गूगल पर ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करे?

एक सवाल जो इन दिनों हर किसी के द्वारा अक्सर पुछा जा रहा है की आखिर गूगल पर ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करे? क्योंकि इन दिनों ई कॉमर्स इंडस्ट्री काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है, हर किसी के पास अब खुद का स्मार्टफोन है और हर एक क्षेत्र मे तेज स्पीड इंटरनेट उपलब्ध है जिसकी वजह से अब हर कोई इंटरनेट ऑनलाइन से जुड़े सभी Terms को सिख रहे है।

जो की वाकई मे सभी नागरिकों के लिए गर्व की बात है, लेकिन वर्तमान समय मे भी लोगों को ऑनलाइन शॉपिंग से संबंधित समस्त जानकारी प्राप्त नहीं है जिसकी वजह से वे अक्सर ऑनलाइन शॉपिंग के बारे मे सर्च करते रहते है ताकि उन्हे एक उपयोगी जानकारी मिल सके और उस जानकारी के माध्यम से ऑनलाइन शॉपिंग सिख पाएं।

वर्तमान समय मे ऑनलाइन शॉपिंग करने के हमारे पास अलग अलग तरीके है जिनकी मदद से हम ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है, इस कारणवर्ष बहुत लोग Confuse रहते है की वह किस ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म से ऑनलाइन शॉपिंग करे, ऐसे मे उन्हे सबसे भरोसेमंद प्लेटफॉर्म गूगल ही लगता है जिस वजह से वह गूगल पर ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करते है यह सर्च करते है।

लेकिन सच्चाई यह है की गूगल का खुद का कोई भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म नहीं है जिससे की ऑनलाइन शॉपिंग किया जा सके, लेकिन इसके बावजूद भी हम गूगल की मदद से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है। तो चलिए अब गूगल पर ऑनलाइन समान कैसे मंगाएं, यह सीखने की शुरुआत करते है।

गूगल पर ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करे?

आपको इस बारे मे पहले ही बता दे की गूगल का कोई भी खुद का ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म मतलब ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट नहीं है, जिसकी सहायता से आप Direct ऑनलाइन शॉपिंग कर पाएं। इस वजह से हम गूगल से Direct ऑनलाइन शॉपिंग नहीं कर सकते है लेकिन हाँ हम गूगल का उपयोग करके हम ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है।

इसके लिए हमें किसी अन्य ई कॉमर्स वेबसाइट जैसे Amazon, Flipkart, इत्यादि की मदद लेनी पड़ेगी, यह दोनों भी एक ई कॉमर्स वेबसाइट है जिनसे हम ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है लेकिन हम Direct इन पर ऑनलाइन शॉपिंग नहीं करेंगे बल्कि हम गूगल का उपयोग करते हुए इन ई कॉमर्स वेबसाइट से ऑनलाइन शॉपिंग करेंगे।

अगर आप भी ऑनलाइन कोई समान मंगवाना चाहते है और गूगल का उपयोग करके इन ई कॉमर्स वेबसाइट से शॉपिंग करना चाहते हीा तो नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो कीजिये –

स्टेप 1. गूगल का उपयोग करके ई कॉमर्स वेबसाइट से ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए सबसे पहले अपने फोन मे Chrome Browser को ओपन कीजिये, उसके बाद Google.com पर जाइए, जिसके बाद जो भी ऑनलाइन मंगवाना चाहते है वह गूगल पमैं र लिखकर सर्च कीजिये।जैसे की मुझे अपने कंप्युटर के लिए Keyboard मंगवाना है तो Keyboards under 1000 लिखकर सर्च करूंगा।

Google shopping ads image

स्टेप 2. अब सर्च रिजल्ट मे आपको विज्ञापन वाले सेक्शन पर आपके द्वारा सर्च किया गया Products दिखाई देंगे, इनमे से ही आपको कौन से Product को खरीदना है यह सिलेक्ट करना है, उसके बाद आपको सिलेक्ट किए हुए Product पर क्लिक कीजिये।

स्टेप 3. जिसके बाद जिस भी ई कॉमर्स कंपनी द्वारा विज्ञापन चलाया गया है उसकी वेबसाइट और उस Product मे पहुँच जाएंगे जिस पर आपने क्लिक किया है, ध्यान रखे की जिस भी वेबसाइट पर आप गए है वह एक Trusted वेबसाइट होनी चाहिए किसी भी Third party वेबसाइट पर न जाएं।

स्टेप 4. अब आपको उस Product से सबंधित समस्त जानकारी दिखाई देने लगेगी जिसको आपको पढ़कर नीचे की ओर Buy Now के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है जिसके बाद आपको सबसे पहले उस वेबसाइट पर मोबाइल नंबर से एक अकाउंट बनाना है।

Flipkart shopping image

स्टेप 5. अब आप Order के पेज पर पहुँच जाएंगे जिनमे से आपको सर्वप्रथम अपने Address से संबंधित समस्त जानकारी को भरकर Address Add करना है, उसके बाद आपको Continue पर क्लिक कीजिये।

Flipkart shopping image

स्टेप 6. अब आप आखिरी स्टेप पेमेंट पेज मे पहुँच जाएंगे, जिसमे आपको अलग अलग प्रकार के Payment Methods मिल जाएंगे, जिनमे से आप किसी भी एक Payment method को सिलेक्ट कीजिये, यहाँ पर मैं आपको Cash on Delivery का ऑप्शन Suggest करता हूँ क्योंकि यह एक अच्छा Payment method है।

Flipkart shopping image

स्टेप 7. जिसके बाद आप आखिरी स्टेप पर पहुँच जाएंगे जिसमे आपको नीचे की तरफ Place order का ऑप्शन मिल जाएगा जिस पर क्लिक कीजिये और इतना सब करने के बाद आपका समान गूगल के उपयोग से सफलतापूर्वक ऑर्डर हो जाएगा, कुछ इस तरह गूगल का उपयोग करके ई कॉमर्स वेबसाइट से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है।

यह भी जानिए : ऑनलाइन दुकान कैसे खोले ?

FAQ’s (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

तो चलिए अब हम गूगल पर शॉपिंग कैसे करते है, इससे जुड़े कुछ अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के बारे मे चर्चा करते है –

क्या गूगल का खुद का ई कॉमर्स स्टोर है?

जी नहीं। गूगल का खुद का ऐसा ई कॉमर्स स्टोर नहीं है जिसमे सभी तरह के Products उपलब्ध हो बल्कि गूगल का खुद का एक ई कॉमर्स वेबसाइट है जिस पर गूगल के सिर्फ Premium Products जैसे – Google Pixel Phones, Watch, Ear birds इत्यादि उपलब्ध है।

क्या हम गूगल से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है?

जी हाँ हम गूगल स्टोर से सिर्फ गूगल के Products को खरीद सकते है हर एक समान का ऑनलाइन शॉपिंग नहीं कर सकते है,लेकिन हम गूगल का उपयोग करते हुए किसी अन्य ई कॉमर्स वेबसाइट से शॉपिंग कर सकते है।

गूगल से हम ऑनलाइन शॉपिंग करने के बजाय क्या सामान को बेच सकते है?

जी हाँ। हम गूगल की मदद से अपने Product को बेच सकते है इसके लिए सबसे पहले आपको खुद का एक ऑनलाइन दुकान खोलना होगा, उसके बाद उस स्टोर मे उपलब्ध Products के विज्ञापन गूगल एड्स पर चलकर गूगल की मदद से ऑनलाइन सामान बेच सकते है।

नोट : ध्यान रखे अगर आप गूगल का उपयोग करके ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे है तब Trusted ई कॉमर्स वेबसाइट जैसे Amazon, Flipkart, Meesho इत्यादि से ही शॉपिंग करे किसी Third Party वेबसाइट से शॉपिंग न करे।

निष्कर्ष

यही एक तरीका है जिसका उपयोग करके हम गूगल के उपयोग से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है इसके अलावा गूगल का खुद का एक छोटा सा स्टोर है जिसका लिंक store.google.com यह है, इस स्टोर मे आपको गूगल के सिर्फ Premium Products जैसे Google pixel phone, watch इत्यादि ही मिलते है जिसकी मदद से आप डायरेक्ट गूगल से शॉपिंग कर सकते है।

इस स्टोर मे आपको अपने जरूरत अनुसार सभी तरह के Products नहीं मिलते है। अब उम्मीद है की आप सभी लोगों ने इस लेख मे दी गई जानकारी को पढ़कर गूगल पर ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करे ? यह जान लिया होगा और आपने इस लेख के माध्यम से आज बहुत कुछ नया सिखा होगा, अगर आपके मन मे इस लेख से संबंधित कोई सवाल है तो नीचे Comment मे लिखकर जरूर बताएं।

Leave a Comment