क्या हम गुगल से फोटो एडिट कर सकते है यह सवाल लोगो में बना हुआ है. लेकिन आप सभी लोगो को यह बता दे कि जी हां हम गुगल से अपने फोटोज को एडिट कर सकते है, वह भी कोई ऐसी वैसी एडिटिंग नही. जिस तरह सबसे हम कम्प्यूटर में फोटोशॉप कि मदद से फोटो को प्रोफेशनल और क्रिएटिवीटी के साथ फोटो को एडिट कर सकते है।
उसी तरह हम मोबाइल से गुगल से फोटो एडिट कर सकते है प्रोफेशनल तरिके के साथ, एक ऐसा भी तरिका मौजुद है जिससे आप फोटोशॉप को अपने मोबाइल फोन में इस्तेमाल कर सकते है। जिस तरह हम किसी भी ऐप कि मदद से फोटो को एडिट करते है, उससे दस गुना अच्छा हम गुगल कि मदद से फोटो को एडिट कर सकते है।
गुगल एक ऐसा सर्च इंजन है जिसमें हम तरह तरह के कामो को कर सकते है, लेकिन जो जब से बड़ा सवाल आता है वह यह है कि गुगल से फोटो एडिट कैसे करे? इसलिए इस लेख के माध्यम से हम गुगल से फोटोज को एडिट करना सिखेंगें, स्टेप बाय स्टेप जानकारी के साथ तो चलिए गुगल से फोटो को एडिट करना सिखते है।
गुगल से फोटो एडिट कैसे करे?
जैसे हम किसी भी ऐप या मोबाइल से फोटोज को एडिट कर सकते है उससे भी बेहतर हम गुगल कि मदद से अपने फोटोज को एडिट कर सकते है, बिल्कुल जैसे हम कम्प्यूटर मे फोटोशॉप कि मदद से फोटो को एडिट करते है इसके लिए बस आपको इस लेख में बताएं गये सभी स्टेप को ध्यान पुर्वक फाॅलो करना होगा और साथ ही साथ गूगल से फोटो एडिट करके लाखों रुपये पैसे भी कमा सकते हैं।
Photopea से फोटो एडिट कैसे करे
गुगल से फोटो एडिट करने के लिए सबसे पहला तरिका है जिसकी मदद से हम गुगल से अपने फोटोज को एडिट कर सकते है उसके लिए गुगल पर जाकर Photopea सर्च करना है फिर जो पहला रिजल्ट दिखाई देग उस पर क्लिक करना है, photopea एक ऐसी वेबसाइट है जिसकी मदद से हम फोटोशॉप कि तरह ही अपने फोटो को एडिट कर सकते है.
Photopea फोटोशॉप कि तरह ही Simuler वेबसाइट है लेकिन फोटोशॉप एक सॉफ्टवेयर है जिसके लिए कम्प्यूटर कि जरुरत पड़ती है लेकिन photopea एक वेबसाइट है जिसे हम मोबाइल में या फिर किसी भी device में इंटरनेट से Access कर सकते है.
Photopea वेबसाइट से फोटो को एडिट करना बहुत ही आसान है अगर आपको कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर फोटोशॉप इस्तेमाल करना पहले से ही आता है तो photopea को इस्तेमाल करने में कोई भी परेशानी नही होगी लेकिन अगर आपने कभी फोटोशॉप इस्तेमाल नही किया है ऐसे मे शुरुआती समय में फोटो को गुगल से photopea से फोटो एडिट करने में थोड़ी सी परेशानी हो सकती है, लेकिन धीरे धीरे बड़ी आसानी से इस्तेमाल करना सिख जायेंगें।
महत्वपूर्ण टिप्स
- Photopea वेबसाइट से हम अपने फोटो कि Brightness, contrast को कम ज्यादा कर सकते है, इसके लिए image मे जाकर brighness पर जाये.
- अगर आप photopea वेबसाइट से अपने फोटो पर नाम (text) लिखना चाहते है तो ऐसे में photopea मे दी गई Text का उपयोग करे, इसमें आपको तरह तरह के Fonts मिल जाते है, और साथ में stroke भी मिल जाते जिनसे फोटो को क्रिएटिव तरिके से Edit कर सकते है.
- Photopea वेबसाइट के माध्यम से अपने फोटो को ब्लर करना चाहते है, तो ऐसे में Filter वाले ऑप्शन पर क्लिक कर के Blur वाले ऑप्शन पर क्लिक करें इस blur वाले ऑप्शन से फोटो को ब्लर कर सकते है, इसमें आपको अलग अलग टाइप के ब्लर Effects मिल जाते है जैसे – motion blur, gaussion blur, box blur इत्यादि.
- Photopea वेबसाइट से फोटो को 3D फोटो बनाना चाहते है, ऐसे में photopea मे filter मे जाकर 3D वाले ऑप्शन पर क्लिक करें इस ऑप्शन कि मदद से फोटो को 3D फोटो बना सकते है.
2. Canva से फोटो एडिट करे
गुगल से फोटो एडिट करने का जो दुसरा तरिका है उसे हम Canva के नाम से जानते है, इसके लिए गुगल पर जाकर Canva लिखे और फिर जो पहला लिंक आये उस पर क्लिक करें. फिर आप canva कि वेबसाइट पर पहुंच जायेंगें जो ऑनलाइन फोटो और विडियो एडिट करने का टुल है।
इस वेबसाइट का उपयोग बड़ा छोटा हर प्रकार के फोटो एडिटर्स करते है इस वेबसाइट पर फोटो एडिट करने के लिए सबसे पहले create a design मे poster पर क्लिक करें, फिर आपको ढेर सारे टेम्प्लेट मिल जायेंगें. खुद का फोटो को एडिट करने के लिए Upload पर क्लिक करें, यहां पर आपको Login करनी पड़ेगी. फिर अपने गैलरी से जिस फोटो को अपलोड करना चाहते है उसे upload करके, फोटो को एडिट करें।
महत्वपूर्ण टिप्स
- Canva एक बेस्ट एडिटिंग प्लेटफार्म है जिसकी सहायता से फोटो को बहुत अच्छे से एडिट कर सकते है.
- Canva वेबसाइट कि मदद से पोस्टर भी बना सकते है इसमे आपको तरह तरह एक टेम्पलेट्स मिल जाते है जिनसे सिर्फ कुछ ही मिनटो में पोस्टर डिजाइन कर सकते है.
- Canva वेबसाइट में ढेर सारे फिल्टर, इफेक्ट्स जैसे – shadow, frame’s, smartmockups, face retouch, auto focus, paint effects मिल जाते है जिनका इस्तेमाल करके फोटो को बहुत ही शानदार तरिके से एडिट कर सकते है.
- Canva एक ऐसी वेबसाइट है जिसके माध्यम से Collage photo, A4 document, YouTube Thumbnail, menu, invitation, resume, Facebook post इन सभी चीजो के टेम्प्लेट मिल जाते है. जिन टेम्प्लेट को इस्तेमाल करके एक मिनट के अंदर फोटो को एडिट कर सकते है.
FAQ’s – Google Se Photo Edit Kaise Kare
गूगल से प्रोफेसनल फोटो एडिट करने के लिए जो सबसे अच्छा तरीका हैं वह photopea वेबसाईट के माध्यम से हैं यह वेबसाईट बिल्कुल फोटोशॉप के तरह काम करती हैं जिससे प्रोफेसनल फोटो एडिट कर सकते हैं।
जी हाँ हम गूगल से फोटो एडिट करके freelacing से पैसा कमा सकते हैं।
निष्कर्ष
उम्मीद हैं की आप सभी लोगों ने यह जन और बारीकी से सिख लिया है की गूगल से फोटो एडिट कैसे करे? अगर आपके मन मे इस लेख मे दी गई जानकारी से रिलेटेड कोई भी सवाल हैं तो हमें नीचे कमेन्ट मे लिखकर बेहिचक होकर पुछ सकते हैं, हम उस सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।
और आप सभी को इस लेख के माध्यम से दी गई जानकारी को पढ़कर कैसा लगा यह भी कमेन्ट मे जरूर बताएं. इस लेख को सभी सोशल नेटवर्क जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम व्हाट्सप्प पर दोस्तों के साथ जरूर साझा करे ताकि वे भी कुछ नया सिख सके।
R
कोजाराम मुंड
जाट