किसी दूसरे का फोन कॉल अपने मोबाइल मे कैसे सुने?

आप मे से काफी सारे ऐसे लोग अवश्य होंगे जो की किसी दूसरे मोबाइल का कॉल अपने मोबाइल पर घर बैठे सुनना चाहते है इस वजह से इधर उधर Dusro Ka Call Kaise Sune? इस तरह के सवाल सर्च करते रहते है क्योंकि कभी कभी किसी काम से या कुछ जानने के लिए इसकी आवश्यकता पड़ती है लेकिन वर्तमान समय मे हमें अपने मोबाइल या फिर किसी भी स्मार्टफोन मे ऐसा कोई Feature नहीं मिलता है जिसकी सहायता से हम किसी दूसरे का फोन कॉल अपने मोबाइल मे सुन पाए।

लेकिन मोबाइल अपने आप मे ही एक ऐसा उपकरण है जिसमे की कई सारे कार्यो के लिए अलग अलग Features मौजूद होते है और ऐसे कार्य जिसके लिए मोबाइल मे कोई विकल्प नहीं होता है उन कार्यो को करने हेतु मोबाइल मे हम अलग से ऐप इंस्टॉल करना पड़ता है इसी तरह अगर आप किसी दूसरे मोबाइल मे क्या बात हो रही है उसे अगर आप अपने मोबाइल फोन मे सुनना चाहते है तब कुछ Apps का सहारा ले सकते है।

लेकिन मैं यहाँ पर आप सभी पाठको को यह साफ साफ बता देना चाहता हूँ की किसी की प्राइवेट कॉल को अपने मोबाइल पर सामने वाले व्यक्ति की बिना अनुमति के सुनना गैर कानूनी है क्योंकि बिना अनुमति के सामने वाले का Communication Access करने कानूनी तौर पर गलत होता है।

इसे इस तरह लीजिए की अगर आप किसी व्यक्ति से अपनी पर्सनल बाते कॉल पर कर रहे है और कोई उसे आपके बिना अनुमति के सुन रहा हो तब आपको कैसा लगेगा काफी बुरा लगेगा और गुस्सा आएगा।

इसीलिए किसी भी व्यक्ति का कॉल उस व्यक्ति के बिना अनुमति के सुनना नहीं है और अगर आप सुनना चाहते है तब सामने वाले व्यक्ति की अनुमति लेकर सुन सकते है अब कैसे सुनते है इसे जानने के लिए आपको किसी दूसरे का फोन कॉल अपने मोबाइल मे कैसे सुने? यह जानना होगा।

क्या किसी दूसरे का फोन कॉल मे क्या बात हो रही है इसे हम अपने फोन मे सुन सकते है?

जैसा की मैंने बताया की किसी भी व्यक्ति के कॉल को अपने मोबाइल मे उस व्यक्ति के बिना अनुमति के सुनना गैर कानूनी है इस वजह से हमें स्मार्टफोन मे कोई भी ऐसा Feature नहीं मिलता है जिससे ऐसा कर पाए लेकिन हाँ हम सामने वाले की अनुमति से एवं कानूनी तौर पर कुछ तरीकों का इस्तेमाल करके किसी दूसरे का फोन कॉल मे क्या बात हो रही है इसे हम अपने फोन मे सुन सकते है।

किसी दूसरे का फोन कॉल अपने मोबाइल मे कैसे सुने?

हम सभी के मोबाइल मे एक ऐसा Feature मौजूद है जिसकी सहायता किसी दो व्यक्ति के बीच मोबाइल के जरिए आपस मे हो रही बातों को सुन सकते है लेकिन इसमे आपको सामने व्यक्ति की अनुमति की आवश्यकता पड़ेगी क्योंकि बिना अनुमति के किसी के पर्सनल बातों को सुनना Privacy के नियम का उलँघन है एवं यहाँ पर सामने वाले व्यक्ति की इजाजत से ही आप उसके कॉल को अपने मोबाइल पर सुन पाएंगे इसलिए क्योंकि वहीं व्यक्ति आपको अपने कॉल पर जोड़ सकता है।

तो अगर आप भी सही तरीके से किसी दूसरे का फोन कॉल अपने मोबाइल सुनना चाहते है तब नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए –

1. सबसे पहले आप उस व्यक्ति को कॉल करे जिसका की आप कॉल सुनना चाहते है।

2. उसके बाद जैसे ही वह व्यक्ति आपके कॉल को Aten करता है फिर उस व्यक्ति से कहिए की किसी और व्यक्ति को कॉल मे जोड़े।

Call Conferencing image

3. जिसके बाद वह व्यक्ति आपके कॉल मे रहकर ही एक नया कॉल Add करेगा फिर उस दौरान आपका कॉल Hold मे जाएगा।

Call Conferencing image

4. जिसके बाद जैसे ही सामने वाला व्यक्ति कॉल Aten करता है उससे कहे की वह Merge कॉल करे दे अर्थात Conference कॉल कर दे।

5. उसके बाद वे दोनों जो भी बाते करेंगे वे आपको सुनाई देने लगेगा और बीच मे अगर आप भी कुछ कहना चाहते है तब आप भी कह सकते है।

Google Meet की सहायता से दूसरो के कॉल अपने फोन मे सुने?

Google Meet एक वीडियो Conferencing ऐप है जिसकी सहायता से आप एक साथ कई सारे लोगों को आप वीडियो कॉल मे जोड़ सकते है अगर आप किसी दूसरे व्यक्ति के कॉल को अपने मोबाइल पर सुनना और देखना चाहते है तब आप इसका इस्तेमाल कर सकते है क्योंकि इसमे आप कुल 32 लोगों को एक साथ वीडियो कॉल पर जोड़ सकते है।

इसी वजह से अगर कोई व्यक्ति Google Meet के जरिए वीडियो कॉल पर किसी से बात कर रहा है तब आप भी उस कॉल मे Join हो सकते है और उनकी बातों को सुन और देख सकते है इसके लिए नीचे दिए गए प्रक्रिया को अपनाइए –

1. सबसे पहले सामने वाले व्यक्ति जिसका की कॉल आप अपने मोबाइल मे सुनना और देखना चाहते है उसको प्ले स्टोर पर जाकर Google Meet को अपने मोबाइल मे इंस्टॉल करने को कहिए और पहले से अगर इंस्टॉल है तब उसे अवश्य Update करवा ले।

2. उसके बाद उस ऐप को अपने फोन मे ओपन करवाइए फिर उस पर अगर उसने लॉगिन नहीं कीया है तब गूगल अकाउंट से लॉगिन करने को कहिए।

Google meet Call Conferencing image

3. अब वह Google Meet पूरी तरह खुल जाएगा और New का एक विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करने को कहिए उसके बाद Create Group वाले विकल्प पर क्लिक करने को कहिए।

4. उसके बाद उसके मोबाइल मे मौजूद Contact Numbers आ जाएंगे जिसमे की सबसे पहले वह जिस व्यक्ति बात करना चाहता है उसके नंबर को Tick Mark करवाइए।

5. साथ मे आपके नंबर को भी Tick Mark करने को कहिए जिसके बाद Next वाले विकल्प पर क्लिक करने को कहिए उसके बाद सामने वाले व्यक्ति के पास वीडियो कॉल जाने लगेगा साथ मे आपके पास भी आ जाएगा।

6. फिर अगर सभी कॉल को Accept करते है तब आप तीनों वीडियो कॉल मे जुड़ जाएंगे अब आप उन दोनों व्यक्ति के बीच की कॉल पर हो रही बातचीत को सुन और देख सकते है और साथ आप भी उसमे बोल सकते है

इस लेख के जरिए हम किसी भी गैर कानूनी कार्य को बढ़ावा नहीं दे रहे है बल्कि हमने इस लेख मे सामने वाले व्यक्ति की अनुमति लेकर कैसे किसी दूसरे व्यक्ति का कॉल अपने मोबाइल मे सुन सकते है यही बताया है, इस वजह से हम आपको एक बार यह फिर से बता दे की बिना अनुमति के किसी के पर्सनल Communication को Access करना पूर्णतः गलत है। 

निष्कर्ष

हर एक व्यक्ति की अपनी निजी जिंदगी होती है और वे किसको कॉल करता है एवं कॉल मे क्या क्या बाते करता है ये सभी की रिकॉर्डिंग टेलीकॉम कंपनी के डेटाबेस मे स्टोर होता है जिसे टेलीकॉम कंपनी कभी भी किसी के साथ साझा नहीं कर सकती है सिवाय पुलिस के, क्योंकि किसी के पर्सनल Communication को बिना अनुमति के Access करना पूर्णतः गलत है।

बताए गए तरीकों की मदद से आप सामने वाले की अनुमति से उसके कॉल मे जुड़कर उसके कॉल मे हो रही बातों की सुन सकते है उम्मीद है की Kisi Dusre Ka Phone Call Apne Mobile Me Kaise Sune? इसके बारे मे एक सही जानकारी आपने प्राप्त कर लि होगी इस विषय से जुड़ा किसी तरह का कोई सवाल है तो बेझिझक Comment मे लिख दीजिए।

Leave a Comment