गेम डाउनलोड कैसे करे | कोई भी गेम डाउनलोड करने का तरीका

एक वक्त गेम खेलने के शौकीन तो हम सभी होते ही है आज कंप्युटर और मोबाइल जैसी चीजे आ चुकी है जो की हमारे गेम खेलने के अनुभव को कई गुणा बेहतर बना देती है अलग अलग प्लेटफॉर्म पर एक से एक बेहतरीन गेम मौजूद है जिन्हे डाउनलोड करना काफी सारे उपयोगकर्ताओ को नहीं आता है इस लेख का मकसद भी Game Kaise Download Kare? यही आप सभी को बताना है।

खाली समय मे बैठकर मोबाइल या फिर अपने कंप्युटर, लैपटॉप मे गेम खेलना सभी को पसंद होता है तभी तो वर्तमान समय मे लोग इंटरनेट पर गेमिंग से संबंधित चीजों को इतना पसंद कर रहे है जिससे की हम गेमिंग के प्रति लोगों की रुचि का अंदाजा लगा सकते है लेकिन कई सारे ऐसे भी लोग है जिन्हे अपने मोबाइल या फिर कंप्युटर पर बड़े से बड़े और छोटे से छोटे गेम को कैसे डाउनलोड और इंस्टॉल किया जाता है इस बारे मे नहीं पता है।

हम इस बारे मे आपको यह साफ साफ बता दे की अलग अलग प्लेटफॉर्म मे हम अलग अलग तरीकों से गेम्स को डाउनलोड कर सकते है और इंस्टॉल करके उन्हे खेल सकते है इस लेख मे हम सभी उन्ही समस्त तरीकों के बारे मे विस्तार से जानेंगे जिसकी सहायता से हम किसी भी गेम को डाउनलोड कर सकते है तो चलिए फिर गेम डाउनलोड कैसे करे, और गेम इंस्टॉल कैसे करे? यह जानते है।

मोबाइल मे गेम कैसे डाउनलोड करे?

वर्तमान समय मे मोबाइल मे सभी तरह की सुविधा Embedded अर्थात जोड़ दी गई है जिस वजह से अगर हम कोई भी ऐसा कार्य जिसे स्मार्टफोन मे करना मुमकिन है उसे करना चाहते है तब उसके लिए हमे थर्ड पार्टी तरीका अपनाने की आवश्यकता नहीं बल्कि उसके लिए स्मार्टफोन मे अलग से Features मौजूद होता है इसी तरह अगर आप अपने मोबाइल मे किसी भी तरह का गेम डाउनलोड और इंस्टॉल करना चाहते है तब इसके लिए आपको कोई थर्ड पार्टी तरीका अपनाने की आवश्यकता नहीं है।

यहाँ पर हम बता दे की दो ही प्रकार के मोबाइल का इस्तेमाल काफी अधिक किया जाता है जिसमे से पहला आई फोन और दूसरा एंड्रॉयड फोन है दोनों मे ही किसी भी गेम को डाउनलोड करने हेतु हमें अलग अलग तरीकों को अपनाना होगा क्योंकि दोनों फोन अलग अलग ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आते है तो सबसे पहले हम एंड्रॉयड फोन मे किस तरह गेम डाउनलोड कर सकते है यह जान लेते है –

1. अगर आपका एंड्रॉयड स्मार्टफोन है तब सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन मे एक इंटरनेट कनेक्शन सक्रिय कर लीजिए।

2. इंटरनेट कनेक्शन सक्रिय करने के बाद आपको अपने फोन मे गूगल प्ले स्टोर ऐप को ढूंढिए और उसे ओपन कर लीजिए।

3. जिसके बाद अगर आपने गूगल अकाउंट पहले से ही बना रखा है तब वह पूरी तरह ओपन हो जाएगा और अगर गूगल अकाउंट नहीं बनाया हुआ है तब सबसे पहले गूगल अकाउंट बना लीजिए जिसके बाद वह गूगल प्ले स्टोर ऐप पूरी तरह ओपन हो जाएगा।

4. गूगल प्ले स्टोर एंड्रॉयड फोन का एक मात्र Application Store है जो की सिस्टम मे पहले से ही इंस्टॉल आता है यहाँ पर आपको सभी तरह के ऐप और गेम्स देखने को मिलेंगे।

5. गूगल प्ले स्टोर ओपन हो जाने के बाद आपको Apps के साइड मे Games का एक विकल्प मिलेगा जिस पर की क्लिक कर दीजिए।

6. जिसके बाद आपके सामने काफी सारे अलग अलग प्रकार के गेम्स आ जाएंगे लेकिन अब आपको अपने पसंद अनुसार गेम्स देखने हेतु ऊपर For You के सबसे आखिरी मे Categories का विकल्प मिलेगा जिस पर की क्लिक कर दीजिए।

7. जिसके बाद आपके सामने गेम्स के विभिन्न Categories आ जाएंगे जैसे Action, Adventure, Arcade, Board, Card, Casual, Educational, Puzzle, Racing इत्यादि।

8. अब आप जिस तरह के Categories वाले गेम डाउनलोड करना चाहते है उस Category पर क्लिक करे जैसे मैं Action (मार पीट) वाले गेम डाउनलोड करना चाहता हूँ तब मैं Action Category पर क्लिक करूंगा।

9. जैसे ही आप किसी Category पर क्लिक करते है उसके बाद उस Category से जुड़े एक से बढ़कर एक सभी गेम्स आपके सामने लिस्ट मे आ जाएगा, आप नीचे जितना Slide करते जाएंगे उतने ही सारे गेम्स की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी।

10. अब आप जिस भी गेम को डाउनलोड करना चाहते है उस पर क्लिक कीजिए जिसके बाद उस गेम से जुड़ी समस्त जानकारी जैसे उसे कितनी बार कितने लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है, साइज़, रेटिंग इत्यादि आ जाएगा।

11. गेम को अपने फोन मे डाउनलोड करने हेतु Install वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिए, जिसके बाद वह गेम डाउनलोड होने लगेगा और डाउनलोड हो जाने के बाद वह गेम स्वतः ही आपके फोन मे इंस्टॉल हो जाएगा।

आईफोन – अगर आपका फोन एंड्रॉयड के स्थान पर आईफोन है तब ऐसी स्तिथि मे अगर आप गेम डाउनलोड करना चाहते है तब इसके लिए एक अलग प्रोसेस फॉलो करना होगा जो की कुछ इस प्रकार है –

1. सबसे पहले अपने आईफोन का इंटरनेट ऑन कीजिए और ऐप स्टोर (App store) नामक Application को ढूंढकर उस पर क्लिक कर दीजिए।

2. जिसके बाद अगर आपने एप्पल आइडी नहीं बनाया हुआ है तब आप उसे बना लीजिए काफी आसान है जिसके बाद वह पूरी तरह ओपन हो जाएगा।

3. अब नीचे मे Apps के साइड मे Games का एक विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कर दीजिए उसके बाद आपके सामने काफी सारी गेम्स की लिस्ट आ जाएगी।

4. आप जितना नीचे Slide करते जाएंगे उतने ही Games आते जाएंगे अब आप जिस भी गेम को अपने आईफोन मे डाउनलोड करना चाहते है उस पर क्लिक करे।

5. जिसके बाद उस गेम से जुड़े हुई समस्त जानकारी आ जाएगी और Get का एक विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कर दीजिए जिसके बाद गेम आपके फोन मे डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा और डाउनलोड होने के बाद स्वतः ही वह आपके फोन मे इंस्टॉल हो जाएगा।

कंप्युटर मे गेम कैसे डाउनलोड करे?

कंप्युटर मे गेम खेलने का अनुभव मोबाइल से काफी बेहतर होता है क्योंकि इसमे हमें एक बड़ी स्क्रीन मिल जाती है जो गेम खेलने के अनुभव को काफी बेहतर बना देती है दूसरी चीज इसमे हम कीबोर्ड से गेम को कंट्रोल करते है जिसमे गेम खेलना काफी मजेदार होता है लेकिन काफी सारे लोगों को कंप्युटर मे गेम डाउनलोड करना नहीं आता है उन्हे लगता है की कंप्युटर मे गेम डाउनलोड करना काफी कठिन है।

लेकिन ऐसा नहीं है कंप्युटर मे भी हम काफी आसानी से गेम डाउनलोड कर सकते है, कंप्युटर मे गेम डाउनलोड करने हेतु नीचे दिए गए Steps को फॉलो कीजिए –

1. सबसे पहले अपने कंप्युटर को एक तेजी गति के स्थायी इंटरनेट कनेक्शन से जोड़ लीजिए।

2. उसके बाद अब आप अपने कंप्युटर मे किसी भी एक ब्राउजर को ओपन कर लीजिए।

3. अब ब्राउजर पर गूगल ओपन कर लीजिए और वहाँ पर आप जिस भी गेम को डाउनलोड करना चाहते है उसका नाम और साथ मे Download For PC लिखकर सर्च कीजिए जैसे GTA 1 Download For Pc.

4. जिसके बाद गूगल के सर्च रिजल्ट पेज मे कई सारी वेबसाइट दिखाई देगा जिसमे से आपको गेम की मुख्य वेबसाइट पर क्लिक कर देना है।

5. अगर गेम फ्री है तब आपको Download का विकल्प मिल जाएगा जिस पर क्लिक कर और फिर कुछ ही सेकंड मे डाउनलोड का पॉपअप दिखाई देगा जिसमे से Download पर क्लिक कर दीजिए।

6. जिसके बाद गेम आपके कंप्युटर पर डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा अब कंप्युटर के Download वाले फ़ोल्डर मे जाकर गेम के फाइल को Extract कर ले फिर Extract हुए फाइल पर क्लिक करे।

7. अब गेम पर क्लिक करके गेम को कंप्युटर पर इंस्टॉल कर लीजिए जो की काफी आसान है उसके बाद कंप्युटर पर गेम खेलना शुरू कर सकते है।

मोबाइल के गेम को कंप्युटर या लैपटॉप पर कैसे डाउनलोड करे?

वैसे तो हमने मोबाइल मे गेम कैसे डाउनलोड करे? इसके बारे मे बात की है लेकिन कई सारे लोग मोबाइल के गेम को कंप्युटर पर खेलना चाहते है उन सभी को बता दे की मोबाइल के गेम्स का PC Version बहुत ही कम होता है ऐसे मे आप सीधे मोबाइल गेम को डाउनलोड करके उसे कंप्युटर या लैपटॉप पर नहीं खेल सकते है॥

बल्कि अगर आप किसी मोबाइल गेम को अपने कंप्युटर या लैपटॉप पर खेलना चाहते है तब इसके लिए आपको अपने कंप्युटर पर कोई भी Emulator डाउनलोड करना होगा, यह एक ऐसा सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन होता है जो की मोबाइल गेम को कंप्युटर पर खेलने की अनुमति देता है तो सबसे पहले कोई Gaming Emulator डाउनलोड करके उसे इंस्टॉल करे फिर आप उस Emulator पर कोई भी मोबाइल गेम डाउनलोड करके उसे उसे कंप्युटर पर खेल सकते है।

गूगल से गेम डाउनलोड कैसे करे?

काफी सारे लोग गूगल से गेम डाउनलोड करना चाहते है जो की सही भी है क्योंकि सभी की अपनी मर्जी है लेकिन यहाँ पर हम आपको यह बता दे की गूगल से गेम डाउनलोड करना एक थर्ड पार्टी तरीका है जो की सुरक्षित नहीं होता है क्योंकि यहाँ पर आप प्ले स्टोर जैसे Authentic Source से अपने फोन मे गेम डाउनलोड नहीं कर रहे है जिसकी वजह से आपको अपने फोन की सुरक्षा मे गड़बड़ी हो सकती है।

आप नीचे दिए गए प्रक्रियाओ को फॉलो करके बड़ी ही आसानी से गूगल से गेम डाउनलोड कर सकते है –

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्युटर का को ब्राउजर ओपन करे और उसमे गूगल ओपन कीजिए।
  2. उसके बाद गूगल मे आप जिस गेम को डाउनलोड करना चाहते है उसका नाम और साइड मे Download लिखकर सर्च करे।
  3. जिसके बाद सर्च रिजल्ट मे कई सारी वेबसाइट्स की लिंक आ जाएगी जिसमे से किसी एक लिंक पर क्लिक कीजिए।
  4. उसके बाद एक पेज मे पहुँच जाएंगे जहां पर Download के विकल्प को ढूंढकर उस पर क्लिक कर दीजिये।
  5. जिसके बाद कुछ सेकंड मे Permission का एक पॉप आ जाएगा जिसे Allow कीजिए उसके बाद Download का एक पॉपअप आ जाएगा जिस पर क्लिक कर दीजिए।
  6. जिसके बाद गेम डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा, कुछ इस तरह आप गूगल से गेम डाउनलोड कर सकते है।

निष्कर्ष

मोबाइल या कंप्युटर सभी मे हम काफी आसानी से किसी भी तरह के गेम को डाउनलोड करके खेल सकते है, वर्तमान समय के स्मार्टफोन इतने Advance है की आप किसी भी तरह के गेम को डाउनलोड करके खेल सकते है गेम डाउनलोड करने के लिए मोबाइल मे सीधे ही सिस्टम ऐप मिलता है लेकिन कंप्युटर मे ऐसा नहीं है यहाँ पर आपको ब्राउजर से ही कोई गेम डाउनलोड करना पड़ेगा।

उम्मीद है की आज का यह मेरे द्वारा लिखा गया लेख आप सभी पाठको के लिए काफी मददगार रहा होगा जिसकी सहायता से आप सभी ने Koi Bhi Game Kaise Download Kare? इस सवाल का जवाब पा लिया होगा और फिर भी कोई सवाल या सुझाव आप सभी के मन मे रह गया हो तो उसे नीचे Comment मे Type कर सकते है।

Leave a Comment