नमस्ते दोस्तों इस आर्टिकल के जरिए हम एटीएम कार्ड का Status कैसे चेक करे? इस बारे मे विस्तार से जानने जा रहे है क्योंकि इन दिनों बैंक मे अकाउंट होना हर एक व्यक्ति की आवश्यकता है और बैंक अकाउंट है तो हमारे पास एटीएम कार्ड भी होना जरूरी है लेकीन कई सारे लोग एटीएम के लिए Apply कर देते है लेकीन उनके पास एटीएम नहीं पहुँच पाता है जिस वजह से वे मेरा एटीएम कहाँ तक पहुँचा है? ऐसे सवाल इधर उधर सर्च करते रहते है।
वर्तमान समय मे ढेरों बैंक मौजूद है और हर एक बैंक अपने खाताधारकों को एटीएम कार्ड की सुविधा प्रदान करती है जिसमे से कुछ बैंक ग्राहक द्वरा एटीएम कार्ड हेतु आवेदन देने के 2 से 3 दिनों मे ग्राहक का एटीएम उसके पते पर भेज देते है और कुछ बैंक ऐसे भी है जो की ग्राहक द्वारा एटीएम कार्ड हेतु आवेदन करने के काफी लंबे समय बाद उसके एटीएम कार्ड को उसके पते पर भेजते है।
आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दे की एटीएम कार्ड के भी अलग अलग Types होते है ऐसे मे कुछ एटीएम कार्ड तो जल्दी बनकर आ जाते है और कुछ को ग्राहक तक पहुँचने मे काफी समय लगता है जिस वजह से एटीएम कार्ड कितने दिनों मे बनकर आ जाता है इसका कोई Fix समय नहीं है।
लेकीन हाँ हम जरूर ही यह पता लगा सकते है की एटीएम कार्ड बैंक की तरफ से भेजा गया है या नहीं, एटीएम कहाँ तक पहुँचा है इत्यादि अर्थात एटीएम कार्ड का Status चेक कर सकते है तो चलिए आपको इसके बारे मे विस्तार से बताता हूँ।
क्या हम मोबाइल से एटीएम कार्ड का Status चेक कर सकते है?
आप सभी को बता दे की आज के समय मे हम मोबाइल का ही उपयोग करके हम ATM कार्ड बना है या नहीं और बन गया तो एटीएम कार्ड कहाँ पहुँचा है यह पता लगा सकते है मतलब एटीएम कार्ड का Status चेक कर सकते है क्योंकि वर्तमान समय मे बैंक अपनी बैंकिंग सुविधा मोबाइल पर भी अपने ग्राहकों को प्रदान कर रही है इसी वजह से कई तरीकों की मदद से हम एटीएम कार्ड का Status चेक कर सकते है।
एटीएम कार्ड का Status कैसे चेक करे?
एटीएम कार्ड का Status हम अलग अलग तरीकों से पता लगा सकते है सबसे पहले हमें यह पता लगाना है की हमारा एटीएम कार्ड बना है या नहीं और अगर बन गया है और उसे बैंक की तरफ से हमारे पते पर भेज दिया गया है तो अभी कहाँ पहुँचा है। ध्यान देने वाली बात यह है की एटीएम कार्ड बनवाने के लिए हमें सबसे पहले फॉर्म भरना होता है जिसके बाद ही बैंक आपके लिए एटीएम कार्ड बनाती है।
ऐसे मे अगर आप एटीएम कार्ड का Status चेक करना चाहते है तो जरूर से ही आपने बैंक को एटीएम हेतु आवेदन कीया होगा, अगर आपका एटीएम कार्ड बन गया है और उसे आपके पते पर डिलीवर होने के लिए बैंक द्वारा भेज दिया गया है तब वह अभी कहाँ पर पहुँचा है इसे Track कर सकते है क्योंकि बैंक स्पीड पोस्ट के द्वारा ही एटीएम को कार्ड खाताधारक के पते तक डिलीवर करते है ऐसे मे ATM कार्ड कहाँ पहुँचा है इसका स्टेटस देखने के लिए नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो कीजिए –
Step 1. सर्वप्रथम जब बैंक आपके एटीएम कार्ड को आपके पते पर स्पीड पोस्ट करता है तब आपको एक एसएमएस प्राप्त होगा जिसमे की आपके स्पीड पोस्ट से संबंधित जानकारी मौजूद होगी, जिसमे Tracking Number भी मौजूद होगा उसे Copy कर लीजिए।
Step 2. अब आप चले जाइए अपने फोन के किसी भी एक ब्राउजर मे और वहाँ पर जाकर भारतीय डाक विभाग की मुख्य वेबसाइट www.indiapost.gov.in पर चले जाइए और वहाँ पर अब आपको कई सारे विकल्प मिलेंगे।
Step 3. जिसमे से Track N Trace का एक Section मिलेगा जहां पर Enter a Consignment Number का विकल्प मिलेगा जिसमे आप बैंक द्वारा एसएमएस मे प्राप्त हुआ Tracking Number को दर्ज कीजिए।
Step 4. जिसके बाद नीचे Captcha को ध्यानपूर्वक भरकर Track Now वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिए उसके बाद कुछ समय लोड लेगा और फिर आपका एटीएम कार्ड कहाँ पहुँचा है और कब किस समय कहाँ पहुँचने वाला है इससे संबंधित समस्त जानकारी दिखाई देने लगेगी।
कुछ इस तरह आप बड़ी ही आसानी से एटीएम कार्ड कहाँ पहुँचा है इसका Status देख सकते है।
एटीएम कार्ड बना है की नहीं Status कैसे चेक करे?
कई बार क्या होता है की हमारा एटीएम कार्ड बैंक द्वारा बनाया ही नहीं गया होता है भले ही उनके पास खाताधारक का आवेदन पहुँच चुका होता है क्योंकि इसमे समय लगता है और बैंक के पास रोजाना ढेरों एटीएम कार्ड के आवेदन आते है इस वजह से हमें इंतजार करना पड़ता है।
ऐसे मे अगर आपने एटीएम कार्ड हेतु बैंक को आवेदन सफलतापूर्वक कर दिया है और आपको एटीएम कार्ड से संबंधित कोई एसएमएस भी प्राप्त नहीं हुआ है तब ऐसी स्तिथि मे आप नीचे दीे गए तरीकों को अपनाकर एटीएम कार्ड बन गया है या नहीं इसका स्टेटस चेक कर सकते है।
बैंक के कस्टमर केयर के द्वारा एटीएम कार्ड बन गया है या नहीं यह पता लगाइए.
हर एक बैंक अपने ग्राहकों के लिए विशेष रूप से कस्टमर केयर नंबर प्रदान करती है जिस पर की कॉल करके हम अपने बैंकिंग संबंधित समस्याओ को ग्राहक सेवा अधिकारी को बता सकते है जिसके बाद वे हमें उस विषय मे जानकारी प्रदान करते है एवं हमारी समस्या का भी समाधान कर देते है।
ऐसे मे आपके एटीएम कार्ड का निवेदन बैंक द्वारा स्वीकार कीया गया है या नहीं और बैंक के द्वारा आपका एटीएम कार्ड बनाया जा रहा है या नहीं यह पता करने के लिए आप अपने बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर सकते है और कॉल करने के बाद आप ग्राहक सेवा अधिकारी से बात करने का विकल्प चुनकर आप अपने एटीएम कार्ड के Status से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है।
बैंक की शाखा जाकर मेरा एटीएम कहाँ तक पहुँचा है इसका पता लगाए?
अगर आपने काफी समय से बैंक मे एटीएम कार्ड बनवाने हेतु आवेदन दिया हुआ है और लंबे समय से एटीएम कार्ड आप तक नहीं पहुँचा है तब ऐसी स्तिथि मे आप अपने बैंक की किसी नजदीकी शाखा मे जाइए और वहाँ पर बैंक मैनेजर या किसी अधिकारी को अपनी समस्या बताइए की आपने काफी लंबे समय से एटीएम कार्ड के लिए आवेदन दिया हुआ है लेकीन अभी तक एटीएम कार्ड बनकर आप तक नहीं है आया है।
जिसके बाद वे अधिकारी आपके खाते को Manually चेक करेंगे और यह पता लगा पाएंगे की किस कारण से आपका एटीएम कार्ड आप तक नहीं पहुँचा है और अगर आपका एटीएम कार्ड Pending मे है तब वह कब तक आप तक पहुँच जाएगा इसके बारे मे भी बता देंगे और कोई समस्या हो गई है तब वे उस समस्या के बारे मे और उसका समाधान भी बता देंगे।
निष्कर्ष
काफी सारे लोग एटीएम कार्ड हेतु काफी लंबे समय पहले से ही आवेदन दे चुके होते है लेकीन उनका एटीएम कार्ड बनकर उन तक डिलीवर नहीं हुआ होता है ऐसे मे उनका सवाल यहीं होता है की मेरा एटीएम कहाँ तक पहुँचा है, जिसके बारे मे वे इधर उधर जानकारी प्राप्त करने की कोशिश करते है ऐसे मे आज का यह एटीएम कार्ड का Status कैसे चेक करे? के विषय मे लिखा गया लेख उन सभी के काफी काम आएगा।
उम्मीद है की आज के इस आर्टिकल से आप सभी पाठकों ने काफी कुछ नया सीखा होगा और अपने समस्त सवालों के जवाब भी एक एक कर के पा लिए होंगे फिर भी आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव रह गया है तो उसे आप बिना किसी हिचकिचाहट के नीचे Comment मे लिख सकते है।