कंप्युटर को चालू या बंद कैसे करे (How to Turn On and Turn OFF Computer)

वर्तमान समय मे कंप्युटर को सीखना भी काफी जरूरी सा हो गया है जिसके बारे मे हम सभी को पता है क्योंकि आजकल एक से बढ़कर एक कार्य कंप्युटर से ही किए जा रहे है इसी वजह से काफी सारे लोगों के मन मे कंप्युटर को लेकर दिलचस्पी रहती है ऐसे मे उनका सबसे पहले यह सवाल रहता है की कंप्युटर को चालू या बंद कैसे करे? क्योंकि कंप्युटर को चालू करके ही हम आगे बाकी चीजों को सिख और कर सकते है और अंत मे कंप्युटर को हमें बंद करना पड़ है।

जिस तरह हम बाकी उपकरणों को चालू और बंद करते है उसी तरह हम कंप्युटर को चालू और बंद नहीं कर सकते है क्योंकि इसमे हमें काफी सारी चीजों का ध्यान रखना पड़ता है एवं कभी कभी किसी कारण से कंप्युटर चालू भी नहीं होता है तब हमें उसके कारण पर भी ध्यान देना पड़ता है एवं उसे हमें हिसाब से बंद करना पड़ता है ताकि कंप्युटर मे किए गए कार्यों मे कोई परेशानी न आए।

तो अगर आप भी कंप्युटर सीखने के पहले पढ़ाव मे है जिसमे की आप कंप्युटर को हिसाब से चालू और बंद कैसे करते है? जिससे कंप्युटर मे किसी भी तरह की कोई परेशानी न आए यह जानना चाहते है तब आप एक बेहतरीन लेख मे पधारे है क्योंकि काफी सारे ऐसे लोग है जिन्हे सही तरीके से चालू बंद करना नहीं आता है जिनके लिए मैंने इस लेख को लिखा है।

तो फिर चलिए अब हम How to Turn On and Turn OFF Computer in Hindi के बारे मे जानना शुरू करते है।

कंप्युटर को चालू करने से पहले किन किन बातों का ध्यान रखे?

कंप्युटर को चालू करने से पहले हमें कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना पड़ता है जो की कुछ इस प्रकार है –

  1. कंप्युटर के Plug को सामान्य लाइन बोर्ड मे नहीं लगाना चाहिये बल्कि उसके लिए हमें एक विशेष कंप्युटर लाइन बोर्ड खरीदना चाहिये जो सस्ते मे मिल जाता है।
  2. कंप्युटर को चालू करने के दौरान हमें अपने स्मार्टफोन जैसे किसी उपकरण को यूएसबी के जरिए जोड़कर नहीं रखना चाहिये।
  3. कंप्युटर को चालू कर रहे है तब इस बात का ध्यान रखे की आपके आप जिस जहां से कंप्युटर चालू कर रहे है वहाँ पर ठीक ठाक पावर वाली बिजली मौजूद होना चाहिये जो कंप्युटर को चला सके।
  4. इस बात का भी ध्यान रखे की कंप्युटर साफ सुथरी स्थान पर होना चाहिये नहीं तो कंप्युटर चालू होने पर वह धूल को अपने अंदर खींच लेगा।
  5. कंप्युटर पर किसी तरह का कोई धूल मौजूद है तब उसे अवश्य ही साफ कर ले।
  6. कंप्युटर के समस्त बाहरी उपकरण जैसे कीबोर्ड, माउस, प्रिंटर, स्पीकर को भी अच्छे से जांच ले।

कंप्युटर को चालू कैसे करे?

पर्सनल कंप्युटर अक्सर Desk पर मौजूद होता है जिसका ही इस्तेमाल हम सभी करते है जिसे हम आमतौर पर पीसी भी कहते है इसमे अलग अलग भाग मौजूद होते है लेकिन हमें इसमे दो ही Plug मिलते है जिसमे पहला सिस्टम यूनिट और दूसरा मानिटर का होता है इसे चालू करने से पहले एक बार अपने कंप्युटर को अच्छे से चेक कर ले की सभी चीजे सही से लगी है की नहीं उसके बाद आप नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करके अपने कंप्युटर को चालू कर सकते है –

1. सबसे पहले मानिटर और सिस्टम यूनिट इन दोनों के Plug को बिजली बोर्ड Plug in कर ले अर्थात बोर्ड मे लगा ले।

2. उसके बाद बिजली के बोर्ड मे रहे ऑन बटन को दबाइए जिसके बाद मानिटर चालू हो जाएगा लेकिन सिस्टम यूनिट अभी चालू नहीं होगा।

3. इसके लिए सिस्टम यूनिट मे मौजूद एक On का बटन मिलेगा जो सिस्टम यूनिट के ऊपर या सामने वाले भाग मे मिलता है उसे दबा दीजिए।

4. जिसके बाद कंप्युटर ऑन होना शुरू हो जाएगा, कुछ समय तक लोड लेने के बाद अगर आपने कंप्युटर मे कोई पासवर्ड डाल रखा है तब उसे दर्ज करके कीबोर्ड मे Enter Press कीजिए।

5. उसके बाद आपका कंप्युटर पूरी तरह ऑन हो जाएगा अब आप 4 से 5 बार Refresh करके अपने कंप्युटर पर काम शुरू कर सकते है।

कंप्युटर को बंद करने से पहले किन किन बातों का ध्यान रखे?

कंप्युटर एक बेहद महत्वपूर्ण उपकरण होता है जिसमे दुनिया भर की चीजे मौजूद रहती है ऐसे मे हमें कंप्युटर को बंद करने से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना पड़ता है जैसे –

  1. कंप्युटर को बंद करने से पहले कंप्युटर पर किए गए समस्त कार्यों को अवश्य से कंप्युटर पर सेव कर ले अन्यथा वे Lost हो जाएगी।
  2. कभी भी कंप्युटर को सीधे बंद नहीं करना चाहिये अर्थात सीधे बोर्ड के बटन को दबाकर बंद नहीं करना चाहिये।
  3. कंप्युटर को बंद करने से पूर्व अपने कंप्युटर पर ओपन किए हुए समस्त एप्लीकेशन को अवश्य से ही Close कर ले।
  4. कंप्युटर पर जोड़े हुए इंटरनेट कनेक्शन को भी याद से वापिस Disconnect कर ले अपने कंप्युटर को बंद करने से पहले।
  5. अगर कंप्युटर पर कोई Task Run हो रहा है या फिर किसी तरह का कोई Installation Process पूरा हो रहा है तब Process को पूरा होने के बाद ही कंप्युटर को बंद करे।

कंप्युटर को बंद कैसे करे?

कंप्युटर पर अक्सर हम दुनियाभर के कार्यों को करते है एवं इसमे जरूरी और अहम फाइल भी मौजूद होता है जिस वजह से इसे अगर आप बंद कर रहे है तब सही तरीके से बंद करना आना चाहिये नहीं तो गलती से कुछ भी हो जाता है तब आपको डेटा Loss जैसे परेशानीयो का सामना करना पड़ सकता है इस वजह से कंप्युटर को बंद करने से पहले सावधानी बरते, निम्नलिखित तरीकों को अपनाकर आप अपना कंप्युटर सही तरीके से बंद कर सकते है –

1. सबसे पहले कंप्युटर को बंद करने के लिए सभी Task को lose कर ले उसके बाद Windows का आइकान कंप्युटर के Right side के कोने मे दिखाई देगा जिस पर क्लिक कीजिए।

Computer chalu band kaise kare Process image

2. अब कई सारे विकल्प मिलेंगे जिसमे सबसे नीचे Power का एक आइकान दिखाई देगा जिस पर की क्लिक कर दीजिए।

3. उस पर क्लिक करने के बाद तीन विकल्प मिल जाएंगे Sleep, Shut Down और Restart जिसमे से आपको Shut down वाले विकल्प पर क्लिक कर देना है।

4. उसके बाद अगर आपके कंप्युटर पर कोई एप्लीकेशन ओपन है तब एक पॉप अप आ जाएगा जिसे Cancel कर दे जिसके बाद आपका कंप्युटर बंद होने लगेगा, और अगर कोई एप्लीकेशन ओपन नहीं है तब वह सीधे बंद होने लगेगा।

5. जिसके बाद जैसे ही सिस्टम यूनिट पूरी तरह बंद हो जाता है तब आपको बिजली वाले बोर्ड जिसमे आपने कंप्युटर के Plug लगाया है उसका बटन दबाकर उसे भी बंद कर दे, कुछ इस तरह आप कंप्युटर को बड़ी ही आसानी से बंद कर सकते है।

लैपटॉप कंप्युटर कैसे चालू करे?

वैसे लैपटॉप को बंद करने का प्रोसेस बिल्कुल वैसा ही है जैसा हम पर्सनल कंप्युटर मे फॉलो करते है लेकिन लैपटॉप कंप्युटर को चालू करने का प्रोसेस पर्सनल कंप्युटर से थोड़ा अलग है, लैपटॉप को चालू करने से पहले उसे अच्छे से चार्ज कर ले क्योंकि लैपटॉप Battery से ही चलता है उसके बाद लैपटॉप के कीबोर्ड मे एक Power का बटन मिलेगा जिसको कुछ समय दबाकर रखे जब तक लैपटॉप का स्क्रीन चालू नहीं हो जाता है।

फिर जैसे ही लैपटॉप का स्क्रीन चालू हो जाता है तब बटन को छोड़ दे फिर कुछ समय इंतजार कीजिए फिर आपने पासवर्ड डाल रखा है तब उसे दर्ज कीजिए जिसके बाद आपका कंप्युटर खुल जाएगा कुछ इस तरह लैपटॉप कंप्युटर को चालू कर सकते है।

निष्कर्ष

जिनको कंप्युटर की पूर्णतः जानकारी है उनके लिए कंप्युटर को बंद या चालू करना काफी सामान्य बात है लेकिन जो नए है उनके लिए कंप्युटर को चालू या बंद करना थोड़ा सआ कठिन होता है लेकिन सभी बातों को ध्यान मे रखकर अगर हम कंप्युटर को चालू या बंद करते है तब हमें कोई परेशानी नहीं होने वाली यह काफी आसान है।

उम्मीद है की यह लेख जिसमे मैंने आप सभी पाठको को कंप्युटर कैसे चालू करे? और कंप्युटर कैसे बंद करे? इसके बारे मे विस्तारपूर्ण जानकारी आप सभी के साथ साझा की है वह आप सभी के लिए काफी उपयोगी हुआ होगा जिसके द्वारा आपके सभी Doubts खत्म हो चुके होंगे फिर भी कोई प्रश्न या सुझाव है आपके मन मे तब उसे Comment पर लिखना न भूले और हो सके तो इस लेख को जरूर से Facebook, Twitter जैसे सोशल प्लेटफॉर्म पर साझा कीजिए।

Leave a Comment