इंस्टाग्राम डीएम क्या है और इंस्टाग्राम डीएम कैसे करे?

सोशल मीडिया की दुनिया मे इंस्टाग्राम एक काफी अधिक लोकप्रिय सोशल मीडिया है जिसका की इस्तेमाल हम सभी कर रहे है और लगभग हर एक मोबाइल फोन उपयोगकर्ता भी इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करता ही है ऐसे मे हर एक इंस्टाग्राम उपयोगकर्ता ने DM (डीएम) के बारे मे जरूर सुना होगा लेकिन अभी भी काफी सारे इंस्टा चलाने वाले उपयोगकर्ताओ को इंस्टाग्राम डीएम क्या है? इस बारे मे नहीं पता है।

इंस्टाग्राम मे रील, पोस्ट जैसे अनेक Features मौजूद है इसी तरह से इंस्टाग्राम पर डीएम का भी एक Feature मौजूद है जो की प्रत्येक इंस्टाग्राम उपयोगकर्ता के लिए काफी काम का है, जिसे कोई भी व्यक्ति काफी आसानी से इस्तेमाल कर सकता है अक्सर काफी सारे इंस्टाग्राम उपयोगकर्ताओ द्वारा इंस्टाग्राम पर डीएम करे, ऐसा कहते हुए सुना होगा।

दिक्कत यहाँ पर यही है की लोगों को इंस्टाग्राम पर डीएम जैसी आसान चीजे करना भी नहीं आता है इसी वजह से इस लेख मे हम इंस्टाग्राम डीएम से जुड़ी समस्त जानकारीयो को एक एक कर के विस्तार से प्राप्त करने की कोशिश करेंगे तो चलिए फिर इंस्टाग्राम डीएम क्या है,इंस्टाग्राम में डीएम का मतलब क्या होता है, इंस्टाग्राम डीएम कैसे करे? इस बारे मे विस्तार से जानना शुरू करते है।

इंस्टाग्राम डीएम क्या है?

इंस्टाग्राम मे DM का मतलब Direct Message होता है जिसे हिन्दी मे सीधे मैसेज करना कह सकते है यह इंस्टाग्राम का एक Messaging सुविधा है जिसके द्वारा हम अपने इंस्टाग्राम खाते से किसी दूसरे व्यक्ति के इंस्टाग्राम खाते पर मैसेज भेज सकते है जो मैसेज व्यक्ति के पास तुरंत ही Deliver हो जाता है, जिसके बाद अगर सामने वाला व्यक्ति आपके Messaging Request को स्वीकार करता है तब इंस्टाग्राम के जरिए सीधे चैट कर सकते है।

आपकी जानकारी के लिए यह बता दे की इंस्टाग्राम पर किसी भी व्यक्ति को डीएम करे के लिए हमें न ही सामने वाले व्यक्ति के खाते को फॉलो करने की आवश्यकता है और न ही यह जरूरी है की सामने वाले व्यक्ति ने अगर हमारे खाते को फॉलो कीया है तभी हम सामने वाले व्यक्ति को इंस्टाग्राम पर डीएम कर सकते है लेकिन जरूरी यह है की अगर दोनो ने एक दूसरे के खाते को फॉलो बैक कीया हुआ है तब मैसेज तुरंत ही Deliver हो जाएगा।

Instagram DM मे भी तीन सेक्शन होते है जिसमे से पहला General है इसमे सभी तरह के सामान्य मैसेज जो की किसी व्यक्ति द्वारा भेजे गए वे आ जाते है, फिर Primary इसमे आप किसी भी व्यक्ति को जोड़ सकते है जिसके बाद उसका मैसेज Primary मे दिखाई देगा यह सबसे महत्वपूर्ण व्यक्तियों के मैसेज के लिए है उसके बाद Request वाले सेक्शन मे वे सभी मैसेज आ जाएंगे जो की एक अज्ञात आइडी जिसे आपने फॉलो नहीं कीया है उनसे भेजे गए है।

इंस्टाग्राम पर डीएम कैसे करे?

इंस्टाग्राम पर हम काफी आसानी से किसी भी व्यक्ति को डीएम कर सकते है, जैसा की मैंने बताया की डीएम का मतलब डायरेक्ट मैसेज होता है ऐसे मे हम किसी भी व्यक्ति को उसके इंस्टाग्राम आइडी पर डीएम करना चाहते है तब इसके लिए सबसे पहले उस व्यक्ति के इंस्टाग्राम आइडी पर जाकर उसे फॉलो कर लीजिए।

उसके बाद अगर सामने वाला व्यक्ति भी आपको फॉलो बैक कर लेता है तब आप जब डीएम करेंगे तब आपका मैसेज उसके इंस्टाग्राम खाते मे सीधे पहुँच जाएगा और अगर ऐसा नहीं करते है तब आपका डीएम Request मे तुरंत ही चल जाएगा जिसे वह व्यक्ति तुरंत पढ़कर आपके Request को Accept करके आपके डीएम का जवाब दे सकता है।

डीएम करने के लिए सामने वाले व्यक्ति के इंस्टाग्राम प्रोफाइल मे चले जाइए उसके बाद Message का एक विकल्प मिलेगा जिस पर की क्लिक कर दीजिए फिर आपका कुछ आगे कुछ भी लिखकर डीएम कर सकते है।

इंस्टाग्राम पर मैसेज या डीएम करने के कौन कौन से नियम व शर्ते है?

इंस्टाग्राम पर डीएम करने के कुछ नियम व शर्ते है जिसके बारे मे प्रत्येक इंस्टाग्राम उपयोगकर्ता को जानना आवश्यक है जो की कुछ इस प्रकार है –

  1. इंस्टाग्राम पर हम किसी अनजान आइडी जिस आइडी से हमें फॉलो बैक नहीं कीया गया है उसे हम सीमित डीएम ही कर सकते है, जब तक की वह हमारे Request को स्वीकार नहीं कर लेता है।
  2. इंस्टाग्राम पर किसी भी व्यक्ति को डीएम कर सकते है लेकिन मैसेज के जरिए किसी को परेशान करना एवं आपत्तिजनक मैसेज इत्यादि करना इंस्टाग्राम के नियमों के खिलाफ है ऐसा कुछ होने पर इंस्टाग्राम रिपोर्ट करने की सुविधा प्रदान करता है।
  3. अगर कोई व्यक्ति हमें बार बार डीएम करके परेशान कर रहा है तब हम उसे ब्लॉक भी कर सकते है जिसके बाद वह हमें मैसेज नहीं कर पाएगा और न ही हमारे इंस्टाग्राम प्रोफाइल को Access कर पाएगा।
  4. इंस्टाग्राम उपयोगकर्ता को यह अनुमति प्रदान करता है की वह यह निर्धारित कर सकता है की उसे कौन डीएम भेज सकता है और कौन नहीं।
  5. इंस्टाग्राम पर उत्पीड़न, आपत्तिजनक, अश्लील, अभद्र भाषा का उपयोग, धमकिया एवं समस्त हानिकारक चीजे नहीं की जा सकती है ऐसा करने पर व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही की जा सकती है।
  6. इंस्टाग्राम मे डीएम पूर्ण रूप से सुरक्षित चैटिंग का जरिया है यहाँ पर सुरक्षा और गोपनीयता समबंधित किसी भी प्रकार का कोई छेड़खानी नहीं होती है।

निष्कर्ष

इंस्टाग्राम मे उपयोगकर्ताओ के आपस मे चैटिंग की सुविधा हेतु मैसेन्जर की सुविधा प्रदान करता है ताकि उपोगकर्ता आपस मे चैटिंग कर पाए, ऐसे मे इंस्टाग्राम पर किसी उपयोगकर्ता को उसके इंस्टाग्राम आइडी पर सीधे मैसेज करने को ही डीएम कहा जाता है जिसका की फूल फॉर्म डायरेक्ट मैसेज होता है।

हमें अब पूरी उम्मीद है की आज का हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख आप सभी पाठको के लिए काफी ज्ञानवर्धक रहा होगा जिसको की अंत तक विस्तारपूर्ण पढ़कर आप सभी पाठको ने Instagram DM क्या है, Instagram DM कैसे करे? और इससे जुड़े समस्त जानकारीयो को विस्तार से प्राप्त कर लिया होगा, अगर आपके दिमाग मे इस लेख से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तब उसे नीचे Comment मे जरूर से लिखे।

Leave a Comment