इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले काफी सारे लोगों को कॉइनस्विच कुबेर क्या है? इसके बारे मे कोई जानकारी नहीं है। जो की एक सामान्य सी बात है लेकिन आजकल के युवा पीढ़ी को ऐसे Apps के बारे मे जानना चाहिए क्योंकि इसके जरिए पैसे भी कमाया जा सकता है एवं कई सारे लोग कमा भी रहे है। लेकिन आजकल के युवाओ को इंस्टाग्राम, Snapchat जैसे Apps से फुरसत कहाँ है।
इन दिनों इंटरनेट पर ऐसे कई सारे Applcations है जो की लोगों द्वारा काफी उपयोग किया जाता है एवं इन Applications का उपयोग करके काफी सारे लोग पैसे भी कमा रहे है ऐसे मे हम आज इन्ही लोकप्रिय Application मे से एक जिसका नाम कॉइनस्विच कुबेर है। इसी App के बारे मे काफी गहराई से जानकारी हासिल करेंगे और इस App का उपयोग करे पैसे कैसे कमाया जा सकता है इसके बारे मे भी जानेंगे।
जैसा की कॉइनस्विच कुबेर इसके नाम से ही पता चलता है की यह एक Financial App है क्योंकि इसके नाम मे कुबेर जो की जोड़ा गया है और साथ साथ कॉइन शब्द का उपयोग किया गया है जिसका अर्थ हिन्दी मे सिक्का होता है और आज के समय मे कॉइन शब्द के नाम पर बिटकॉइन सबसे अधिक लोकप्रिय है और बिटकॉइन एक प्रकार का क्रीपटोंकरन्सी है।
वैसे तो हमने अब काफी अधिक कॉइनस्विच कुबेर App के नाम को लेकर विश्लेषण कर लिया है लेकिन अब हम इससे संबंधित समस्त जानकारी जैसे कॉइनस्विच कुबेर क्या होता है, कॉइनस्विच कुबेर से पैसे कैसे कमाए, कॉइनस्विच कुबेर मे अकाउंट कैसे बनाये, कॉइनस्विच कुबेर से क्रीपटों कैसे खरीदे? इत्यादि जानकारीयो को विस्तार से जानने की शुरुआत करते है।
कॉइनस्विच कुबेर क्या है (What is CoinSwitch Kuber in Hindi)
कॉइनस्विच कुबेर App एक भारतीय क्रीपटों App यानि सीधे शब्दों मे कहे तो क्रीपटों एक्सचेंज प्लेटफॉर्म है जिसके माध्यम से हम 80 से अधिक क्रीपटोंकरन्सी जैसे Bitcoin, USD coin, Dogecoin इत्यादि को खरीद और बेच सकते है इस कॉइनस्विच कुबेर App को 2020 मे लॉन्च किया गया था जो की आज के समय मे प्ले स्टोर एवं App स्टोर दोनों ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है और आज के समय मे इसे प्ले स्टोर पर 1 करोड़ से अधिक बार इंस्टॉल किया जा चुका है।
कॉइनस्विच कुबेर को अगर हम आसान भाषा मे समझे तो यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसके जरिए हम आज के समय मे आने वाली अनेक प्रकार के क्रीपटोंकरन्सी मे पैसा निवेश कर सकते है इस App के जरिए हम मात्रा 100 रुपये से किसी भी क्रीपटों मे निवेश कर सकते है बस इसके लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज जैसे पेन कार्ड, आधार कार्ड के साथ एक बैंक अकाउंट होना चाहिए फिर आप इस App के उपयोग से क्रीपटों मे निवेश करना शुरू कर सकते है।
कॉइनस्विच कुबेर App को खासकर उन लोगों के लिए बनाया गया है जो की क्रीपटोंकरन्सी मे अपना पैसा निवेश करते है या फिर निवेश करना चाहते है क्योंकि App इसका यूजर इंटरफेस इतना अधिक Profassional नहीं है जिस वजह से इसमे कोई भी व्यक्ति आसानी से क्रीपटोंकरन्सी मे अपना पैसा निवेश कर सकता है एवं इस App से लेनदेन करते वक्त किसी भी प्रकार का कोई Transaction Fee देने की आवश्यकता नहीं पड़ती है लेकिन इस App गुप्त चार्ज देने पड़ते है।
कॉइनस्विच कुबेर App मे अकाउंट कैसे बनाये?
कॉइनस्विच कुबेर एक Financial App है जिसमे पैसों का लेनदेन होता है इस वजह से इसमे अकाउंट बनाना भी थोड़ा कठिन है लेकिन नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी ही आसानी से आप कॉइनस्विच कुबेर App मे अकाउंट बना सकते है –
Step 1. सबसे पहले कॉइनस्विच कुबेर App को प्ले स्टोर या फिर App स्टोर के माध्यम से यापने फोन मे इंस्टॉल कीजिए, उसके बाद कॉइनस्विच कुबेर App को ओपन कीजिए।
Step 2. कॉइनस्विच कुबेर App को ओपन करने के बाद आपको नीचे की ओर Login With Mobile Number का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए।
Step 3. उसके बाद अपना मोबाइल दर्ज करके उसे Verify कीजिए, जिसके लिए आपके दिए गए मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा जिसे वहाँ पर दर्ज कीजिए और Verify OTP वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए।
Step 4. जिसके बाद आपको एक 4 अंकों का पिन सेट करना होगा इसके लिए सबसे पहले चार अंकों का एक पिन दर्ज कीजिए और फिर उसे दोबारा दर्ज करके Confirm कीजिए।
इतना सब करने के बाद कॉइनस्विच कुबेर App मे आपका अकाउंट सफलतापूर्वक बन जाएगा और ऐप् पूरी तरह ओपन हो जाएगा।
कॉइनस्विच कुबेर मे KYC कैसे करे?
कॉइनस्विच कुबेर App मे अकाउंट बना लेने के बाद आपको इस App मे KYC पूरा करना होगा तब आप इस App का पूरा लाभ उठा पाएंगे और इसके समस्त Features का उपयोग कर पाएंगे। KYC की प्रक्रिया काफी आसान आप निम्नलिखित स्टेप्स को पूरा करके आप KYC कर सकते है :-
Step 1. जब आप कॉइनस्विच कुबेर App को ओपन करेंगे तब आपके सामने Complete KYC का विकल्प आ जाएगा जिस पर की सर्वप्रथम क्लिक कीजिए।
Step 2. जिसके बाद कुछ समय तक इंतजार करे फिर Start Your KYC Now का पेज खुल जाएगा जिसमे ऊपर की ओर Enter Aadhar का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए।
Step 3. फिर एक नया पेज खुल जाएगा जिसमे की सबसे पहले I Provide My Constant… वाले विकल्प पर टिक कीजिए फिर नीचे दिखाई दे रहे Authenticate Aadhar के विकल्प पर क्लिक कीजिए।
Step 4. अब अपना आधार कार्ड नंबर को दर्ज कीजिए फिर नीचे Captcha को दर्ज कीजिए उसके बाद नीचे Next वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए।
Step 5. उसके बाद आपके द्वारा दिए गए आधार कार्ड नंबर से पंजीकृत मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा जिसे दर्ज कीजिए और Continue वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए।
Step 6. फिर आपको Digilocker का एक सुरक्षा पिन सेट करना है और Continue के विकल्प पर क्लिक कर देना है, और फिर Permission को Allow कर देना है।
Step 7. उसके बाद पेन कार्ड को Fetch करने का विकल्प आ जाएगा जिसमे सबसे पहले Please Enter Pan के विकल्प मे पेन कार्ड नंबर दर्ज कीजिए फिर Fetch वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए, उसके बाद Camera का अनुमति दीजिए।
Step 8. अनुमति देने के बाद आपको अपनी एक Front Camera से फोटो क्लिक करना है और Submit कर देना है जिसके बाद आपका दस्तावेज सफलतापूर्वक Verify हो जाएगा।
Step 9. जिसके बाद आपको अपना एक ईमेल आइडी दर्ज करना है और Submit वाले विकल्प पर क्लिक कर देना है जिसके बाद आपके ईमेल आइडी पर एक ईमेल प्राप्त जिसमे की OTP मौजूद होगा उस OTP को दर्ज कीजिए और Submit वाले विकल्प पर क्लिक करे।
जिसके बाद आपका KYC सफलतापूर्वक पूरा हो जाएगा फिर आप अपना बैंक अकाउंट इत्यादि को Add कर सकते है।
कॉइनस्विच कुबेर से Cryptocurrency कैसे खरीदे?
जैसा की हम जानते है की कॉइनस्विच कुबेर एक क्रीपटों App है जिसके जरिए हम तरह तरह के Cryptocurrency को खरीदकर उसमे पैसा लगा सकते है तब अब सवाल यह है की कॉइनस्विच कुबेर से Cryptocurrency कैसे खरीदे? तो आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके कॉइनस्विच कुबेर से Cryptocurrency खरीद सकते है :-
- सर्वप्रथम कॉइनस्विच कुबेर App को अपने फोन मे ओपन कीजिए।
- उसके बाद नीचे की ओर दिखाई दे रहे Market वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए।
- अब आपके सामने 80 से भी अधिक Cryptocurrency आ जाएंगे जिनका वर्तमान मे चल रहे मूल्य भी लिखा रहेगा।
- अब आप जिस भी Cryptocurrency खरीदना चाहते है उस पर क्लिक कीजिए, आप चाहे तो सर्च करके भी Cryptocurrency को ढूंढ सकते है।
- अब आपके सामने उस Cryptocurrency की details आ जाएगी एवं Buy और Sell का भी विकल्प दिखाई देगा।
- उस Cryptocurrency को खरीदने के लिए Buy के विकल्प पर क्लिक कीजिए।
- अब आप वह Amount दर्ज कीजिए जितने का Bitcoin आप खरीदना चाहते है।
- फिर Cryptocurrency को खरीदने के लिए Order type मे Instant सिलेक्ट करके Preview Order के विकल्प पर क्लिक कीजिए।
- उसके बाद Buy पर क्लिक करके ऑर्डर को Confirm कीजिए, अब आपने सफलतापूर्वक Cryptocurrency खरीद लिया है।
कॉइनस्विच कुबेर App मे कोई भी Cryptocurrency को खरीदने से पहले आपको अपने वॉलेट मे बैंक अकाउंट से पैसे Add करने होते है जिसके बाद ही आप कोई Cryptocurrency खरीद सकते है।
कॉइनस्विच कुबेर मे Cryptocurrency कैसे बेचे?
कॉइनस्विच कुबेर App मे हम जितनी आसानी से कोई Cryptocurrency को खरीद सकते है उतनी ही आसानी से हम उसे बेच भी सकते है और लाभ प्राप्त कर सकते है, कॉइनस्विच कुबेर App पर कोई भी Cryptocurrency खरीदने के लिए नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो कीजिए :-
- सबसे पहले कॉइनस्विच कुबेर App को ओपन करके Portfolio के विकल्प पर क्लिक कीजिए।
- उसके बाद आपके द्वारा खरीदे गए Cryptocurrency आ जाएगी जिसकी Current Value भी लिखा रहेगा।
- अब आप जिस Cryptocurrency को बेचना चाहते है उस पर क्लिक कीजिए जिसके बाद उसे जुड़ी जानकारी लिखा आ जाएगा और Sell का भी नीचे एक विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए।
- अब Sell मे 100% सिलेक्ट कीजिए फिर नीचे Preview Order वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए।
निष्कर्ष
कॉइनस्विच कुबेर उन जैसे लोगों के लिए काफी उपयोगी App है जो की Bitcoin, ETH, Dogecoin जैसे Cryptocurrency मे बिना किसी झंझट के बड़ी ही आसानी से निवेश करना चाहते है, अब मैंने आप सभी Readers के साथ कॉइनस्विच कुबेर App से जुड़ी समस्त जानकारी को विस्तार से साझा कर दिया है जिसको की पढ़कर आप सभी ने कॉइनस्विच कुबेर क्या है, इसका उपयोग कैसे करे? एवं इससे जुड़ी समस्त जानकारी को प्राप्त कर लिया होगा।
उम्मीद है की आज का यह मेरे द्वारा लिखित आर्टिकल आप सभी के काम का रहा होगा जिसके जरिए आप सभी ने काफी कुछ सीखा होगा एवं कोई सवाल हमसे छूट गया है तो उसे आप नीचे Comment मे लिखकर हमसे पूछ सकते है एवं अंत मे आप सभी से यही गुजारिश है की इस आर्टिकल को Facebook, Twitter इत्यादि पर भी अवश्य साझा कीजिएगा।