किस्तों पर बाइक लेने के लिए क्या क्या चीजे होना आवश्यक है?

किस्तों पर बाइक लेने के लिए हमारे पास कुछ आवश्यक चीजे और कुछ आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए तभी हम किस्तों पर बाइक ले सकते है, उन सभी आवश्यक चीजों और दस्तावेजों को मैंने नीचे Mention किया है :-

  1. आधार कार्ड, वोटर आइडी का कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस किसी भी तरह का पहचान पत्र होना चाहिए।
  2. पेन कार्ड होना चाहिए।
  3. एड्रेस प्रूफ होना चाहिए जैसे राशन कार्ड, बिजली बिल इत्यादि।
  4. बैंक का पासबूक होना चाहिए।
  5. हाल ही का पासपोर्ट साइज़ फोटो होना चाहिए।
  6. बाइक लेने वाले का उम्र कम से कम 18 वर्ष होना चाहिए।
  7. एक नियमित ये का साधन होना चाहिए।
  8. चेक बुक होना चाहिए।
  9. बाइक लेने वाला व्यक्ति अपने वर्तमान निवास स्थान पर एक साल से अधिक समय से निवासरत होना चाहिए।

ये सभी जरूरी चीजे है जो की होनी ही चाहिए अगर आप किस्तों मे मोबाइल लेना चाहते है तब।

किस्तों पर बाइक क्यों लेना चाहिए?

दरअसल बात कुछ इस प्रकार है की किस्तों पर बाइक लेने से हमें फायदे और नुकसान दोनों ही होते है इसलिए मैं आप सभी को किस्तों पर बाइक क्यों लेना चाहिए? इस बारे मे भी बता देता हूँ ताकि आपको अधिक नुकसान न हो।

किस्तों पर जब हम बाइक लेते है तब हमें बाइक के असल कीमत से ज्यादा पैसा किस्तों मे चुकाना पड़ता है इसलिए अगर आपके पास बाइक लेने का पूरा पैसा है तब किस्त पर बाइक लेना नहीं चाहिए क्योंकि इससे आपका ही नुकसान होगा।

अगर आपके पास एक नया बाइक लेने के लिए बाइक का पूरा पैसा नहीं है और आपको किसी काम के लिए बाइक का सख्त जरूरत है तब आप किस्तों पर बाइक ले सकते है क्योंकि इसमे आपका जरूरी काम हो जाएगा जो की बाइक के बिना रुका हुआ था, भले ही इसके लिए आपको थोड़ा बहुत अधिक पैसा देना पड़ रहा हो।

किस्तों पर बाइक कैसे ले?

आज के समय मे किस्तों पर बाइक लेना काफी आसान है इसके लिए हमें इतने अधिक झंझट करने की भी आवश्यकता नहीं है क्योंकि अभी के समय मे हर एरिया मे किस्तों मे बाइक खरीदने की Facilities उपलब्ध है लेकीन किस्तों मे बाइक लेने से पहले ध्यान देने वाली यह बात है की अगर आप किस्तों मे बाइक खरीद रहे है तब बाइक के किस्त को हर महीने आपको एक निश्चित समय तक Pay करते रहना होगा।

अगर आपने एक निश्चित समय तक बाइक के किस्त को नहीं पटाया तब आपके बाइक को लोन वाले कुछ समय मे ले जाएंगे और उसके बाद आपके द्वारा Pay किया गया किस्त भी आपको नहीं लौटाएंगे इसलिए किस्त मे बाइक लेने से पहले आपके पास बाइक के किस्त को पटाने के नियमित रोजगार का साधन होना चाहिए, नीचे मैंने उन सभी तरीकों के बारे मे बताया है जिससे की आप किस्तों पर बाइक ले सकते है।

1. बाइक के Showroom से किस्तों मे बाइक ले.

बाइक के Showroom के बारे मे तो आप जानते ही होंगे, हमारे आस पास काफी सारे बाइक के Showroom मौजूद होते है एवं Showroom ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों मे ही मौजूद होता है जहां से हम एक नए बाइक को खरीद सकते है। अगर आप किस्तों मे बाइक खरीदना चाहते है तब आप अपने नजदीकी बाइक के Showroom मे जाकर भी एक नया बाइक ले सकते है।

क्योंकि आज के समय मे अधिकतर बाइक Showroom वाले अपने ग्राहकों को EMI पर बाइक खरीदने की सुविधा प्रदान करते है अलग अलग Showroom मे अलग अलग तरह से बाइक किस्तों पर दिया जाता है कई सारे ऐसे Showroom भी होते है जो की अपने ग्राहकों को सीधे बाइक लोन की सुविधा बैंक या किसी Finance कंपनी से उपलब्ध करवाते है ताकि ग्राहक सीधे Showroom से किस्तों मे बाइक खरीद पाए।

अगर आप किस्तों पर बाइक Showroom मे जाकर लेना चाहते है तब अपने नजदीकी बाइक के Showroom को ढूँढने के लिए गूगल पर “Bike Showroom Near Me‘ सर्च कीजिए।

2. Financial Company से लोन लेकर किस्तों पर बाइक ले.

अगर आप किस्तों पर बाइक खरीदना चाहते है तब आप Financial Company से Two Wheeler लोन लेकर भी किस्तों मे बाइक खरीद सकते है, जिसमे की आपको बाइक के कीमत मे से कुछ प्रतिशत का ही पेमेंट करना होता है जिसमे बाद बाकी पेमेंट Financial Company के द्वारा किया जाता है।

और जो पैसा Financial Company द्वारा आपको Two Wheeler लोन के आधार पर प्रदान किया जाता है उसका एक निश्चित समय जैसे 12 या 24 महीने इत्यादि तक का किस्त बना दिया जाता है जिस किस्त को हर महीने की एक निश्चित तारीख तक आपको चुकाना होता है इसमे ग्राहकों से Financial Company द्वारा ब्याज भी लिया जाता है।

आज के समय Bajaj Auto Finance जैसी कई सारी कंपनी है जो की लोगों को Two Wheeler प्रदान करती है ताकि ग्राहक लोन पर बाइक खरीद पाए।

3. बैंक से लोन लेकर किस्तों पर बाइक ले.

आज के समय मे सिर्फ प्राइवेट बैंक ही नहीं बल्कि सरकारी बैंक भी अब अपने ग्राहकों को Two Wheeler लोन की सुविधा दे रही है ऐसे मे आप भी अगर किस्तों मे बाइक लेना चाहते है तब आप अपने बैंक से Two Wheeler लोन लेकर भी किस्तों मे बाइक ले सकते है जिसमे आपको एक तय की गई राशि तुरंत ही देना पड़ता है और बाकी पैसा बैंक दे देती है और आपको बाइक किस्तों पर मिल जाता है।

जिसके बाद आपको बैंक को हर महीने किस्तों मे बाइक का पैसा चुकाना पड़ता है, वर्तमान समय मे बैंक सामान्य व्यक्ति को भी Two Wheeler लोन की सुविधा उपलब्ध कराती है ताकि हर कोई किस्तों मे बाइक खरीद पाए, लेकीन यह भी याद रखे की इसमे आपको ब्याज भी बैंक को देना पड़ता है जो की काफी अधिक होता है लेकीन किस्तों मे हमें यह इतना पता नहीं चलता है।

आज के समय मे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, HDFC बैंक जैसी कई सारी बड़ी बड़ी बैंक अपने ग्राहकों को Two Wheeler लोन देती है।

किस्तों पर बाइक लेते समय किन बातों का ध्यान रखे?

अगर आप कित्सों पर बाइक ले रहे है या लेने वाले है तब कुछ बातों का हमें ध्यान रखना चाहिए नहीं तो हमें भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है जैसे :-

  1. अगर आप किस्तों पर बाइक ले रहे है तब आप जरूर से ही ब्याज डर का पता कर ले।
  2. बाइक किस्तों मे लेते समय अधिक से अधिक डाउन पेमेंट करने की कोशिश करे इससे आपका ब्याज दर कम हो जाएगा।
  3. आप जिस कंपनी के द्वारा बाइक किस्तों पर ले रहे है उस कंपनी के बारे मे जान ले और उसके Hidden Charges के बारे मे भी पता कर ले।
  4. जिस Showroom से किस्त मे बाइक ले रहे है तो बाइक का On Road मूल्य जरूर पता कर ले और उसी मूल्य के आधार पर बाइक लेने की कोशिश करे।

किस्तों पर बाइक खरीदने के फायदे (Advantages)

किस्तों पर बाइक खरीदने के कई सारे फायदे है जैसे –

  1. कई बार लोगों के पास इतना पैसा नहीं होता है की वो एक नये बाइक को पूरा पैसा देकर तुरंत खरीद पाए ऐसे किस्तों पर बाइक लेना काफी अच्छा विकल्प रहता है।
  2. जब हम किस्तों पर बाइक खरीदते है तब इसमे हमें हर महीने एक छोटा सा Amount बस कुछ समय तक चुकाना पड़ता है जिसे एक सामान्य व्यक्ति भी चुका सकता है इसकी वजह से एक नया बाइक अब हर कोई खरीद सकता है।
  3. कई बार हम जीरो डाउन पेमेंट पर भी बाइक ले सकते है मतलब हम हर महीने तय की गई किस्त को देकर को भी बाइक खरीद सकते है।
  4. आज के समय मे हम कम से कम ब्याज डर पर भी किस्तों मे बाइक ले सकते है।

किस्तों पर बाइक खरीदने के नुकसान (Disadvantages)

किस्तों पर बाइक खरीदने के फ़ायदों के साथ इसके नुकसान भी है जैसे –

  1. जब हम किस्तों पर बाइक खरीदते है तब हमें बाइक के असल मूल्य से अधिक पैसा चुकाना पड़ता है।
  2. अगर आप बाइक का किस्त नहीं चुका पाते है तब आपसे बाइक ले लिया जाएगा और आपके द्वारा दिया गया एक भी पैसा आपको वापिस नहीं किया जाएगा।
  3. जब हम बाइक किस्तों मे तब हमें भारी ब्याज डर का सामना करना पड़ता है।

FAQ’s अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

बाइक की किस्त न भरने पर क्या होता है?

जब हम लगातार बाइक का किस्त नहीं भरते है और किस्त भरने से भी मना कर देते है तब हमारा बाइक जब्त कर लिया जाता है और एक रुपये भी वापिस नहीं कीया जाता।

कम Interest मे किस्तों पर बाइक कैसे ले?

काफी सारी ऐसी Financial Company है जो की कम से कम Interest पर बाइक लोन देती है एवं कम से कम किस्तों मे बाइक लेने के लिए हमें अधिक से अधिक डाउन पेमेंट करना होगा।

क्या जिओ डाउन पेमेंट पर भी किस्तों मे बाइक ले सकते है?

जी हाँ, आज के समय मे हम जीरो डाउन पेमेंट पर भी किस्तों मे बाइक ले सकते है लेकीन इसमे ब्याज डर काफी अधिक होता है।

निष्कर्ष

वैसे तो किस्त पर बाइक खरीदना आज के समय मे काफी आसान हो चुका है क्योंकि आजकल Two Wheeler लोन बड़ी ही आसानी से मिल जाता है लेकीन ऐसे लोग जिन्हे किस्तों पर बाइक कैसे खरीदे? इस विषय मे जानकारी नहीं उन सभी के लिए आज का यह आर्टिकल काफी मददगार रहेगा, अब मैंने आप सभी प्रिय पाठकों के साथ इस आर्टिकल के जरिए किस्तों पर बाइक लेने से जुड़ी समस्त जानकारी को साझा कर दिया है।

उम्मीद है की आप सभी के लिए आज का यह किस्तों पर बाइक लेने से संबंधित आर्टिकल काफी अधिक Valuable रहा होगा जिसको पढ़कर आपके मन मे मौजूद किस्त पर बाइक लेने से संबंधित समस्त Doubt दूर हो गए होंगे और अगर आप सभी के मन मे अभी भी कोई सुझाव या सवाल रह गया है तो उसे आप नीचे Comment मे बेझिझक लिखिए और इस आर्टिकल को भी Facebook, Twitter जैसे प्लेटफॉर्म पर भी साझा कीजिए।

Leave a Comment