Heavy Games को कम्प्यूटर पर कैसे चलाये? बिना Graphics Card के

मेरे जैसे बहुत सारे लोग है जिनको गेम्स खेलना पसंद है और चाहे वह कम्प्यूटर गेम हो या मोबाइल गेम लेकिन अच्छे गेमिंग कम्प्यूटर ना होने के वजह से Minecraft जैसे गेम्स को कम्प्यूटर पर नही खेल पाते और अपने गेम खेलने को सौक को पुरा नही कर पाते लेकिन हम इस लेख के माध्यम से कुछ ऐसे तरिके बतायेंगे जिनके माध्यम से आप नॉर्मल Heavy गेम्स को अपने कम्प्यूटर पर खेल पाएंगे बिना Graphic कार्ड के.

अक्सर होता यह है कि दुसरो के गेमिंग कम्प्युटर को देख कर यह सोचते है कि हमारे पास भी कोई अच्छा graphic कार्ड वाला कम्प्यूटर होता और हम भी सभी गेम्स के मजे ले यह मेरे भी मन मे आता है लेकिन मेरे कम्प्यूटर पर कोई heavy Graphic कार्ड ना होने कि वजह से मै उदास हो जाता था लेकिन मैने कुछ ऐसे तरिके लगाये जिससे मै अपने Low End Pc पर Heavy Games को खेल पाया अच्छे Smooth परफॉर्मेंस के साथ वही तरिके आप सभी लोगो आज के इस लेख मे जानने वाले है.

सबसे पहले आप सभी को यह बता दें कि आपका कम्प्यूटर चाहे 8GB 16GB रेम का हो आप इन तरिको कि मदद से बढ़े आसानी और Smoothness के साथ Heavy गेम Minecraft जैसे गेम को बिना रूकावट के खेल पायेंगे.

Heavy Games को कम्प्यूटर पर कैसे चलाये?

तो आप सभी लोगो को बता दु heavy गेम्स को बिना Graphic card के अपने कम्प्यूटर पर चलाने के लिए आप इन सभी तरिको को इस्तेमाल करे जिससे आप Heavy गेम्स को कम्प्यूटर पर खेल पाये.

1. कम्प्यूटर परफॉर्मेंस बढ़ाये

Heavy games को बिना Graphic card के अपने कम्प्यूटर मे चलाने के लिए आपको अपने कंप्युटर के परफॉर्मेंस बढ़ाने पर ज्यादा फोकस करना चाहिए ताकि गेम बिना रूकावट के चल सके इसके लिए आप के कम्प्यूटर मे इंस्टॉल heavy सॉफ्टवेयर को uninstall कर दे एंटीवायरस को भी uninstall कर दे क्योकी कम्प्यूटर पर antivirus इंस्टॉल करने से कम्प्यूटर स्लो हो जाता है और अपने कम्प्यूटर के बैकग्राउंड पर रन हो रहे सभी फालतू सॉफ्टवेयर को हटा दे.

2. कम्प्यूटर कि Ram बढ़ाये

Heavy गेम को बिना ग्राफिक कार्ड वाले कम्प्यूटर पर चलाने के लिए आपको अपने रैम को खाली रखना होगा और हो सके तो आप अपने रैम को बढ़ाये अगर आपके पास 8GB रैम है तो 8GB रैम और लगवाये ताकी आपका कंप्यूटर अच्छे से परफॉर्म करे रैम एक अहम हिस्सा आपके कम्प्यूटर पर गेम्स खेलने के लिए बिना Graphic card के क्योकी जब आपके कम्प्यूटर पय graphic कार्ड नही होता और गेम्स खेलेंगे तो पुरा भार रैम और मदरबोर्ड पर ही पड़ता है इसलिए.

3. Emulator का इस्तेमाल करे

ज्यादातर emulator का प्रयोग मोबाइल गेम्स को कम्प्यूटर पर खेलने के लिए होता है लेकिन आप लोगो को बता दे emulator के जरिये हम heavy गेम्स को भी कम्प्यूटर पर ग्राफिक कार्ड के बिना खेल सकते है क्योकि जब हम किसी emulator के द्वारा कम्प्यूटर पर गेम खेलते है तो heavy गेम्स भी आपके कम्प्यूटर पर चलता है यहाँ तक emulator के द्वारा हम Minecraft भी खेल सकते बस ध्यान यह रखे कि आपके emulator के सेटिंग मे जाकर.

  1. Fps को सबसे कम करे.
  2. गेम क्वालिटी भी कम करे.
  3. ग्राफिक को कम low कर दे.

इन सब तरिको से आप अपने कम्प्यूटर पर heavy गेम्स खेल वो भी ग्राफिक कार्ड के बिना लेकिन आपकौ इतनी अच्छी परफॉर्मेंस नही दे पायेगा लेकिन फिर भी आपके कम्प्यूटर पर heavy गेम्स चल जायेंगें लगभग बिना Graphic कार्ड के कम्प्यूटर पर गेम्स खेलना असंभव सा होता क्योंकि सभी प्रोग्राम पहले से हि रन हो रहे होते है और अलग से आप उस पर गेम खेलना चाहेंगे तो ग्राफिक कार्ड कि जरूरत पड़ती है.

निष्कर्ष

उम्मीद है की आप सभी ने इस लेख मे दी गई जानकारी को विस्तारपूर्ण प्राप्त कर लिया होगा, अंत मे यही पूछना चाहूँगा की क्या आपको भी अपने Heavy games को कम्प्यूटर पर कैसे चलाये बिना graphics card के. इसका जवाब मिल गया है हमे कमेंट करके जरूर बताये और यह लेख आपको पसंद आया है तो इसे Social Networks पर जरुर साझा करे.

Leave a Comment