घर बैठे ऑनलाइन डाटा एंट्री से पैसे कैसे कमाए?

अगर आप एक स्टू़डेंट है या फिर पार्ट-टाइम जॉब करना चाहते है तो आपने Data Entry के बारे में अवश्य सुना होगा। यह भी सुना होगा कि घर बैठे डाटा एंट्री से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। और इसीलिए शायद आप जानना चाहते है कि ऑनलाइन डाटा एंट्री से पैसे कैसे कमाए?

डाटा एंट्री के नाम से ही स्पष्ट है कि इस जॉब में डाटा एंटर करना होगा। इस काम के लिए आपको किसी भी रूप में डाटा दिया जाता है, जिसे सॉफ्टवेयर (Google Docs, MS Word, MS Excel या WPS) की मदद से Enter किया जाता हैं। और इसके लिए मोबाइल, लेपटॉप या कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जाता है।

अगर आप एक फ्रीलांसिंग के रूप में ऑनलाइन डाटा एंट्री का काम करते है तो आप हर महीने 20 से 65 हजार रूपयें आराम से कमा सकते हैं। लेकिन सवाल आता है कि Online Data Entry Se Paise Kaise Kamaye?

ऑनलाइन डाटा एंट्री से पैसे कैसे कमाए?

सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि ऑनलाइन डाटा एंट्री क्या होता है, तो मैं आपको बता दूं कि यह एक प्रकार का टाइपिंग वाला काम है। इस काम में टाइपिंग द्वारा किसी भी डाटा को सॉफ्टवेयर में डाला जाता है। और ज्यादातर डाटा एंट्री के लिए MS Word, MS Excel या Tally जैसे सॉफ्टवयेर का इस्तेमाल किया जाता हैं।

डाटा का मतलब जानकारियां होती हैं, जैसे नाम, पिता का नाम, जन्म दिनांक, एड्रेस, मोबाइल नंबर आदि। यह जानकारी आपको अधिकतर Image के रूप में हाथों से या Text के रूप में लिखी हुई दी जाती है। आपको केवल इन जानकारीयों को Excel या किसी अन्य सॉफ्टवेयर में लिखना होगा, और इसी को डाटा एंट्री कहा जाता है।

अब बात आती है कि Online Data Entry Karke Paise Kaise Kamaye, तो इसका जवाब बहुत आसान है। आज के समय में बहुत सारे लोग डाटा एंट्री का काम करने वाले लोगों की तलाश कर रहे हैं। आप ऐसे लोगों से काम प्राप्त कर सकते है, और काम पूरा करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।

ऑनलाइन डाटा एंट्री के लिए आप मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर का इस्तेमाल कर सकते है। हालांकि अच्छे पैसे कमाने के लिए आपको कुछ सॉफ्टवेयर का अच्छा ज्ञान होना चाहिए और आपकी टाइपिंग स्पीड भी अच्छी होनी चाहिए।

आप Data Entry का काम अनेक तरह की फ्रीलांसिंग वेबसाइट्स से प्राप्त कर सकते है, और इसके अलावा आप सोशल मीडिया ग्रूप से भी यह काम प्राप्त कर सकते है। और आप इस क्षैत्र में अपना करियर भी बना सकते हैं। इस काम से आप प्रति महिने 20 से 65 हजार रूपयें आसानी से कमा सकते है।

मोबाइल से ऑनलाइन डाटा एंट्री जॉब कैसे करे?

बहुत सारे लोग सोचते है कि डाटा एंड्री का काम केवल लैपटॉप या कंप्यूटर की मदद से किया जा सकता है। लेकिन ऐसा नही है, बल्कि आप अपने मोबाइल से भी डाटा एंट्री का काम बहुत अच्छे से कर सकते है। अगर आपकी मोबाइल में टाइपिंग अच्छी है तो आप जल्दी से डाटा एंट्र्री का काम कर सकते है।

अगर आप मोबाइल से डाटा एंट्री का काम करके बहुत सारे पैसे कमाना चाहते है तो आप OTG और एक External Keyboard का इस्तेमाल कर सकते है। इससे आप बहुत जल्दी डाटा एंट्री का काम करके अच्छे पैसे कमा सकते है।

इसके अलावा अगर सॉफ्टवेयर की बात करें तो आजकल एंड्रॉइड और iOS के लिए भी एप्प आते हैं, जिसकी मदद से आप मोबाइल में डाटा एंट्री का काम कर सकते है। और तो और आप यह काम ऑनलाइन गूगल डॉक्स, माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, MS Excel या WPS की मदद से कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल से डाटा एंट्री कैसे करे, इस पर क्लिक कीजिये।

ऑनलाइन डाटा एंट्री के लिए क्या जरूरी है?

डाटा एंट्री एक बहुत ही आसान काम है क्योंकि इस काम के लिए ज्यादा शिक्षित होना जरूरी नही है। हालांकि कुछ स्किल का होना जरूरी है तभी आप इस काम से अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। अगर मैं क्वालिफिकेशन की बात करूं तो आप अगर 8th या 10th कक्षा उत्तीर्ण है तब भी यह काम करके पैसे कमा सकते है।

यह काम करने के लिए आपको कुछ सॉफ्टवेयर को इस्तेमाल करने का ज्ञान होना चाहिए, तभी आप यह काम जल्दी पूरा करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। और इसके अलावा टाइपिंग स्पीड की स्किल भी एक अहम क्वालिफिकेशन है।

चलिए अब मैं आपको बताता हूं कि ऑनलाइन डाटा एंट्री से पैसे कमाने के लिए क्या क्या चाहिए?

  1. सर्वप्रथम आपको कंप्यूटर या संबंधित सॉफ्टवेयर (एम एस एक्सेल, टैली , गूगल स्लाइड या फिर एमएस वर्ड) का ज्ञान होना चाहिए।
  2. डाटा एंट्री के काम के लिए आपको थोड़ा बहुत इंग्लिश पढ़ना और लिखना भी आना चाहिए।
  3. आपके पास काम करने के लिए स्मार्ट मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर होना चाहिए।
  4. इस काम के लिए इंटरनेट की भी जरूरत पड़ती है।
  5. Data Entry के लिए मुख्य रूप से टाइपिंग स्पीड का होना बेहद जरूरी है, इसलिए आपको English या Hindi टाइपिंग स्पीड बनानी होगी।
  6. इसके अलावा आपके पास एक बैंक खाता भी होना जरूरी है।

Online Data Entry का काम कौन कौन कर सकता है?

यह काम बहुत सारे लोग कर सकते है, जिनके पास अच्छी टाइपिंग और सॉफ्टवेयर का अच्छा ज्ञान है। डाटा एंट्री का काम सबसे ज्यादा स्टूडेंट और Housewife के लिए फायदेमंद है, क्योंकि यह ऑनलाइन डाटा एंट्री से घर बैठे काम करके पैसे कमा सकते है। इसके अलावा यह काम पार्ट टाइम जॉब करने वाले व्यक्तियों के लिए भी एक बेहतरीन विकल्प हैं।

जो लोग घर बैठे पैसे कमाना चाहते है, उनके लिए Data Entry एक बहुत ही जबरदस्त विकल्प है। इस काम को Student, Housewife, Professional Worker आदि कोई भी कर सकता है। अगर आपके पास स्किल नही है तो भी आप कुछ महीनों में ही डाटा एंट्री का काम सिखकर पैसे कमा सकते है।

Online Data Entry से पैसे कमाने के तरीके

डाटा एंट्री का काम अनेक अलग-अलग तरीकों से किया जाता हैं। मतलब यह कहा जा सकता है कि ऑनलाइन डाटा एंट्री जॉब के लिए कई प्रकार हैं जिसके बारे में मैं आपको बताऊंगा। अगर आप जानना चाहते है कि ऑनलाइन डाटा एंट्री से पैसे कैसे कमाए, तो इसके लिए अनेक तरीके है जिससे पैसे कमा सकते हैं।

  1. Online Form Filling
  2. Snippet Entry
  3. Page Typing
  4. Audio to Text
  5. Capchta Entry
  6. Email Processing
  7. Updating Database
  8. Medical Transcriptionist
  9. Online Data Capturing Job
  10. Formatting and Editing Job
  11. Image to Text Data Entry
  12. Catalog Data Entry Operator
  13. Payroll Data Entry Operator
  14. Entering Data into Web Based
  15. Copy and Paste Job

#1. Snippet डाटा एंट्री

Snippet डाटा एंट्री के काम में कैंडिडेट को एक फॉर्म दिया जाता है जिसे सही जानकारीयों से भरना होता है। यह काम कुछ कैप्चा डाटा एंट्री की तरह ही होता है, जिसमें दी गयी जानकारीयों को कॉपी पेस्ट करना पड़ता है। इस काम में प्रत्येक फॉर्म को भरने पर पैसे मिलेंगे, मतलब आप जितने ज्यादा फॉर्म भर सकेंगे, उतने ही ज्यादा पैसे कमा सकेंगे।

#2. कैप्चा डाटा एंट्री

इस काम में आपको कैप्चा दिये जाते हैं, जिन्हे पहचान कर आपको भरना होता है। यह डाटा एंट्री का काम बहुत ही आसान होता है, क्योंकि इसमें आपको केवल कुछ Captcha Code को पहचानना है जो Alphabets और Numbers होते हैं। इस तरह का काम आप अपने मोबाइल में भी आसानी से कर सकते है और बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं।

#3. Form Filling Data Entry

यह काम बिल्कुल Snippet Entry की तरह ही होता है, मतलब इसमें भी आपको कुछ फॉर्म दिये जाते है जिसमें दी गयी जानकारीयों को भरना होता है। हालांकि यह काम Snippet Data Entry से ज्यादा बड़ा होता है, मतलब इसमें 25 से 30 एंट्री को फॉर्म में Fill up करना पड़ता है। इसमें आपको Snippet Data Entry से ज्यादा पैसे मिलते है, लेकिन Wrong Entry के लिए बिल्कुल भी पैसे नही मिलेंगे।

#4. Image to Text Data Entry

इस तरह की डाटा एंट्री का काम सबसे ज्यादा मिलता है, जिसमें आपको हाथों से लिखे हुए कुछ फोटो दिए जाते हैं। आपको फोटो या इमेज में दी गयी जानकारीयों को Excel Sheet, Google Docs या MS Word इत्यादि जैसे सॉफ्टवेयर में लिखनी पड़ती है।

और फिर उस फाइल को सेव करके क्लाइंट को देनी पड़ती है। इस काम के लिए आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी होनी चाहिए और सॉफ्टवेयर का आवश्यक ज्ञान भी होना चाहिए। इसे आप Page TypingData Entry भी कह सकते है।

#5. Word Processor या Email Processing डाटा एंट्री

यह भी एक डाटा एंट्री का काम ही है जिसमें Mail Send करना और रिपोर्ट तेयार करना जैसे कई काम होते हैं। हालांकि इस काम के लिए अच्छी अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना चाहिए, और अच्छी टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए। इसके अलावा कुछ बेसिक टूल जैसे MS word, MS Excel, Power Point आदि की अच्छी समझ होनी चाहिए।

#6. Data Cleaning

इस प्रकार के काम में आपको कई सारा डाटा दिया जाता है जिसमें से आपको गलत डाटा को ढूंढकर सही करना होता है। इसे Data Scrubbing भी कहा जाता है, जिसकी काफी ज्यादा मांग है।  Data Scrubbing के लिए बेसिक कंप्यूटर और बेसिक टूल की अच्छी समझ होनी चाहिए, जैसे एमएस वर्ड एमएस एक्सेल।

#7. Medical Transcriptionist

आपने देखा होगा कि मेडिकल क्षैत्र अनेको प्रकार के डाटा होते हैं जैसे दवाईयों के नाम, मरीज का नाम, मरीज का पता आदि। आप इस तरह के डाटा को सॉफ्टवेयर में लिखकर पैसे कमा सकते है। Medical Transcriptionist की जॉब आपको किसी भी हॉस्पीटल में आसानी से मिल जाएगी। हालांकि इसके लिए आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी होनी चाहिए।

#8. Survey Jobs डाटा एंट्री

आजकल बहुत सारी कंपनीयां ऑनलाइन सर्वे करवाती है, जिसके लिए उन्हे कुछ डाटा की जरूरत होती है। यह सर्वे घर बैठे ऑनलाइन ही किया जाता है जिसमें आपको कुछ जानकारीयां देनी होती है। मतलब आपको कुछ आसान सवाल पूछे जाएंगे जिनका जवाब देकर आप कमाई कर सकते है।

ऑनलाइन डाटा एंट्री के लिए टॉप वेबसाइट

अब तक हमने जाना कि ऑनलाइन डाटा एंट्री से पैसे कैसे कमाए? लेकिन क्या आपको यह पता है कि यह डाटा एंट्री का काम ऑनलाइन हमें कहां से मिलेगा?

वर्तमान समय में आप डाटा एंट्री का काम बहुत ही आसानी से प्राप्त कर सकते है। वैसे मैं आपको बता दूं कि डाटा एंट्री का काम एक फ्रीलांसिंग वर्क है। अगर आपको यह काम आता है तो आप एक फ्रीलांसर है और आप यह काम किसी भी फ्रीलांसिंग वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा आप यह काम सोशल मीडिया के ग्रूप से भी प्राप्त कर सकते है।

Best Freelancing Websites for Data Entry Job

  1. Fiverr.Com
  2. Upwork.com
  3. Freelancer.com
  4. Guru.com
  5. PeopleperHour.com
  6. jooble.org
  7. careerbuilder.com
  8. www.toptal.com

आप उपरोक्त किसी भी फ्रीलांसिंग वेबसाइट से इस तरह का काम प्राप्त कर सकते है। एक खास बात बता दूं कि आप उपरोक्त वेबसाइट से डॉलर की करेंसी में पैसे कमा सकते है। मतलब अगर आप 10 डॉलर भी कमाते है तो वर्तमान समय में आपको लगभग 800 रूपयें मिल जाएंगे।

इसके अलावा आप Facebook Group, LinkedIn, Telegram Group, Facebook Page, Instagramइत्यादि जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से डाटा एंट्री का काम प्राप्त कर सकते हैं।

ऑनलाइन डाटा एंट्री काम के लाभ

ऑनलाइन डाटा एंट्री का काम करने से अनेक तरीके के फायदे हैं, जैसें-

  1. यह काम आप घर बैठे मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर किसी भी डिवाइस से आसानी से कर सकते है।
  2. इस काम के लिए किसी भी तरह की डिग्री या हायर एजुकेशन की जरूरत नही होती है।
  3. इसके लिए आपको केवल बेसिक कंप्यूटर की जानकारी की जरूरत होती है।
  4. इस काम को कोई भी स्टू़डेंट, हाउसवाइफ, या व्यक्ति पार्ट टाइम या फुल टाइम कर सकता है।
  5. इसे आप अपने ऑफिस या घर पर किसी भी जगह पर कर सकते है।
  6. डाटा एंट्री से आप अच्छी खासी एक्स्ट्रा इनकम कमा सकते है।
  7. इस काम को आप कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर के कुछ बेसिक ज्ञान के साथ ही शुरू कर सकते हैं।

FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

इस आर्टिकल में हमने जाना कि ऑनलाइन डाटा एंट्री से पैसे कैसे कमाए? चलिए अब में आपको Data Entry से जुड़े कुछ FAQs के बारे में भी बताता हूं।

घर बैठे डाटा एंट्री की जॉब कैसे करे?

घर बैठे डाटा एंट्री की जॉब करने के अनेक तरीके हैं, जैसे Freelancing, Fiverr, Upworkआदि।

ऑनलाइन डाटा एंट्री से कितने पैसे कमा सकते है?

देखा जाए तो औसतन आप 20 से 65 हजार रूपयें हर महीने कमा सकते है, बसर्ते आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी होनी चाहिए और सॉफ्टवेयर का उपयुक्त ज्ञान होना चाहिए।

Data entry क्या है?

इसका साधारण मतलब है कि दिए गए डाटा को डिजिटल रूप में एंट्र करना, और यह डाटा अनेक प्रकार को हो सकता है।

निष्कर्ष

जैसा की मैने आपको बताया कि यह एक टाइपिंग वाला काम है जिसमें आपको दिए गए डाटा को लिखना होता है। अगर आप पार्ट टाइम जॉब करके पैसे कमाना चाहते है तो ऑनलाइन डाटा एंट्री एक बहुत ही अच्छा विकल्प है। ऑनलाइन डाटा एंट्री से आप घर बैठे ही महीने के 20 से 65 हजार रूपयें कमा सकते है। और तो और इससे भी ज्यादा पैसे कमा सकते है बसर्ते आपकी टाइपिंग स्पीड और सॉफ्टवेयर का ज्ञान अच्छा होना चाहिए।

इस आर्टिकल में, मैने आपको ऑनलाइन डाटा एंट्री से पैसे कैसे कमाए, के बारे में संपूर्ण जानकारीयां दी हैं जिसकी मदद से आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

Leave a Comment