ई बुक कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए : आपने अपने जीवन मे कभी न कभी Books तो अवश्य पढ़ें होंगे लेकिन कुछ लोग तो सिर्फ Books को पढ़ने तक ही सीमित रहते है और कुछ ऐसे लोग होते है जो की खुद का एक Book बनाकर उसे बेचता है और उससे लाखो रुपये भी कमाता है। अगर आप भी Books बेचकर पैसे कमाना चाहते है तब ई बुक बनाकर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? इस आर्टिकल को जरूर पढ़िये।
अगर आप Books को पढ़ने और Books के बारे मे इतना अधिक रुचि नहीं रखते है तब आपको ई बुक क्या है, इसके बारे मे शायद ही पता होगा तो आपको बता दे की E Book भौतिक किताबों का एक डिजिटल वर्ज़न है जिसे हम मोबाइल कंप्युटर पर Access कर सकते है। जैसे एक भौतिक फोटो होता है जिसे हम दीवार पर चिपका सकते है और एक डिजिटल फोटो होता है जिसे हम मोबाइल के वालपेपर मे सेट कर सकते है।
उम्मीद है की आप आसान भाषा मे ई बुक को समझ चुके होंगे। आपको बता दे की आज के समय मे लोग वीडियोज बनाकर पैसे कमा रहे है एवं पहले के समय मे हम सिर्फ भौतिक किताबों को बेचकर ही पैसा कमा सकते थे लेकिन आज के समय मे हम किताबों के डिजिटल वर्ज़न यानि ई बुक को बेचकर भी पैसा कमा सकते है एवं ऐसे कई सारे लोग है जो कमा भी रहे है।
इस वजह से हमने आज के इस आर्टिकल को लिखने का सोचा जिसके जरिए हम ई बुक कैसे बनाये और ई बुक से पैसे कैसे कमाए? इसके बारे मे विस्तार से जानने और कुछ नया सीखने वाले। तो चलिए जानते और सीखते है।
ई बुक कैसे बनाये?
अगर आप ई बुक से पैसा कमाना चाहते है तब आपको बता दे की अगर आपको किसी भी एक फील्ड के बारे मे गहरी जानकारी तब आप आसानी से ई बुक के जरिए पैसे कमा सकते है क्योंकि आपके ई बुक को लोग तभी खरीदेंगे जब आपके ई बुक मे किसी बारे मे गहरी जानकारी मौजूद होगा और जब ग्राहकों को आपके ई बुक के जरिए एक अच्छा Value मिलेगा।
लेकिन ई बुक पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले खुद का एक ई बुक तैयार करना है इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए।
1. टॉपिक का चयन कीजिए
ई बुक बनाने के लिए सर्वप्रथम आपको एक विषय को चुनना होगा जिस विषय के बारे मे लोगों को जानकारी की आवश्यकता है और लोग जिसके बारे मे लोग जानना चाहते है लेकिन आप जिस भी विषय पर ई बुक बना रहे है उस विषय के बारे मे आपके पास अच्छी खासी जानकारी भी होनी चाहिए ऐसा बिल्कुल भी नहीं चलेगा की आप किसी भी विषय मे कुछ लिख दे।
अगर आप ई बूक लिखने के लिए किसी ऐसे विषय का चयन कर रहे है जिसके बारे मे आपको कोई जानकारी नहीं है तब आप सर्वप्रथम उस विषय के बारे मे गहरी जानकारी प्राप्त कीजिए इसके लिए आप इंटरनेट और अन्य साधनों का उपयोग कर सकते है और जब आपको किसी विषय के बारे मे गहरी जानकारी हो जाती है तब आप उस विषय को ई बुक बनाने के लिए चयन कर सकते है।
यह बात भी बता दे की अगर आप किसी ऐसे विषय पर ई बुक बनाते है जिसमे लोगों को Value मिल रहा हो और जिसकी मांग काफी अधिक है जैसे Data Structure Tutorial, Website Designing Tutorial इत्यादि। तब आप ई बुक से काफी अच्छे पैसे कमा सकते है।
2. ई बुक बनाने के लिए एक Tool का चयन कीजिये
जब आप एक विषय को चुन लेते है जिस विषय के बारे मे आपको काफी कुछ पता है और उस विषय के बारे मे लोगों को जानकारी की आवश्यकता है तब आपको एक Tool की आवश्यकता होगी जिस Tool की मदद से आप ई बुक बनाएंगे। आज के समय मे काफी सारे अच्छे अच्छे फ्री Tools उपलब्ध है जिनकी मदद से आप ई बुक बना सकते है।
लेकिन आपको मैं ई बुक बनाने के लिए एमएस वर्ड और गूगल डॉक्स इन दोनों Tools मे से किसी एक का चयन करने को Recommend करता हूँ क्योंकि यह दोनों फ्री है और इनकी मदद से हम एक उच्च स्तर का ई बुक तैयार कर सकते है और अगर आप मोबाइल के जरिए ही ई बुक बना रहे है तब आप इसके लिए गूगल डॉक्स मोबाइल App का उपयोग कर सकते है।
3. अब ई बुक लिखना शुरू कीजिए
जब आप ई बुक का टॉपिक और ई बुक को बनाने के लिए एक अच्छे Tool का चयन कर लेते है तब आप सबसे पहले जिस Tool पर ई बुक को बनाने वाले है उस Tool के बारे मे थोड़ी जानकारी प्राप्त कीजिए और उस Tool से ई बुक को बनाना सीखिए उसके बाद आप अपने ई बुक को लिखना शुरू कीजिए।
ई बुक को इस तरह लिखे जैसे आप कंटेन्ट लिखे रहे है जिससे की ग्राहकों को जानकारी प्राप्त करने मे आसानी हो एवं वे उस ई बुक के जरिए उस विषय के बारे मे काफी कुछ सिख पाए जिस विषय पर आपने ई बुक बनाया है। अगर आपको कंटेन्ट लिखना नहीं आता है तब आप “कंटेन्ट राइटिंग कैसे सीखे” इस आर्टिकल को पढ़ सकते है।
4. ई बुक का कवर पेज बनाइये
जब आप ई बुक को पूरी तरह लिख लेते है और आप अपना ई बुक को अच्छे से बना लेते है तब आप ई का एक कवर पेज तैयार कीजिए जिससे की लोग ई बुक के बारे मे जान सके और यह समझ सके की आखिर ई बुक किस बारे मे है और ई बुक मे हमें क्या क्या सीखने को मिलने वाला है। इससे आपका ई बुक लोगों को पसंद आएगा और लोग उसे खरीदेंगे भी।
ई बुक का कवर पेज बनाने के लिए आप Canva टूल का उपयोग कर सकते है यह बिल्कुल फ्री है एवं इसमे कवर पेज बनाने के लिए आपको इतनी मेहनत करने की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी क्योंकि इसमे काफी सारे Book Covers के Templets मौजूद है जिनका आप उपयोग कर सकते है और ई बुक का कवर पेज बना सकते है।
5. ई बुक तैयार होने के बाद उसे सेव कीजिए.
जब आप ई बुक मे काफी अच्छी जानकारी सही तरीके से लिखकर उसे तैयार कर लेते है तब उस ई बुक को पीडीएफ़ फाइल के रूप मे सेव कीजिए और कुछ उसी तरह आपने जो ई बुक का कवर पेज बनाया है उसे भी JPG और पीडीएफ़ फाइल के रूप मे सेव कीजिए। अब आपका ई बुक पूरी तरह बन चुका है अब उसे बेचकर पैसा कमाना शुरू कर सकते है।
ई बुक से पैसे कैसे कमाए?
आपको बता दे की अब तक हमने ई बुक कैसे बनाये, इस बारे मे काफी जाना लेकिन अब हम ई बुक से पैसे कैसे कमाए? इस पर चर्चा करते है। तो आपको बता दे की ई बुक से पैसा कमाने का सिर्फ एक ही तरीका है की ई बुक को अधिक से अधिक लोगों को बेचे लेकिन अब सवाल यह है की आखिर हम कैसे ई बुक कैसे बेच सकते है।
तो आपको बता दे की आज के समय मे हम काफी तरीकों से ई बुक को बेच सकते है लेकिन ई बुक को बेचना इतना कठिन कार्य नहीं है बल्कि ई बुक को कोई किस तरह खरीदेगा यह सवाल है क्योंकि ई बुक को हम सीधे तो गूगल पे, फोन पे पर बेच नहीं सकते है, तो आपको बता दे की ई बुक को बेचने के लिए हमे एक पेमेंट पेज बनाना होगा।
जिस पेमेंट पेज के माध्यम से लोग हमारे ई बुक को खरीदेंगे जिससे लोगों के द्वारा किया गया पेमेंट हमारे अकाउंट मे आ जाएगा और लोगों को उनका खरीद हुआ ई बुक उनके सीधे कंप्युटर या फोन पर डाउनलोड हो जाएगा जिसे वे कभी भी Access कर सकते है।
पेमेंट पेज बनाने के लिए हम Instamojo जो की एक पेमेंट गेटवे है इसका उपयोग करेंगे क्योंकि इसके जरिए हम एक पेमेंट पेज बना सकते है तो आपको सर्वप्रथम Instamojo की मुख्य वेबसाइट पर जाकर आप instamojo पर अकाउंट बना लीजिए एवं KYC भी कर लीजिए, अगर आपको अकाउंट बनाना और KYC करना नहीं आता है तब आप “Instamojo क्या है” इस आर्टिकल को पढ़ सकते है, क्योंकि हमने इस आर्टिकल मे उस बारे मे बताया है।
अकाउंट बनाने के बाद उसमे अपने ई बुक को Add करने के लिए और पेमेंट पेज बनाने के नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो।
Step 1. Instamojo पर अकाउंट बनकर पेमेंट सबंधित समस्त जानकारी को विस्तार से Add करने और KYC करने के बाद अपने ई बुक के लिए Instamojo पर पेमेंट पेज बनाने के लिए सबसे पहले Instamojo के Dashboard पर जाइए।
Step 2. अब Product वाले विकल्प पर क्लिक करके All Product के विकल्प पर क्लिक कीजिए, उसके बाद Products का पेज ओपन हो जाएगा जिसमे ऊपर के तरफ कोने मे Add Product का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए।
Step 3. Add Product के विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक Product Type का एक नया पेज आ जाएगा जिसमे Digital File पर क्लिक कीजिए। अब एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमे की आपको अपने ई बुक से संबंधित समस्त जानकारीयो को विस्तार से भरना होगा।
Step 4. जिसमे सबसे पहले Upload File का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करके अपने ई बुक के पीडीएफ़ फाइल को अपलोड कीजिए, उसके बाद नीचे Product Image का विकल्प दिखाई देगा जिसमे से Add Image पर क्लिक कीजिए और ई बुक के कवर पेज के JPG फाइल को अपलोड कीजिए।
Step 5. उसके बाद नीचे Title वाले विकल्प पर अपने ई बुक का नाम लिखिए, फिर नीचे Description मे अपने ई बुक से संबंधित जानकारी को भरिए, उसके नीचे Selling Price का विकल्प मिलेगा जिसमे Fixed Price को चयनित रखिए और उसके बाद Selling Price मे वह Amount डालिए जिस Amount पर आप अपने ई बुक को बेचने वाले है।
Step 6. उसके बाद Total availability Quantity मे Unlimited को सिलेक्ट कीजिये फिर नीचे के सभी विकल्प मे किसी तरह का भी कोई Changes करे और अंत मे Thank You Note वाले विकल्प पर एक संदेश लिखिए जो संदेश आपके ई बुक को कोई भी व्यक्ति जब खरीदेगा तब उसे दिखाई देगा।
Step 7. इतना सब करने के बाद Save वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए, जिसके बाद आपका ई बुक सफलतापूर्वक Add हो जाएगा, अब Instamojo पर Add किए हुए उस ई बुक पर क्लिक कीजिए, और उसके बाद View on Store का विकल्प दिखाई देगा जिस पर की क्लिक कीजिए।
Step 8. अब उस लिंक को कॉपी कीजिये क्योंकि उसी लिंक के माध्यम से कोई भी व्यक्ति आपके ई बुक को खरीदेगा। कुछ इस तरह आप ई बुक से पैसे कमाने के लिए पेमेंट पेज तैयार कर सकते है।
ई बुक कैसे बेचते है?
जब आप पेमेंट पेज सेटअप कर लेते है उसके बाद आप ई बुक को बेचकर पैसे कमाने की शुरुआत कर सकते है लेकिन अब सवाल आता है की आखिर ई बुक को कैसे बेचे? तो आपको बता दे की आज के समय मे विभिन्न तरीकों मौजूद है जिनकी मदद से हम ई बुक को बेच सकते है जिनमे से कुछ महत्वपूर्ण तरीके निम्नलिखित है जिनका इस्तेमाल करके आप ई बुक को बेच सकते है।
1. इंस्टाग्राम से ई बुक बेचिए
वैसे तो ई बुक को बेचने के कई सारे तरीके है लेकिन इनमे से इंस्टाग्राम काफी प्रसिद्ध है क्योंकि ऐसे कई सारे लोग है जो की इंस्टाग्राम पर पेज बनाकर उससे अपने ई बुक को बेच रहे है इससे उनके ई बुक को अच्छे खासे Sells भी मिल रहे है और कमाई भी अच्छी खासी हो रही है ऐसे मे अगर आप भी ई बुक को बेचना चाहते है तब आप इंस्टाग्राम की सहायता ले सकते है।
इंस्टाग्राम के जरिए ई बुक बेचने को तरीके जिसमे से पहला यह है की सबसे पहले इंस्टाग्राम पर खुद का पेज बनाइये और उसे Grow कीजिए, उसमे फॉलोवर्स बढ़ाइए और जब आपके इंस्टाग्राम पोस्ट पर अच्छे खासे Likes आने लग जाए तब उस इंस्टाग्राम पेज के जरिए अपने ई बुक को बेचिए। इस तरीके से काफी सारे लोग ई बुक बेचकर पैसा कमा रहे है क्योंकि यह बिल्कुल फ्री है।
अब इंस्टाग्राम के जरिए ई बुक बेचने का दूसरा तरीका यह है की इंस्टाग्राम पर अपने ई बुक के नाम से Ads रन कीजिए क्योंकि ऐसा करने से बिना मेहनत के आपका इंस्टाग्राम पोस्ट अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचेगा और जब लोगों को आपका ई बुक पसंद आएगा तब वे उसे खरीदेंगे। इसमे आपको पैसे खर्च करने पड़ेंगे एवं इस तरह से बहुत ही कम लोग ही ई बुक बेच रहे है।
2. ब्लॉग के जरिए ई बुक बेचिए
ब्लॉग वेबसाइट के बारे मे तो आप जानते ही होंगे अगर नहीं जानते तो बता दे की अभी आप जिस वेबसाइट पर यह आर्टिकल पढ़ रहे है वह भी एक ब्लॉग वेबसाइट ही है। आज के समय मे ई बुक बेचने के लिए आप ब्लॉग वेबसाइट की सहायता ले सकते है क्योंकि ब्लॉग पढ़ने वाले Creative Audience होते है जो की ई बुक जैसी चीजों को खरीदने मे रुचि रखते है।
इसलिए ई बुक को बेचने के लिए आप खुद का एक ब्लॉग वेबसाइट बनाइये और उस ब्लॉग वेबसाइट मे उस विषय से जुड़े पोस्ट Publish कीजिए जिस विषय से पर आपने ई बुक बनाया है फिर जब आपके ब्लॉग पर Traffic आने लगे तब उस ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से अपने ई बुक को बेचिए इसके लिए आप अपने ब्लॉग वेबसाइट मे ई बुक का Banner ADS लगा सकते है।
इससे आपको ई बुक अच्छे खासे बिकने लगेंगे जिससे आपकी कमाई भी होने लगेगी एवं आज के समय मे हम मोबाइल से भी ब्लॉग बना सकते है इसके लिए आप “मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाये” यह पढ़ सकते है।
3. यूट्यूब के जरिए ई बुक बेचिए
यूट्यूब भी काफी अच्छा तरीका है ई बुक बेचने का क्योंकि वर्तमान समय मे हम बिना एक रुपये खर्च किए हुए फ्री मे अपना यूट्यूब चैनल खोल कर Grow कर सकते है एवं इसमे Audience की संख्या काफी अधिक है जिसकी वजह से ई बुक काफी अधिक बिकेंगे और कमाई भी अच्छी खासी होगी।
इसके लिए सबसे पहले आप खुद का एक यूट्यूब चैनल बनाइये और उसमे अपने ई बुक से जुड़े विषयों पर वीडियोज बनाकर Publish कीजिए फिर जब आपका चैनल Grow होना शुरू हो जाता है तब आप अपने यूट्यूब वीडियोज के शुरूआती 10 से 15 सेकंड मे ई बुक को खरीदने के लिए Viewers को प्रेरित कीजिए और ई बुक को खरीदने के लिए लिंक भी Description मे दे दीजिए।
इससे काफी लोग आपके ई बुक को खरीदेंगे और आपकी कमाई भी होगी लेकिन इसमे थोड़ा बहुत समय लगेगा एवं मेहनत भी आपको करनी पड़ेगी।
4. Telegram से ई बुक बेचिए
Telegram अपने मे ही काफी एक अच्छा साधन है पैसा कमाने का इसके जरिए हम काफी सारे तरीकों से पैसा कमा सकते है जिसमे से हम ई बुक को बेचकर भी पैसा कमा सकते है और काफी सारे लोग ऐसे भी है जो Telegram से ई बुक को बेचकर पैसा कमा रहे है ऐसे मे अगर आप भी ई बुक को बेचने के लिए Telegram का उपयोग कर सकते है।
Telegram से ई बुक को बेचने के लिए सबसे पहले एक Telegram पर Group बनाइये और उस पर रोजाना अपने ई बुक से संबंधित विषयों पर पोस्ट शेयर कीजिए और उस Group अधिक से लोगों को जोड़िए और फिर जब Telegram Group पर अच्छे खासे लोग जुड़ सकते है तब Users को पोस्ट के जरिए ई बुक को खरीदने के लिए प्रेरित कीजिए।
जिसके बाद जिन जिन लोगों को आपके ई बुक की जरूरत होगी वे आपके ई बुक को खरीदेंगे। कुछ इस तरह आप Telegram के जरिए अपने ई बुक को बेच सकते है।
FAQ’s (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
ई बुक का मतलब इलेक्ट्रॉनिक बुक है जो की किताबों का डिजिटल वर्ज़न है।
आज के समय मे हम ई बुक बेचकर काफी सारे पैसे कमा सकते है जिसकी कोई सीमा नहीं है।
ई बुक को बेचने के लिए ई बुक की अधिक से अधिक सोशल मीडिया पर मार्केटिंग कीजिए।
निष्कर्ष
आज के समय मे ऑनलाइन पैसे कमाने के काफी सारे तरीके ही उनमे से ई बुक भी काफी अच्छा तरीका है पैसा कमाने का जिसमे हम एक डिजिटल वस्तु को बेचते है और पैसे कमाते है। इसमे आपको थोड़ी बहुत मेहनत करनी तो अवश्य पड़ेगी तभी आप पैसे कमा पाएंगे, अब हमने आपके साथ EBook Kaise Banaye और E Book Bechkar Paise Kaise Kamaye, इससे जुड़े काफी सारे जानकारी साझा कर दी है।
उम्मीद है की आज का यह आर्टिकल आपको ई बुक से पैसे कमाने मे काफी मदद करेगा एवं इस आर्टिकल के जरिए आज अअपने काफी कुछ जाना और सीखा होगा। अंत मे आपसे यही निवेदन करते है की अगर आपके मन मे इस आर्टिकल से जुड़े कोई सुझाव या सवाल है तो उसे नीचे Comment मे लिखकर अवश्य बताए और इस आर्टिकल को Facebook Twitter इत्यादि पर भी अवश्य शेयर कीजिए।