काफी सारे प्लेयर्स अपने गेमिंग के प्रति दिलचस्पी और स्किल को देखते हुए वे भी अलग अलग गेमिंग टूर्नामेंट मे शामिल होना चाहते है ताकि वे भी अपने गेमिंग स्किल की मदद से पैसा, फैम हासिल कर पाए और एक दिन वे भी ईस्पोर्ट्स प्लेयर बन पाए जहां पर वे टॉप लेवल के टूर्नामेंट को खेल पाए और अपने गेमिंग के प्रति दिलचस्पी को सही मुकाम दे पाए ऐसे मे आज का यह लेख गेमिंग टूर्नामेंट कैसे खेले? उन सब की मदद करेगा।
गेमिंग भी एक बेहतरीन तरीका है नाम, फैम और पैसा कमाने का, जिसे बेसिक स्तर पर टूर्नामेंट खेलकर शुरू किया जा सकता है रोजाना सभी तरह के गेम्स के अलग अलग टूर्नामेंट्स होते रहते है जिसका प्राइज़ काफी अच्छा होता है लेकिन अधिकतर गेम खेलने वाले प्लेयर्स टूर्नामेंट मे किस तरह शामिल होते है और उसे कैसे जीतते है इस बारे मे पता ही नहीं होता है इसी वजह से इस लेख मे इसी के बारे मे विस्तृत जानकारी प्राप्त करेंगे।
गेमिंग टूर्नामेंट खेलने की आवश्यक चीजे और महत्वपूर्ण पॉइंट
गेमिंग टूर्नामेंट खेलने के लिए कुछ सबसे अहम चीजों की आवश्यकता पड़ती है और कुछ जरूरी चीजे है जिसका की ध्यान रखना पड़ता है जो की कुछ इस प्रकार है –
- टूर्नामेंट खेलें के लिए बेहतरीन डिवाइस का होना जरूरी है जिसमे गेमप्ले कर सके, अगर पीसी गेम है तब एक हाई एंड पीसी होना चाहिये ताकि कोई परेशानी न हो और अगर मोबाइल गेम है तब हाई एंड स्मार्टफोन होना चाहिये।
- एक स्टेबल इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिये, ताकि इंटरनेट से जुड़ी किसी तरह की कोई परेशानी मैच मे न हो।
- प्लेयर्स के पास अच्छी गेमिंग स्कील होना अनिवार्य है तभी आप टूर्नामेंट के लिए क्वालफाइ हो पाएंगे और उन्हे जीत पाएंगे।
- कई टूर्नामेंट मे Squad की भी जरूरत पड़ती है इसलिए एक अच्छी गेमिंग टीम का होना आवश्यक नहीं है अगर टीम नहीं है तब आप अपने गेमप्ले और स्कील की मदद से किसी अच्छी टीम को जोइन कर सकते है।
- हेडफोन, माइक्रोफोन जैसे एक्सेसरीज की जरूरत पड़ती है।
- टूर्नामेंट मे किसी भी तरह का हैक या चीट का इस्तेमाल करना मना है और करते हुए पाए जाने पर स्थायी रूप से टूर्नामेंट से बन कीया जा सकता है।
गेमिंग टूर्नामेंट कैसे खेले?
गेमिंग टूर्नामेंट बाकी ही अलग अलग खेलों के हो रहे टूर्नामेंट्स की ही तरह होता है लेकिन यहाँ पर डिजिटल गेम्स जैसे पबजी, फ्री फायर, डोटा 2, फोर्टनाइट इत्यादि के टूर्नामेंट होते है जहां पर अलग अलग डिवाइस के माध्यम से टूर्नामेंट को खेला जाता है और इन टूर्नामेंट की लोकप्रियता भी किसी से कम नहीं होती है और इसमे विनिंग प्राइज़ और स्पोन्सरशिप भी बहुत अच्छे स्तर पर होता है।
कई सारे ईस्पोर्ट्स प्लेयर ने टूर्नामेंट खेलकर ही काफी अच्छा खासा पैसा, नाम और फैम कमा लिया है, गेमिग टूर्नामेंट मे जाने के लिए समय लगता है लोगों के सामने अपने गेमिंग स्किल को उभारना पड़ता है और जब जब धीरे धीरे आगे बढ़ते है तब बड़े बड़े टूर्नामेंट खेल सकते है नीचे किसी भी गेम के टूर्नामेंट कैसे खेले? इसे स्टेप बाय स्टेप चरण मे बतलाया है –
1. एक सही गेम का चयन कीजिए
वर्तमान समय मे हर एक गेम लोकप्रिय नहीं है और न ही सभी तरह के गेम्स टूर्नामेंट बड़े स्तर पर ऑर्गनाइज़ कीया जाता है ऐसे मे हमें एक सही गेम का चयन करना हो जिसमे की हम खेलने मे अच्छे हो और साथ मे जिस गेम की लोकप्रियता काफी अच्छी खासी हो और साथ मे इस बात का ध्यान रखे की उसी गेम को चयन करे जिसमे आपका स्किल काफी अच्छा हो इसके अलावा उस गेम को खेलने मे अपकी रुचि हो अन्यथा आप आगे चलकर बोर हो सकते है।
Pubg (BGMI) फ्री फायर मैक्स, डोटा 2, फोर्टनाइट, कॉल ऑफ ड्यूटी, Valorant ये सभी लोकप्रिय ईस्पोर्ट्स गेम्स जिनके टूर्नामेंट बड़े बड़े स्तर पर आयोजित कीये जाते है और जिनमे पैसा, फैम सब कुछ है इनके टूर्नामेंट के प्राइज़ भी काफी अच्छे खासे होते है।
2. गेम मे माहिर बने और अपना स्किल टॉप स्तर का करे
एक टूर्नामेंट खेलने वाले प्लेयर को गेम माहिर बनना पड़ता है और उस प्लेयर का स्किल टॉप स्तर का होना चाहिये, तभी वह टूर्नामेंट मे सर्वाइव कर पाएगा और आगे होने वाले सभी टॉप स्तर के टूर्नामेंट मे उसे शामिल कीया जाएगा।
इसी वजह से सबसे पहले गेम मे माहिर बने अपने स्किल को एक प्रो ईस्पोर्ट्स प्लेयर की तरह बनाए, यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म के माध्यम से देखे की टूर्नामेंट मे प्रो प्लेयर्स किस तरह से खेलते है इसके अलावा गेम मे सभी तरह के तौर तरीकों को सीखकर एक प्रो प्लेयर बने और अपने आप को इस तरह से तैयार कर ले की आपके आस के लोग मात न दे पाए।
लगातार प्रैक्टिस करते रहे आपको कम से कम रोजाना गेमिंग को 5 से 6 घंटे दे ताकि आप आगे चलकर बड़े बड़े टूर्नामेंट मे शामिल हो और उन टूर्नामेंट को जीत पाए और इसी फील्ड मे आगे बढ़ पाए।
3. छोटे छोटे लोकल टूर्नामेंट्स मे शामिल हो
आपके गेम से समबंधित आपके गाँव, शहर, जिले, मोहल्ले इत्यादि मे रखे जाने वाले टूर्नामेंट के बारे मे पता करे, इन सभी छोटे छोटे Solo टूर्नामेंट मे शामिल हो, और इन टूर्नामेंट्स को जितने का प्रयास करे, क्योंकि ये लोकल टूर्नामेंट्स होते है जिस वजह से इसे जितना आसान होता है और इसमे प्रतिस्पर्धा भी इतना अधिक नहीं होता है।
इसी तरह से अपने आस पास होने वाले समस्त टूर्नामेंट मे शामिल हो और उन्हे जितना हो सके जितने का प्रयास करे और इसी तरह से खुद के स्किल को असल टूर्नामेंट के लिए तैयार करे, इससे टूर्नामेंट के असल माहौल को समझने मे मदद मिलेगी और इन टूर्नामेंट को आसानी से जितना सीखे।
4. एक अच्छी टीम बनाए या जॉइन करे
कई सारे ऐसे गेम्स है जिसमे की स्क्वाड बनाकर खेलना होता है, जिसमे कई सारे टूर्नामेंट्स गेम्स जैसे फ्री फायर पबजी इत्यादि शामिल है। इसी तरह अगर आप इसी तरह के गेम के टूर्नामेंट खेलना चाहते है तब आपको आगे चलकर कही न कही टीम की आवश्यकता पड़ेगी क्योंकि इसमे बड़े बड़े टूर्नामेंट Squad मे होते है इसी वजह से अच्छे अच्छे प्लेयर्स को ढूंढकर टीम बनाए।
अगर आप खुद का एक टीम बनाने मे असफल हो जाते है तब आप किसी दूसरे की टीम मे भी जॉइन हो सकते है जहां पर टीम के प्रत्येक सदस्य की हैसियत और योगदान बराबर होना चाहिये।
5. गेम के टूर्नामेंट ढूँढे
अब आप जिस भी गेम मे आपने मेहनत की है और जिसमे आप माहिर है एवं जिस गेम के टूर्नामेंट को खेलना चाहते है अब उसके बड़े स्तर मे टूर्नामेंट्स खेलने के लिए आपको टूर्नामेंट्स ढूँढना होगा, यहाँ पर आपको बता दे की टूर्नामेंट्स ढूँढना इतना मुश्किल नहीं है अगर आपकी गेमिंग स्किल नेक्स्ट लेवल की है तब आपको लोग टूर्नामेंट की तरफ पुश करने की कोशिश करेंगे।
टूर्नामेंट खेलने के लिए सबसे पहले यूट्यूब पर अपने गेम के गेमिंग क्रिएटर्स के लाइव स्ट्रीम इत्यादि देखना शुरू करे क्योंकि वे समय समय पर टूर्नामेंट करवाते रहते है जिसमे आपको जॉइन होना है और इसी तरह बड़े बड़े गेमिंग क्रिएटर्स के टूर्नामेंट मे शामिल होकर उन्हे जीते, ऐसा करने से आप बड़े बड़े गेमिंग क्रिएटर्स जिनके पास बड़े बड़े टूर्नामेंट और अपनी इंडस्ट्री से जुड़े सारे संपर्क है उनके नजर मे आ जाएंगे।
अगर उन्हे आपकी गेमिंग स्किल पसंद आ जाती है तब वे आपको अपने फ्रेंड लिस्ट मे शामिल कर लेंगे और वे आपको बड़े से बड़े टूर्नामेंट मे खेलने के लिए पुश कर सकते है।
खुद से टूर्नामेंट मे शामिल हो
इसके अलावा और भी ऐसे कई तरीके है जैसे अलग अलग वेबसाइट्स, ऐप्स या प्लेटफॉर्म है जिनकी मदद से आप खुद से टूर्नामेंट मे शामिल हो सकते है जो टूर्नामेंट ब्रांडस द्वारा कराए जाते है जिनकी विनिंग प्राइज़ भी काफी अच्छी खासी होती है और इन टूर्नामेंट्स को जितने से Sponsorship भी अच्छी खासी मिल जाती है –
- Loco
- Gamerji
- Game.tv
- Rooter
- Tournafest
- Toornament.com
- Battlefy.com
- The Esports Club
ये कुछ लोकप्रिय ऐप्स और वेबसाइट्स है जिसके माध्यम से होने वाले टूर्नामेंट को देख सकते है और उनमे शामिल होकर उन टूर्नामेंट को जीत सकते है।
बोनस : डिस्कॉर्ड मे भी अलग अलग सभी तरह के गेम की गेमिंग कम्यूनिटी होती है और जहां पर भी टूर्नामेंट बड़े बड़े स्तर पर कराए जाते है जिसमे शामिल होकर आप टूर्नामेंट खेल सकते हिय और उन्हे जीत सकते है।
6. टूर्नामेंट्स कि तैयारी करे
टूर्नामेंट खेलने से पहले प्रत्येक प्लेयर को उसकी तैयारी भी कर लेनी चाहिये ताकि उन्हे टूर्नामेंट मे किसी तरह की कोई परेशानी न हो और वे सरलता से टूर्नामेंट मे जीत हासिल कर ले। इसके लिए कुछ बेसिक चीजों का ध्यान रखे –
- टूर्नामेंट खेलने से पहले काफी अच्छी खासी प्रैक्टिस जरूर कर ले और अगर आपकी टीम है तो टीम को भी अच्छी खासी तैयारी करवा ले।
- अपने गेमिंग डिवाइसेस जिनका इस्तेमाल आप टूर्नामेंट मे करने वाले है उन्हे अच्छे से जांच ले, चार्ज फूल करले ताकि वे गेम के दौरान कुछ रुकावटे न डाले।
- इंटरनेट कनेक्शन की जांच जरूर कर ले क्योंकि ये सभी गेम ऑनलाइन होते है तो इसमे एक बेहतरीन इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत पड़ती है।
- टूर्नामेंट मे पहले रजिस्टर भी करना पड़ता है इसी वजह से सबसे पहले टूर्नामेंट जिसे आप खेलना चाहते है उसमे रजिस्टर कर ले, ज्यादातर टूर्नामेंट मे कुछ रजिस्ट्रेशन या एंट्री फीस रखा जाता है इसी वजह से आपको खेलने से पहले यह फीस चुकाना होगा।
- इसके अलावा हर एक टूर्नामेंट का एक अलग नियम होता है इसी वजह से उस टूर्नामेंट जिसे आप खेलने वाले है उसके नियमों को ध्यानपूर्वक पढ़ ले।
7. टूर्नामेंट्स खेले और उसे जीते
जिसके बाद जैसे ही टूर्नामेंट शुरू होता है उसी समय टूर्नामेंट मे जॉइन हो जाए और पूरी मेहनत के साथ टूर्नामेंट को खेले और अच्छे से टूर्नामेंट को खेलकर अपने स्किल के दम पर टूर्नामेंट को जीते, जैसे ही आप टूर्नामेंट को जीतते है आपको आपका विनिंग प्राइज़ कुछ ही समय मे प्रदान कर दिया जाएगा और इसके अलावा टूर्नामेंट जितने पर आपसे एक से बढ़कर एक लोग आपके साथ जुड़ेंगे जो आपको इस फील्ड मे आगे बढ़ाने मे मदद करेंगे।
गेमिंग टूर्नामेंट खेलने के फायदे
अगर आप गेम खेलते ही है और आप उसमे माहिर है तब टूर्नामेंट आपको काफी सारे फायदे दिला सकता है जैसे –
- टूर्नामेंट जितने पर विनिंग प्राइज़ यानि अच्छा खासा पैसा मिलेगा, जो की सबसे बड़ा फायदा है।
- टूर्नामेंट खेलने पर प्लेयर्स को उनके स्किल के दम पर Recognition अर्थात फैम या फॉलोवर्स मिलते है।
- एक ईस्पोर्ट्स प्लेयर्स की शुरुआत टूर्नामेंट से ही होती है और यही आपके ईस्पोर्ट्स करियर की शुरुआत हो सकती है।
- टूर्नामेंट के विनर्स को बड़े बड़े ब्रांडस स्पान्सर्शिप भी प्रदान करती है।
- इससे आपको उस चीज मे आगे बढ़ने का मौका मिलता है जिसमे आप अच्छे है और जिसमे आपकी रुचि ही।
निष्कर्ष
टूर्नामेंट जैसे आप खेलना शुरू करेंगे उसी तरह आप इस क्षेत्र मे आगे बढ़ते जआआएंगे और आपके पास धीरे धीरे अनेकों टूर्नामेंट खेलने का मौका मिलेगा। उम्मीद है की इस लेख के माध्यम से आप सभी पाठको को गेमिंग टूर्नामेंट खेलकर पैसे कैसे कमाए? के विषय मे पूरी जानकारी प्राप्त हुई होगी, जिसके माध्यम से आप अब आगे अपने टूर्नामेंट खेलने की शुरुआत करेंगे।